WhatsApp Channel Kaise Hataye | WhatsApp Channel Kaise Banaye
WhatsApp Channel Kaise Hataye - व्हाट्सएप चैनल हटाने के लिए WhatsApp का Old वर्शन डाउनलोड करके Delete/Remove या व्हाट्सएप चैनल हटा सकते है.
WhatsApp Channel Kaise Hataye – व्हाट्सएप चैनल हटाने के लिए गूगल से TechFdz.com से WhatsApp का Old वर्शन डाउनलोड करके Remove या व्हाट्सएप चैनल को हटा सकते है.
Contents
WhatsApp Channel Kaise Banaye
व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए Steps 1. आप अपने व्हाट्सएप को खोलें. Steps 2. फिर Updates के ऑप्शन पर टैप करें. Steps 3. व्हाट्सएप चैनल के सामने दिए गए Plus ‘+” Icon पर क्लिक करना है. Steps 4. और उसके बाद आपको अपने चैनल का नाम ऐड करना होगा. Steps 5. अब उसके बाद आपको Channel का Description भी ऐड करना है. Steps 6. और उसके साथ ही आप अपने चैनल की डीपी (DP) भी ऐड करनी होगी. Steps 7. और उसके बाद “चैनल बनाए” वाले option पर क्लिक करना है. Steps 8. अब आपका व्हाट्सएप चैनल बन चुका है.
ये तो आप सभी को पता है कि व्हाट्सएप अपने User के Experience को और भी बेहतर बनाने के लिए नए नए अपडेट लाता है, जिसके चलते अभी हाल में ही व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप चैनल अपडेट जारी किया है. जिसकी मदद से से आप अपने व्हाट्सएप पर भी अब व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं.
ऐसे में अगर आपको नहीं पता है कि Whatsapp Channel Update kya hai और How to Create a Channel on Whatsapp के बारे में जानना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि Whatsapp Channel kaise banaye, जिस कारन ऐसे में आप आए दिन गूगल पर Whatsapp Channel Kaise Banaye के बारे में सर्च करें तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.
WhatsApp Channel Create
जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Whatsapp Channel Create कैसे करे के बारे में बारीकी से बताएगें और उसके साथ ही साथ यदि आपने व्हाटसएप्प चैनल बना लिया है और ऐसे में आप उस Whatsapp Channel Delete कैसे करे के बारे में भी बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में Whatsapp Channel Create को लेकर या फिर Whatsapp Channel Delete को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल न रह सके.
WhatsApp Par Channel Kaise Banaye
ह्वाट्सऐप पर चैनल बनाने के लिए अभी WhatsApp ने सभी के लिये allow नहीं किया है. जैसे ही ह्वाट्सऐप चैनल बनाने का ऑप्शन इनेबल होगा आप ऊपर बताए गये स्टेप्स को फॉलो करके ह्वाट्सऐप पर चैनल बना सकते है.
How to Remove Channels From WhatsApp
To remove WhatsApp Channels from WhatsApp, you have to download and install WhatsApp old version 2.23.18.75, of 8 September 2023, after that Channels From WhatsApp will be deleted.
WhatsApp Channel Update Kya Hai ?
जिस तरह Telegram में Channel का फीचर है. वैसा ही अब आप व्हाट्सएप में अपना चैनल बना कर अपने फ़ॉलोवर्स के साथ जुड़ सकते है. WhatsApp Channel एडमिन अपने चैनल में फोटो, वीडियो, ऑडियो, document एवम् मैसेज भेज सकते है. यह व्हाट्सएप चैनल उन Celebrity या पॉपुलर लोगो के लिये है जो अपने फ़ॉलोवर्स से जुड़े रहना चाहते है और अपना मैसेज उनके तक जल्दी पहुँचाना चाहते है. जिसकी मदद से आप व्हात्सप्प पर ही अपना चैनल क्रिएट कर सकते हो और अपनी सभी audience तक आसानी से पहुँच सकते हो.
Remove WhatsApp Channels
चैनल्स रिमूव करने के लिए whatsapp का ओल्ड वर्शन 2.23.18.75, 8 september 2023 वाला डाउनलोड करना होगा फिर आपका WhatsApp Channels व्हाट्सएप से remove हो जाएगा.
Find Channels WhatsApp Kaise Hataye
फाइंड चैनल्स ह्वाट्सऐप से हटाने के लिए आपको अपना फ़िलहाल जो आपके फ़ोन में WhatsApp Channel वाला व्हाट्सएप को uninstall करना होगा. और old व्हाट्सएप 8 September 2023 का वर्शन 2.23.18.75 को install करना होगा. फिर आपका Find Channel व्हाट्सएप से remove हो जाएगा.
WhatsApp Channel Not Showing
व्हाट्सएप चैनल नहीं दिख रहा तो इसे ठीक करने के लिए आपको अपने ह्वाट्सऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा फिर आपको आपके ह्वाट्सऐप में WhatsApp Channel Not Showing प्रॉब्लम सोल्व हो जाएगा.
How to create WhatsApp channel
Whatsapp Channel Create करने के लिए अगर आपको नहीं है की Whatsapp Channel New Update आने के बाद आप अपना Whatsapp Channel कैसे बना सकते हो तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको Whatsapp Channel kaise banaye के बारे में बारीकी से बताया है.
व्हात्सप्प चैनल कैसे बनाये
- Steps 1. सबसे पहले आपको अपने व्हात्सप्प में आ जाना है और उसके बाद आपको Update वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Status के निचे ही एक Extra Feature देखने को मिलेगा. जोकि WhatsApp Channel का ही होगा.
