Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download – लगातार पीएम मोदी जी के द्वारा प्रतेक वर्ष Pariksha Pe Charcha का कार्यक्रम का आयोजित किया जाता है. पिछले छः सालों में छः बार ठीक बोर्ड Exam से पहले “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम को सफलता पूर्वक मनाने के बाद ठीक उसी तरह इस नये वर्ष 2024 में भी 10वी एवम् 12वी की बोर्ड परीक्षा से पूर्व शिक्षा मंत्रालय के द्वारा Pariksha Pe Charcha 2024 के 7वें संस्करण के लिए Registration प्रक्रिया December 11, 2023 से ही शुरू हो गई है जिसका अंतिम तिथि January 12, 2024 है.
Contents
PPC Kya Hai (Pariksha Pe Charcha क्या है)
PPC का Full Form Pariksha Pe Charcha (परीक्षा पे चर्चा) होता है. यह पिछले छः सालो से लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा परीक्षा देने वाले छात्र – छात्राओं, टीचर्स एवम माता पिता के साथ खुद PM मोदी बात चर्चा करते है, और परीक्षा में हो रहे उत्पन तनाव को कम करने की कोशिश करते है.
क्या होता है परीक्षा पे चर्चा में
Pariksha Pe Charcha में ख़ुद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आपके पूछे गये सभी सवालो के जवाब देगें. प्रतेक छात्र अपना सवाल 500 शब्दों में लिख कर पूछ सकते है.
यह पोस्ट भी पढ़े: Bijli Bill Kaise Check Kare | How to Search Electricity Bill by Name | Bijli Ka Bill Check Karna Hai ?
परीक्षा पे चर्चा में कौन कौन भाग ले सकते है
तो अब आप जानना चाहते होंगे कि परीक्षा पे चर्चा में कौन कौन भाग ले सकते है. इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं, लेकिन आपको सबसे पहले इसके लिए PPC में Registration करना होगा फिर आपका नाम सेलेक्ट होगा और उसके बाद आप PM Modi के साथ अपना सवाल पूछने के लिए Pariksha Pe Charcha में सामिल हो सकते है.
Event Name | Pariksha Pe Charcha 2024 |
Registration Start Date | December 11, 2023 |
Registration Deadline | January 12, 2024 |
PCC 2024 Link | Click Here |
Official Website | innovateindia.mygov.in |
Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download
परीक्षा पे चर्चा 2024 प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गये सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और फ़ॉलो करे फिर आप अपना PPC 2024 Certificate Download कर पायेंगे.
स्टेप 1. गूगल में Pariksha Pe Charcha 2024 सर्च करें
PPC 2024 Certificate Download करने के लिए सबसे पहले गूगल ऐप खोलें.
और Pariksha Pe Charcha 2024 लिख कर सर्च करें.
स्टेप 2. MyGov वेबसाइट को खोलें.
सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके mygov.in/ppc-2024/ वेबसाइट को खोलें.
और फिर सबसे पहले बैनर जिस्म PM मोदी जी कुछ बच्चों से बात कर रहे है उसी पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही आप innovateindia.mygov.in/ppc-2024/ इस वेबसाइट पर पहुँच जाएँगे.
स्टेप 3. Login with OTP पर क्लिक करें.
Innovate India की वेबसाइट पर आने के बाद आप Login with OTP टैप करें.
अब यहाँ पर आप अपना नाम और Mobile Number या Email ID दर्ज करें.
फिर आपके मोबाइल नंबर पर आये हुवे OTP को दर्ज करें.
इसके बाद Login with OTP पर क्लिक करें.
स्टेप 4. Submit बटन पर टैप करें.
login करने के बाद जब आप थोड़ा नीचे आयेंगे तो participate as के सेक्शन में आपको Submit का एक ऑप्शन दिखेगा.
तो अब आप Student (Self Participation) के नीचे submit बटन पर टैप करें.
स्टेप 5. Download Certificate पर क्लिक करें.
यहाँ अब आपको कहेगा कि You Have successfully submitted for PPC 2024 और जस्ट बग़ल में आपको ब्लू कॉलर का Download Certificate का एक बटन मिलेगा. तो इसी बटन पर क्लिक करके आप अपना Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download कर सकते है.
निष्कर्ष: Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download
आशा करते है कि आप सभी सिख चुके होंगे कि परीक्षा पे चर्चा 2024 प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करें. एवम् Pariksha Pe Charcha क्या है, साथ ही आप यह भी जान चुके होंगे कि परीक्षा पे चर्चा में कौन कौन भाग ले सकते है. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो ज़रूर से अपने उन दोस्तों को शेयर करें जिन्हें PPC 2024 Certificate Download करना है.