WhatsApp 5 New Settings | WhatsApp Most Important Settings
Aaj main aap sabhi ko WhatsApp ki most important settings is post me bataunga inme se kuchh whatsapp settings new hai and kuchh aapko old whatsapp settings hai but jo bhi hai aap sabhi ke liye bahot important hai to in sabhi ko aap abhi on kar le apne whatsapp me.
Aaj Main WhatsApp Settings Btaunga Is Post me ek nhi aapko top 5 WhatsApp Settings bataunga in Hindi.
Contents
1. WhatsApp Security Settings
WhatsApp में WhatsApp Security Settings क्या है और इससे क्या होता है।
दोस्तों अगर आप इस सेटिंग को अपने व्हाट्सएप के अंदर ऑन कर देते हैं तो अगर कोई भी आपके कांटेक्ट में से अपना व्हाट्सएप को Uninstall करके Install करता है या फिर अपना नंबर चेंज करता है तो आपको व्हाट्सएप चैट के अंदर एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा की हां इस बंदे ने अपना व्हाट्सएप Uninstall करके install किया है या अपना Number चेंज किया है ।
WhatsApp Security Settings कैसे On करें
1. सबसे पहले whatsapp open किगिये
2. तीन ड़ॉट बिन्दू पर click किजिए
3. settings पर click किजिए
4. account वाले option को select कीजिए
5. security वाले option मे आप आ गये अब आप इस settings को on कर दिजीये
WhatsApp 》Tree Dot 》 Settings 》 Account 》 Security 》 Turn On .
इसे भी पढ़े
MIUI 11 System Launcher Latest Stable Update with App Drawer
Mobile Ko Computer Banao | घर में Computer नहीं है तो कोई बात नहीं Mobile को बनाओ Computer
2. WhatsApp Media Visibility Settings
WhatsApp Photo Video Gallery से कैसे Hide करें: अगर आप चाहते हैं कि आपके किसी पर्सनल चैट के आए हुए वीडियो और फोटोस आपकी गैलरी में show ना हो तो आप इस सेटिंग को अपने सभी important chat मे जाकर टर्न ऑन और ऑफ कर सकते हैं
WhatsApp Media Images & Videos Ko Gallery Se Hide Kaise Kare
- सबसे पहले किसी भी chat मे जाये
2. उस चैट के About मे जाये
3. आपको निचे के option दिखेगा media visibility का
4. इस पर click करके आप “No” select करेंगे तो अब से आपके WhatsApp के फोटो विदेओ अब गैलरी मे नही देखेंगे।
WhatsApp 》Click on Chat DP 》i Button 》media visibility 》NO 》Done.
3. WhatsApp Group Settings
अगर आप चाहते हैं कि कोई भी अननोन पर्सन आपको किसी भी अननोन ग्रुप में ऐड ना करें तो आप ग्रुप सेटिंग से यह चीज कर सकते
1. सबसे पहले whatsapp open किगिये
2. तीन ड़ॉट बिन्दू पर click किजिए
3. settings पर click किजिए
4. account वाले option को select कीजिए
5. Privacy option को select कीजिए
6. निचे जायेंगे तो आपको Group का एक option दिखेगा इसपर click किगिये
Group वाले option मे आप आ गये
यहा पर आप My Contact को select करके save कर दिगिये और अब से आपको कोई भी unknown person groups मे add नही कर सकता है।
WhatsApp 》Tree Dot 》 Settings 》 Account 》 Privacy 》Group 》My Contact.
इसे भी पढ़े
Block Number Ko Unblock Kaise Kare, Block Number Par Call Kaise Kare – TechFdz Hindi
WhatsApp Online Notification – WhatsApp Online Tracker? OnFine – Online Last Seen
4. Hide WhatsApp Message in Notifications
आप चाहते हैं कि whatsapp में आने वाले सभी मैसेज इसका जो Content है उसे आप नोटिफिकेशन में preview नहीं कराना चाहते हैं आपके आने वाले सभी मैसेज आप चाहते हैं हाइट करना नोटिफिकेशन पेनल में, तो show content in notification सेटिंग से आराम से कर सकते है ,
1. सबसे पहले whatsapp open किगिये
2. तीन ड़ॉट बिन्दू पर click किजिए
3. settings पर click किजिए
4. account वाले option को select कीजिए
5. Privacy option को select कीजिए
6. निचे जायेंगे तो आपको एक Fingerprint lock वाला option दिखेगा इसपर click किगिये
यहा पर आपको एक show content in notification एक settings है इसे आप Off कर दिगिये
और अब से आपका कोई भी message notification मे show नही करेगा । सिर्फ Message का नम्बर count करेगा की इतने मैसेज आ गये है।
WhatsApp 》Tree Dot 》 Settings 》 Account 》 Privacy 》Fingerprint lock 》show content in notification 》Turn Off.
5. How to Set/ Enable WhatsApp for Auto Update in Play Store
1. सबसे पहले Play store मे जाये
2. whatsapp को खोजे
3. फिर आपको तीन dot का उपर मे एक option दिखेगा
4. इस पर click किगिये अब आपको enable auto update वाला option को tick कर दिगिये
5. अब आपको ok करने का एक option आयेगा ok कर दिगिये और अब से आपका whatsapp हमेशा new update अपने आप करता रहेगा।
Play Store 》Search WhatsApp 》Tree Dot 》Enable Auto Update 》Ok.
अगर आपको यह Article पसंद आया तो निचे हमे Comment करके जरूर बताये और और आप हमे Follow कर सकते है Facebook, Twitter, Instagram पर।