- Steps 2. अब आपको WhatsApp Channel के सामने दिए गये Plus Icon (+) पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको “जारी रखे” के उपर क्लिक करना है.
- Steps 3. अब आपको अपने WhatsApp Channel का नाम ऐड करना है और उसके बाद आप अपने WhatsApp Channel को अपने हिसाब से Customisation भी कर सकते हो.
- Steps 4. इसके बाद आपको अपने WhatsApp Channel के बारे में में कुछ बेसिक जानकारी लिखनी है की आपका व्हात्सप्प चैनल किस बारे में है और उसके साथ ही साथ आपको अपने WhatsApp Channel के लिए एक Display Picture भी ऐड करनी है.
- Steps 5. अब आपको “चैनल बनाये” पर क्लिक करना है.
- Steps 6. अब आपका WhatsApp Channel बन चूका है. इस प्रकार आप आसानी से अपना व्हाटसएप्प चैनल बना सकते है.
Note: अभी के समय आपको ये WhatsApp Channel Create करने का फीचर सभी के व्हात्सप्प में देखने को नही मिलेगा, बल्कि कुछ ही Users को को ये WhatsApp Channel बनाने का फीचर मिला है.
Read More: Naya WhatsApp Download Karna Hai | व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे ?
Read More: You Need The Official WhatsApp To Use This Account Problem Solution
WhatsApp Channel Update Kaise Hataye.
व्हाट्सएप चैनल अपडेट हटाने के लिए आपको गूगल से WhatsApp का ओल्ड वर्शन डाउनलोड करना होगा. क्यूकी WhatsApp Channel Update ह्वाट्सऐप के न्यू वर्शन में आया है. अगर आप व्हाट्सएप का पुराना वर्शन इस्तेमाल करेंगे तो आपका व्हाट्सएप चैनल आपके व्हाट्सएप से हट जाएगा.
WhatsApp Channel Kaise Hataye (Step by Step)
Step 1. व्हाट्सएप चैनल हटाने के लिए आपको सबसे पहले जो ह्वाट्सऐप Use कर रहे है उस WhatsApp Chats का Backup ले लेना है.
Step 2. बैकअप लेने के बाद WhatsApp Channel Update वाला WhatsApp को Uninstall कर देना है.
Step 3. अब आपको गूगल में TechFdz सर्च करना है. और सबसे पहले वाले वेबसाइट पर क्लिक करना है.
Step 4. सर्च वाले ऑप्शन पर टैप करें. और WhatsApp Old Version सर्च करें. फिर इस पोस्ट से WhatsApp का Old वर्शन डाउनलोड करके अपना नंबर से वेरीफाई कर लीजिए इसके बाद जब आप अपना WhatsApp Open करेंगे तो आपका ह्वाट्सऐप चैनल अपडेट फीचर हट जाएगा.
ध्यान दीजिये: WhatsApp का Old वर्शन से आपका WhatsApp चैनल हट तो जाएगा. लेकिन फिर कुछ महीने बाद आपको व्हाट्सएप में एक error आ जाएगा. WhatsApp Out of Date का फिर आपको नया व्हाट्सएप डाउनलोड करने बोलेगा उसके बाद आपका WhatsApp Channel Update वापस से आ जायेगा.
Note: यदि आप अपने व्हात्सप्प चैनल को डिलीट करते हो तो ऐसे में आपके द्वारा आपके और आपके Followers के बिच कनेक्शन ख़त्म हो जायेगा और आपका कोई भी डाटा आपका User/ Followers Access नहीं कर सकता है लेकिन आपके द्वारा भेजे गये Video, Photos को हर वो Followers Access कर सकता है, जिसने आपके Whatsapp Channel से आपके डाटा को आपके व्हात्सप्प चैनल डिलीट करने से पहले ही डाउनलोड कर लिया है.
WhatsApp Channel F&Q in Hindi
उत्तर – Whatsapp Channel बनाने के लिए आपको अपने व्हात्सप्प में आकर चैनल के सामने दिए गये plus icon पर क्लिक करके आप अपने व्हाटसएप्प चैनल का नाम ऐड करके उसके बाद जारी रखे और क्लिक करना है ओर उसके बाद आपको अपने Whatsapp Channel Customize करके done कर देना है.
उत्तर – जी हाँ. आप व्हाट्सएप में चैनल बना सकते है. लेकिन अभी चैनल बनाने का ऑप्शन सभी को नहीं मिला है. जब आएगा तब आप बना सकते है.
उत्तर – अभी तक व्हात्सप्प चैनल को Publicly Release करने की कोई भी कन्फर्म तारीख जारी नही की गयी है, क्युकी कुछ लोगो को Already ये फीचर देखने को मिल गया है जबकि बहुत से लोगो को अभी ये व्हात्सप्प चैनल का ही फीचर नही मिला है.
उत्तर – व्हात्सप्प चैनल फीचर 150 Countries में में लांच हो चूका है.
उत्तर – अभी सभी के व्हात्सप्प में WhatsApp Channel का आप्शन नही आया है, जिसके चलते ऐसे में आपको WhatsApp Channel Not Showing का सामना करना पड़ रहा है ओर आप इसको खुद से फिक्स नही काट सकते है.
निष्कर्ष: WhatsApp Channel Kaise Hataye
व्हात्सप्प चैनल कैसे हटाये – व्हाट्सएप चैनल हटाने के लिए WhatsApp का Old वर्शन डाउनलोड करके Delete/Remove या व्हाट्सएप चैनल हटा सकते है.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp Channel kaise banaye या फिर WhatsApp Channel Update kaise hataye के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment