ComputerGeneral Knowledge

Part of Computer | Part of Computer Name | Basic part of computer

Part of Computer - पार्ट ऑफ़ कंप्यूटर: 1. Motherboard, 2. Monitor, 3. Keyboard, 4. RAM, 5. Mouse, 6. CPU ये सब Part of Computer है.

Part of Computer – कंप्यूटर के बारे में तो आप सभी जरूर जानते होंगे. यह तकनीकी क्षेत्र से जुड़ा एक डिवाइस/यंत्र है. कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहा जाता है. आज डिजिटल वर्ल्ड में कंप्यूटर की भूमिका हर क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण हो गई है. कई काम अब ऑनलाइन होते हैं जिसके लिए कंप्यूटर का होना बेहद जरूरी है. आप देखते हैं कि कंप्यूटर एक अकेला डिवाइस नही होता बल्कि इसके साथ और भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होते हैं जो इलेक्ट्रिक केबल से कनेक्टेड होते है. और सामूहिक रूप से कंप्यूटर कहलाते हैं. ये सारे Part of Computer कंप्यूटर के पार्ट्स होते हैं.

अगर आप जानना चाहते हैं part of computer name, basic part of computer, how many part of computer तो इस पोस्ट पर लास्ट तक बनाए रहे. क्योंकि इसमें part of computer image, part of computer picture भी मिलेगा.

Part of Computer Name

यदि आप एक विद्यार्थी है या नही भी हैं तो आपको part of computer name जानना बेहद जरूर है. क्योंकि कई बार परिक्षा इंटरव्यूज और प्रतियोगी इम्तिहानो में computer parts के बारे में पूछा जाता है. जूनियर कक्षाओं में कंप्यूटर विषय के परीक्षा में अक्सर पूछा जाता कि कंप्यूटर के दस पार्ट्स के नाम लिखे, part of computer drawing बनाएं इत्यादि.

part of computer drawing

Part of Computer

पार्ट ऑफ़ कंप्यूटर: 1. Motherboard, 2. Monitor, 3. Keyboard, 4. RAM, 5. Mouse, 6. CPU ये सब Part of Computer है. वैसे तो एक कंप्यूटर डिवाइस के छोटे बड़े कई पार्ट्स होते हैं. कुछ भाग ऐसे होते हैं जिन्हें हम फिजिकली टच और फील कर सकते हैं. तो वहीं कुछ पार्ट्स ऐसे होते हैं जिन्हें हम टच या फील नहीं कर सकते हैं. ये कंप्यूटर के इंटरनल पार्ट्स होते हैं.
इसी के आधार पर कम्प्यूटर के मुख्यतः दो पार्ट्स होते हैं:- Software एवम् Hardware.

  • Software: यानी वैसे इंटरनल पार्ट्स जिन्हें हम टच या फील नहीं कर सकते हैं. ये सिस्टम के अंदर होते हैं. जैसे Motherboard, RAM, CPU, इत्यादि.
  • Hardware: मतलब वो पार्ट्स जिन्हें फिजिकली रिकॉग्नाइज, टच और फील किया जा सकता है. जैसे Mouse, Keyboard, Printer, आदि.

Part of Computer Hardware

कंप्यूटर हार्डवेयर के पार्ट्स इस प्रकार से हैं:-

  1. Monitor
  2. Printer
  3. Scanner
  4. Speaker
  5. Webcam
  6. Projector
  7. Headphone
  8. Display Screen

Part of Computer Image

एक कंप्यूटर को सेटअप करने में जितने भी फिजिकल डिवाइस लगते हैं उन्हे ही पार्ट ऑफ़ कंप्यूटर कहा जाता है. अपने देखा होगा कि जब भी कोई नया कंप्यूटर खरीदता है तो उसके साथ 4-5 चीजें और भी होती हैं जैसे कीबोर्ड, माउस, सीपीयू, मॉनिटर, यूपीएस, आदि.
वो सारे कंप्यूटर के पार्ट्स होते हैं. आप इस फोटो में part of computer image देख सकते हैं.

Part of Computer Image

Basic part of computer

कंप्यूटर के कुछ बेसिक पार्ट्स भी होते हैं जो की एक कंप्यूटर डिवाइस को सुचारू रूप से चलने में मदद करते हैं. इनके बिना कंप्यूटर कोई भी कार्य नहीं कर सकता है.
Basic part of computer यहां देख सकते है:-

Computer Case – जिसके अंतर्गत Motherboard , CPU, Memory, Power Supply Unit(UPS) आदि आते हैं. ये एक कंप्यूटर के मेन पार्ट्स होते हैं.

Input device – Mouse, Keyboard, Scanner, Webcam, Touchscreen, PC.
ये devices कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देने का काम करते हैं. जो इनपुट हम माउस , कीबोर्ड से देते हैं उसी के निर्देश पर सिस्टम काम करता है.

Output device – Monitor, Speaker, Printer.
आपने जो इनपुट दिया उसे प्रोसेस करके रिजल्ट, आउटपुट देने का काम output device करते हैं.

Storage Device – Hard Disk Drive, Floppy Disk Drive.
मीडिया जैसे इमेज, वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट आदि को कंप्यूटर सिस्टम के अंदर स्टोर करने का काम स्टोरेज डिवाइस में होता है.

How Many Part of Computer

कंप्यूटर भी कई तरह के होते हैं लैपटॉप, पीसी, मैकबुक इत्यादि. अब कई ऐसे कंप्यूटर सिस्टम भी आने लगे हैं जिसमे ऊनके पार्ट्स एक ही में संबद्ध रहते हैं, इंटीग्रेटेड होते हैं. लेकिन सभी के पार्ट्स के स्टैंडर्ड सेम होते हैं. नीचे कुछ महत्वपूर्ण पार्ट्स की सूची दी हुई है. यदि आपसे कोई How Many Part of Computer पूछे तो आप इसकी मदद ले सकते हैं.

  1. Monitor
  2. Motherboard
  3. Hard Disk Drive
  4. Video card
  5. Optical Disc Drive (DVD, CD)
  6. CPU
  7. Power supply (UPS)
  8. RAM
  9. Keyboard
  10. Printer
  11. Mouse
  12. Card Reader
  13. Speaker
  14. Projector
  15. Joystick
  16. Scanner
  17. Headphones
  18. Modem
  19. USB Flash Drive

Conclusion:-

उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट के द्वारा आपको पार्ट ऑफ़ कंप्यूटर से संबंधित एक अच्छी जानकारी मिल गई होगी. ऊपर दिए हुए पार्ट्स के अलावा यदि आप भी कंप्यूटर के कुछ पार्ट्स के नाम जानते हैं तो कॉमेंट करें. ये भी बताएं कि यह पोस्ट आपको कैसा लगा.

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button