How to Apply for CAA in Hindi | What is CAA in Hindi?
यदि आप भी CAA ( Citizenship Amendment Act ) के लिए Apply करना चाहते है. तो उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है. जो कुछ इस प्रकार है.
Contents
Introduction:-
How to Apply for CAA in Hindi:- जबसे देश मे CAA कानून को लागू किया गया है, तभी से इंटरनेट पर CAA के बारे मे खोजबीन जारी है. कुछ लोगों को तो अभी भी CAA कानून के बारे मे सही तरह से जानकारी नहीं मिली है. यदि आज आप हमारे इस आर्टिकल पर आए है. तो CAA कानून से जुड़े हर एक सवाल के बारे मे आपको पता चल जाएगा. CAA के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए लेख को अंत तक तथा ध्यान से जरूर पढे. लेख मे हमने आपको CAA कानून क्या है?, CAA के लिए अप्लाइ कैसे करे और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे मे बताया है. तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है.
What is CAA in Hindi? ( CAA कानून क्या है? Hindi )
जैसा की आप सभी जानते है की भारत देश के कुछ पड़ोसी देश जैसे की- पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान आदि जैसे देशों मे , हिन्दू, सिख, मुस्लिम, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोग शामिल है. ऐसे मे किसी करना यदि वह भारत देश मे आते है तो उनको एक शक की निगाहों से देखा जाता है. अब जो भारत मे घुसपैठ करने के मकसद से आया है वह तो किसी भी तरह छुप छुपाकर रह सकता है. लेकिन जो सही मे भारत देश मे किसी प्रताड़ना का शिकार होकर आए है.
उन लोगों के लिए ही CAA कानून को भारत देश मे लागू किया है. केंद्र सरकार ने 11 मार्च को CAA यानि Citizenship Amendment Act को पूरे देश मे लागू कर दिया है. जिससे अब बाहरी देश से आए लोगों को भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए कोई संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. सरकार ने उनके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल indiancitizenshiponline.nic.in बनाया है. जहां पर वह भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते है.
यह भी पढे:–
How to Apply For Voter ID Card | Voter ID Card Online New Process 2024 ?
CAA के लिए अप्लाइ करने के लिए जरूरी दस्तावेज ?
अब ऐसे मे यदि आप भी CAA ( Citizenship Amendment Act ) के लिए Apply करना चाहते है. तो उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है. जो कुछ इस प्रकार है.
नए नियमों के अनुसार भारत देश की नागरिकता पाने के लिए आपके पास 2 तरह के डॉक्युमेंट्स होने जरूरी है.
1- इसके लिए आवेदक को चरित्र के लिए एफिडेविट देना होगा.
2- आवेदक को संविधान की 8वीं अनुसूची में दी गई भाषाओं में से किसी एक का ज्ञान होना जरूरी है.
यदि आपके पास यह दोनों चीज़े है तो आप इसके लिए ऑनलाइन भी अप्लाइ कर सकते है अपने आस-पास बने जन देव केंद्र मे जाकर या फिर किसी कैफै वाले से भी आप यह काम करवा सकते है. आइए अब आपको इसके Online Apply for CAA के प्रोसेस के बारे मे बताते है.
ऐसे करे CAA के लिए अप्लाइ ( How to Apply for CAA in Hindi )
1- CAA मे अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी आधिकारिक वेबसाईट indiancitizenshiponline.nic.in पर जाना होगा.
2- अब यहाँ थोड़ा नीचे आने पर आपको Click to submit application for Indian citizenship Under CAA, 2019 का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
3- अब यहाँ आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको आपका email या मोबाईल नंबर डालना होगा. उसके बाद दिए गए captcha code को डाले और आगे बढ़े.
4- अब आपके नंबर या ईमेल पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसने आपको यहाँ डालकर आगे बढ़ जाना है.
5- अब आपकी स्क्रीन पर एक Form Opan होगा जिसमे आपसे कुछ सामान्य जानकारी मांगी जाती है. सही से देख कर सभी जानकारी अच्छे से भरें.
6- फॉर्म मे आपसे कुछ जरूरी सवालों के जवाब पूछे जाते है. उनका सही तरह से जवाब दें.
7- इसके बाद आपसे इस फॉर्म को सबमिट करने के लिए आपको 50 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
इसके बाद आपको भारतीय नागरिकता मिल जाएगी. तो कुछ इसी तरह से आप CAA के लिए अप्लाइ कर सकते है.
CAA के लिए कौन अप्लाइ कर सकता है?
इसके लिए किसी भी देश से आए लोग, चाहे वह किसी भी धर्म के हों, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाइ कर सकते हैं. इसके लिए भारत सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल indiancitizenshiponline.nic.in भी बनाया है और जल्द ही इसके लिए फोन App भी लॉन्च किया जाएगा.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको CAA से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की है. जैसे की CAA कानून क्या है, CAA के लिए अप्लाइ करने के लिए जरूरी दस्तावेज, CAA के लिए कौन-कौन अप्लाइ कर सकता है और CAA के लिए कैसे अप्लाइ कर सकते है. ऐसी तमाम जानकारी आपको दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह के लेख को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
FAQ:-
Ans:- केंद्र सरकार ने 11 मार्च को CAA यानि Citizenship Amendment Act को पूरे देश मे लागू कर दिया है. जिससे अब बाहरी देश से आए लोगों को भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए कोई संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. सरकार ने उनके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल indiancitizenshiponline.nic.in बनाया है. जहां पर वह भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते है
Ans:- 1- इसके लिए आवेदक को चरित्र के लिए एफिडेविट देना होगा.
2- आवेदक को संविधान की 8वीं अनुसूची में दी गई भाषाओं में से किसी एक का ज्ञान होना जरूरी है.
Ans:- इसके लिए किसी भी देश से आए लोग, चाहे वह किसी भी धर्म के हों, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाइ कर सकते हैं. इसके लिए भारत सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल indiancitizenshiponline.nic.in भी बनाया है और जल्द ही इसके लिए फोन App भी लॉन्च किया जाएगा
2 Comments