नमस्कार दोस्तों तो आज हम बात करेंगे Vivo V19 फोन के बारे में। जैसा कि हमें पता है यह फोन पहले ही लांच होने वाला था पर इस कोरोनावायरस के चक्कर में इसके लॉन्च में देर हो रही थी। इसीलिए विवो इस बार इस फोन को ग्लोबली लांच करेगा। ( Vivo V19 Expected to be launched on 6th May 2020 ) तो चलिए बात करते हैं Vivo v19 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और मेरी क्या राय है इस फोन के बारे में ( Vivo V19 Specification,Camera, Review and Price in India )।
Contents
Full review of Vivo V19
DISPLAY
तो सबसे पहले इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करेंगे। इस फोन में आपको 6.4 Inches FHD+ SAMOLED देखने को मिलेगा और यही इस फोन को खास बनाती है साथ ही आप इसके सामने देखे तो आपको दो पंच होल के डिजाइन में सामने दो कैमरा मिलता है जो इस फोन को प्रीमियम लुक देने में सक्षम होता है।
PROCESSOR
तो अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। तो यहां पर आपको SNAPDRAGON 712 OCTA CORE प्रोसेसर देखने को मिलेगा, साथ ही इसमें आपको LIQUID COOLING टेक्नोलॉजी मिलेगी। जैसा कि हमें पता है SNAPDRAGON 712 आमतौर पर ₹10000 से ₹12000 के बीच के फोंस में मिलती है तो यह चौंकाने वाली बात है कि वीवो इसमें आपको LIQUID COOLING टेक्नोलॉजी प्रदान कर रहा है। वैसे आपको बता दें कि LIQUID COOLING टेक्नोलॉजी फोन को हिट होने से बचाता है जिस के सहयोग से आपको इस फोन में अच्छा अनुभव मिलेगा।
STORAGE
तो चलिए अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें आपको 8GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE या 8GB RAM+256GB INTERNAL STORAGE मिलता है और साथ ही अगर इसके रैम की बात करें तो इसमें आपको LPDDR4X RAM तथा UFS2.1 INTERNAL STORAGE सपोर्ट मिलेगा ।
CAMERA
अब हम बात करेंगे इसके कैमरे के बारे में। अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसमें आपको पीछे क्वॉड कैमरा सपोर्ट देखने को मिलेगा मतलब इसमें आपको चार कैमरे मिलेंगे। प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 48MP, अगर सेकेंडरी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 8MP WIDE ANGELE LENS मिलेगा, अगर इसके तीसरे कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 2MP DEPTH SENSING LENS मिलेगा और चौथे कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 2MP MACRO LENS मिलेगा। वहीं अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको दो कैमरे मिलेंगे जिसमें पहला 32MP MAIN LENS और दूसरा 8MP WIDE ANGLE LENS मिलेगा जिससे आपको एक अच्छी सेल्फी कैमरा का एक्सपीरियंस मिलेगा।
BATTERY
अगर बात करें इसकी बैटरी के बारे में तो इसमें आपको 4,500mAh का बैटरी और साथ ही 33watt FLASH CHARGING का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा जिससे आप अपने फोन को बहुत ही कम समय में पूरा चार्ज कर पाएंगे।
EXTRA FEATURES
अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको TYPE C CHARGING PORT, 3.5mm AUDIO JACK और साथ ही इसमें FUNTOUCH OS ANDROID 10 के साथ।
Price of Vivo v19 in India
अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसका बेस वैरीअंट ₹25000 से ₹30000 के बीच में होगा। मेरी राय के हिसाब से यह कीमत बहुत ही ज्यादा महसूस हो रहा है क्योंकि भारतीय मार्केट में से कम कीमत में इसके जैसी फीचर्स वाली फोन आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगी।
बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं आपको मेरी राय पसंद आई होगी।
धन्यवाद।
SPECIFICATIONS of Vivo V19
DISPLAY | Type: Super AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors Size: 6.44 inches, 100.1 cm2 (~83.7% screen-to-body ratio) Resolution: 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~409 ppi density) |
BODY | Dimensions: 159.6 x 75 x 8.5 mm (6.28 x 2.95 x 0.33 in) Weight: 186.5 g (6.60 oz) Build: Glass front, plastic back, plastic frame |
CAMERA | MAIN CAMERA
Quad: 48 MP, f/1.8, (wide), 1/2.0″, 0.8µm, PDAF SELFIE CAMERA Dual: 32 MP, f/2.1, 23mm (wide), 1/2.8″, 0.8µm |
BATTERY | Non-removable Li-Po 4500 mAh battery Charging: Fast charging 33W, 54% in 30 min Vivo Flash Charge 2.0 |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
WLAN: | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot Bluetooth: 5.0, A2DP, LE GPS: Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS Radio: No USB: 2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go |
Sensors: | Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass Messaging: SMS(threaded view), MMS, Email, Push Email, IM Browser: HTML5 |
OS | Android 10; Funtouch 10.0 Chipset: Qualcomm SDM712 Snapdragon 712 (10 nm) CPU: Octa-core (2×2.3 GHz Kryo 360 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 360 Silver) GPU: Adreno 616 |
MEMORY | Card slot: microSDXC (dedicated slot) Internal: 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM UFS 2.1 |