MobileMobile Phones

Motorola Edge Price in India, Full Specifications & Features

Motorola Edge Price in India

नमस्कार दोस्तों तो आज हम बात करेंगे Motorola Edge Phone के बारे में। वैसे मैं आपको बता दूं यह एक 5G फोन है। तो चलिए बात करते हैं। इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और मेरी क्या राय है इस फोन के बारे में( Motorola Edge Price in India)।

Full review of Motorola edge

DISPLAY

तो सबसे पहले इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करेंगे। इस फोन में आपको 6.7 Inches FHD+ OLED 90Hz Endless Display देखने को मिलेगा, और साथ ही इसमें आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट भी मिलेगा जो इस फोन को खास बनाती है। 90Hz का डिस्प्ले होने के कारण आपको काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आपको Corning Gorilla Glass 5 मिलेगा जो इसके डिस्प्ले को और मजबूती प्रदान करेगा।

PROCESSOR

तो अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। तो यहां पर आपको SNAPDRAGON 765 OCTA CORE प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो कि 7NM पर बना प्रोसेसर है । इसके मदद से आपको एक काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा और साथ ही रोजाना के इस्तेमाल में कोई तकलीफ नहीं होएगी।

STORAGE

तो चलिए अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें आपको 4GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE या 6GB RAM+256GB INTERNAL STORAGE मिलता है और साथ ही अगर इसके रैम की बात करें तो इसमें आपको LPDDR4X RAM तथा UFS2.1 INTERNAL STORAGE सपोर्ट मिलेगा ।

CAMERA

अब हम बात करेंगे इसके कैमरे के बारे में। अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसमें आपको पीछे ट्रिपल कैमरा सपोर्ट देखने को मिलेगा मतलब इसमें आपको 3 कैमरे मिलेंगे। प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 64MP Wide Angle Lens, अगर सेकेंडरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 16MP Ultra WIDE ANGELE LENS मिलेगा जिसमें आपको 2X Optical Zoom का सपोर्ट मिलेगा, अगर इसके तीसरे कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 8MP Telephoto Lens Depth Sensing Lens मिलेगा। वहीं अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 25MP Wide Angle Lens मिलेगा जिससे आपको एक अच्छी सेल्फी कैमरा का एक्सपीरियंस मिलेगा। तो हम देख सकते हैं कि इस फोन मैं एक काफी अच्छा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा।

BATTERY

अगर बात करें इसकी बैटरी के बारे में तो इसमें आपको 4,500mAh का बैटरी और साथ ही 18watt Turbo Charger का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा जिससे आप अपने फोन को बहुत ही कम समय में पूरा चार्ज कर पाएंगे। वैसे बैटरी की बात करें तो 4500 mAh की बैटरी से आपको काफी अच्छा टॉकटाइम देखने को मिलेगा पर कंपनी को ज्यादा Watt का चार्जर देना चाहिए था क्योंकि मार्केट में अभी 30-33Watt के चार्जर फोंस के साथ दिए जाते हैं।

EXTRA FEATURES

अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको TYPE C 1.0 Reverse CHARGING PORT, 3.5mm AUDIO JACK मिलेगा। साथ ही इसमें आपको Android 10 देखने को मिलेगा।

Motorola edge Price in India

अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसका बेस वैरीअंट ₹50000 से ₹55000 के बीच में होगा। मेरी राय के हिसाब से यह कीमत बहुत ही ज्यादा महसूस हो रहा है क्योंकि भारतीय मार्केट में से कम कीमत में इसके जैसी फीचर्स वाली फोन आपको बहुत ही आसानी से मिल जाती है।

बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं आपको मेरी राय पसंद आई होगी।
धन्यवाद।

Motorola edge Specifications

 

Motorola edge Price In India ₹50000 से ₹55000
LAUNCH DATE Announced: June 19, 2020
Dimensions:  161.6 x 71.1 x 9.3 mm (6.36 x 2.80 x 0.37 in)
Weight: 188 g (6.63 oz)
Build: Glass front (Gorilla Glass 5), aluminum frame, plastic back
SIM: Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) Splash resistant
Display Type: OLED capacitive touchscreen, 16M colors
Size: 6.7 inches, 110.2 cm2 (~95.9% screen-to-body ratio)
Resolution: 1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~385 ppi density)
Protection: Corning Gorilla Glass 5 90Hz refresh rate
OS: Android 10ChipsetQualcomm SDM765 Snapdragon 765G (7 nm)
Processor (CPU/GPU) CPU: Octa-core (1×2.4 GHz Kryo 475 Prime & 1×2.2 GHz Kryo 475 Gold & 6×1.8 GHz Kryo 475 Silver)

GPU: Adreno 620

SOUND Loudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm jack: Yes
CAMERA MAIN CAMERA

Quad: 64 MP, f/1.8, (wide), 1/1.72″, 0.8µm, PDAF
8 MP, f/2.4, 52mm (telephoto), 1.12µm, 2x optical zoom, PDAF
16 MP, f/2.2, 13mm (ultrawide), 1.0µm
TOF 3D, (depth)
Features: LED flash, panorama, HDR
Video: 2160p@30fps, 1080p@30/60fps

SELFIE CAMERA

Single: 25 MP, f/2.0, (wide), 0.9µm
Features: HDR
Video: 1080p@30fps

BATTERY Non-removable Li-Po 4500 mAh battery
Charging: Fast charging 18W
MEMORY Card slot: microSDXC (uses shared SIM slot)
Internal: 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM UFS 2.1
FEATURES Sensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity
Messaging: SMS(threaded view), MMS, Email, Push Email, IM
Browser: HTML5
COMMUNICATIONS WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
Bluetooth: 5.1, A2DP, LE
GPS: Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, LTEPP, SUPL
NFC: Yes
Radio: No
USB: 2.0, Type-C 1.0 reversible connector
NETWORK Technology: GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
2G bands: GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2 CDMA 800 / 1900
3G bands: HSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100 CDMA2000 1xEV-DO
4G bands: 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 12, 13, 17, 20, 25, 2628, 32, 38, 39, 40, 41, 66, 71
5G bands: 1, 2, 3, 5, 7, 25, 28, 38, 41, 66, 71, 78 Sub6
Speed: HSPA 42.2/5.76 Mbps, LTE-A (5CA) Cat16 1000/150 Mbps, 5G

 

Tirthdeo Sikdar ( Editor )

Hey! I'm Tirthdeo Sikdar Blogger | Tech Writer | Editor | SEO Expert at TechFdz.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button