WhatsApp Companion Mode क्या है, Linked Device Beta कैसे Use करे
WhatsApp Companion Mode क्या है - व्हाट्सएप्प कंपैनियन मोड WhatsApp Web का एक Updated वर्शन है. इसमें आपको अलग से कोई web WhatsApp वाली app डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा. official WhatsApp में ही आप एक साथ 4 WhatsApp एक नंबर से ही चला सकते है.
Whatsapp Companion Mode Kya Hai: व्हाट्सएप्प कंपैनियन मोड एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने खुद के ही व्हात्सप्प को एक साथ दो फ़ोन में चला सकते हो, एवं अत्यधिक 4 फोन में चला सकते हैं. और अपना नाम, व्हात्सप्प सेटिंग आदि change कर सकते हो. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय में व्हात्सप्प ही एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जोकि सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला अप्प है. ये app जितना दिखने में आसान है उतना ही use करने में भी आसान है. जिसके चलते आज के समय सबसे ज्यादा इसी व्हात्सप्प के यूजर है.
जिस कारन आज के समय व्हाट्सएप्प अपने यूजर को पहले से और ज्यादा best experience देने के लिए दिन प्रतिदिन नए नए अपडेट लाता जा रहा है. उन्ही में से एक व्हाट्सएप्प कंपैनियन मोड feature है, जिसका उपयोग कर आप अपने व्हात्सप्प को एक साथ दो फ़ोन में चला सकते है. ऐसे में यदि आपको नही पता है की how to use whatsapp Linked device beta और companion mode release date क्या है, तो ऐसे में आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की व्हाट्सएप्प कंपैनियन मोड क्या है ?.
Contents
WhatsApp Companion Mode Kya Hai ?
व्हाट्सएप्प कंपैनियन मोड एक ऐसा फीचर है जोकि अभी हाल ही में बीटा version में देखने को मिला है. जिसका उपयोग कर आप एक साथ दो मोबाइल में एक ही व्हात्सप्प को चला सकता है. और दोनों से ही आप किसी भी व्हात्सप्प के अंदर कोई भी सेटिंग्स changes कर सकते हो, लेकिन फिर भी हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिस फ़ोन में WhatsApp Link करेंगे. उसमे आपको full access नही मिलेगा.
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो व्हाट्सएप्प कंपैनियन मोड एक WhatsApp Web का ही upgraded version है, जिसकी मदद से आप आसानी से व्हात्सप्प की call history व् chats आदि को देख सकते है और उसका रिप्लाई कर सकते है. सीधा तरह कहे तो web.whatsapp.com ही व्हाट्सएप्प कम्पैनियन मोड कहलाता है.
Linked Device Beta WhatsApp?
यदि आप भी Linked Device Beta Use करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp companion mode beta कैसे इस्तेमाल करे. तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में WhatsApp Linked Device Beta कैसे इस्तेमाल करे. इसके बारे में बारीकी से समझाया है.
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हात्सप्प को open करना है इसके बाद आपको agree and continue पर क्लिक करना है .
- अब आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको right side टॉप में 3 dot पर click करना है.
- अब आपके सामने एक Link a device का आप्शन दिखाई देगा, आपको उसके उपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने barcode दिखाई देगा.
उस फ़ोन को लेना है, जिसका आप whatsapp अपने फ़ोन में यूज़ करना चाहते है.
- व्हात्सप्प को open करके आपको right side में दिखाई दे रहे 3 dot पर क्लिक करना है.
- जहाँ पर आपको एक linked device का आप्शन दिखाई देगा. आपको उसके उपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Link a Device वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको use mobile data पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपसे आपके मोबाइल में लगा हुआ पासवर्ड माँगा जायेगा, आपको उसको add कर देना है.
- अब आपके सामने qr scanner open हो जायेगा, जिसको आपको अपने दुसरे मोबाइल के barcode को स्कैन करना है. इसके बाद आपका व्हात्सप्प दुसरे मोबाइल में भी activate हो जायेगा. जहाँ पर आप आसानी से किसी को massages भेज सकते हो और यहाँ तक की आप अपना whatsapp name भी change कर सकते हो.
Read More: Photo Ko PDF Kaise Banaye ?
Read More: iPhone 14 Pro Dynamic Island enable कैसे करें Android में?
Whatsapp Companion Mode Release Date क्या है ?
अभी तक कंपैनियन मोड कुछ beta version के लिए Launch किया गया है, लेकिन इस फीचर का कोई भी release date नही, रिलीज़ नही की गयी है, लेकिन ये बहुत ही जल्द आम नागरिकों यानी Normal WhatsApp तक पहुचनें वाला है. इसके अलावा हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी के समय ये व्हात्सप्प कम्पैनियन मोड सिर्फ बीटा version को ही मिला है.
Whatsapp Beta Version New Features क्या है ?
यदि आप WhatsApp companion mode के फीचर के बारे में जानना चाहते है. लेकिन आपको नही पता है की आपको कंपैनियन मोड यानि की linked device beta version में कौन-कौन से फीचर देखने को मिलेगें तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में link a device features के बारे में बताया है.
- आपको यहाँ पर status लगाने के अनुमति नही प्रदान की जाती है.
- व्हात्सप्प कम्पैनियन फीचर में आपको call history चेक करने की अनुमति प्रदान की जाती है.
- व्हात्सप्प कम्पैनियन फीचर आपके web WhatsApp का ही एक नया वर्शन व्हाट्सएप कंपैनियन है.
- आप एक साथ दोनों व्हात्सप्प को इस्तेमाल कर सकते हो और एक व्यक्ति को एक ही समय पर चैट कर सकते हो.
- इसके लिए आपको एक्स्ट्रा नंबर की कोई जरुरत नही पड़ती है.
- कंपैनियन मोड से एक साथ दो व्हाट्सएप चला सकते हैं. वो भी एक ही नंबर से.
- इस Feature के आने के बाद अलग से web WhatsApp app डाउनलोड नहीं करना है.
FAQs in Hindi
उत्तर – जी हाँ. web WhatsApp का ही एक नया वर्शन व्हाट्सएप कंपैनियन है. इसमें खाश बात है. की आप official WhatsApp में ही इसे setup कर सकते है. इसके लिए अलग से web WhatsApp app डाउनलोड नहीं करना है.
उत्तर – जी हाँ. अब आप WhatsApp Companion Mode से एक साथ दो व्हाट्सएप चला सकते हैं. वो भी एक ही नंबर से.
मैं आशा करता हूँ, अप सभी को WhatsApp Companion mode kya hai व् release date क्या है अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
3 Comments