इस डिजिटल युग में हर दिन बहुत कुछ बदलता रहता है. लेकिन हमारी आदत ऐसी होती है कि हम जिस चीज को अपनी आदत में शामिल कर लेते हैं. उसको लेकर हम कोई बदलाव नहीं चाहते हैं. व्हाट्सएप मैसेंजर हमारी आदतों में शामिल एक ऐप है. आज के समय में लोग कॉल या मैसेज/ टेक्स्ट करने से ज्यादा व्हाट्सएप करना ज्यादा आसान समझते हैं. इसे उपयोग को लेकर आसान होना लीजिए या यूजर इंटरफेस के प्रति आदत हो जाना कि कुछ लोग पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं. जो इस डिजिटल युग के रेस में नहीं शामिल होते हुए Purana WhatsApp को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़िए. अंत में बताई गई चेतावनी को नज़र अंदाज़ न करें.
Contents
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
व्हाट्सएप पुराना वाला वर्जन को डाउनलोड करने के लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा. प्रत्येक चरण को सावधानीपूर्वक पढ़ते हुए उसे फॉलो करें.
स्टेप 1. सबसे पहले व्हाट्सएप लोड करने वाला website के इस लिंक https://www.apkmirror.com/?post_type=app_release&searchtype=apk&page=1&s=whatsapp पर जाएं.
स्टेप 2. आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिस पर व्हाट्सएप के अलग-अलग वर्जन के विकल्प दिखाई दे रहे होंगे.
स्टेप 3. आप व्हाट्सएप के जिस वर्जन को डाउनलोड करना चाहते हैं. उस विकल्प के सामने बने डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें.
स्टेप 4. क्या आप किसी खास वर्जन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सर्च बॉक्स में जाकर उस वर्जन को लिखे.
स्टेप 5. इसके बाद आपको कई सारे रिजल्ट दिखाई देंगे. उस रिजल्ट में से अपना पसंदीदा वर्जन whatsapp डाउनलोड कर ले.
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बाद ऐसे करें Install Phone में
स्टेप 1. डाउनलोड होने के बाद आपको उस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए अपने फोन में unknown source का परमिशन दें
स्टेप 2. परमिशन देने के बाद app इंस्टॉल कर लें.
स्टेप 3. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के साथ व्हाट्सएप्प पर रजिस्टर कर लें.
स्टेप 4. इसके लिए आपको अपना मोबाइल न. दर्ज करना है. जिसके बाद आए OTP को ऐप में दर्ज कर देना है.
ध्यान रहे कि अपने व्हाट्सएप के अपडेटेड वर्जन से पुराने वर्जन पर जाने से पहले आप व्हाट्सएप के चैट का बैकअप ले ले. अन्यथा आप अपने सभी चैट को खो देंगे. तो आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप्प चैट का बैकअप कैसे लेते हैं.
WhatsApp Backup कैसे लेते हैं
स्टेप 1. व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा
स्टेप 2. सबसे पहले आपको दाहिने साइड के ऊपरी कॉर्नर में बने 3 डॉट पर क्लिक करना है
स्टेप 3. इसके बाद आपको सेटिंग वाले विकल्प में जाना है
स्टेप 4. यहां आपको chat का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
स्टेप 5. सबसे नीचे chat backup का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
स्टेप 6. यहां आपको बैकअप के कई ऑप्शंस दिखाई देंगे. और साथ ही आपको बैकअप लिखा हुआ भी आ रहा होगा. तो यहां बैकअप लेने का दो तरीका है. या तो आप सिंपली अपने फोन के स्टोरेज में अपने सारे बैकअप डेटा को स्टोर कर सकते हैं. या आप अपने सारे चैट को अपने गूगल ड्राइव पर बैकअप ले सकते हैं. आप अपनी सुविधा अनुसार आसान विकल्प का चुनाव कर बैकअप ले ले.
यह पोस्ट भी पढ़े: नमस्कार यह चिट्ठी प्रधानमंत्री…. आपको क्यों मिला है Viksit Bharat Sampark Whatsapp Message। जानिए क्या है मतलब
पुराना व्हाट्सएप का फायदा
आइए उन फायदों के बारे में जानते जो आपके लिए उपयोगी हो सकता है :
फायदा 1. यूजर एक्सपीरियंस:
कई बार ऐसा होता है कि ऐप अपडेट होने पर कुछ नए विकल्प आते हैं. लेकिन हमें वह विकल्प व्यक्तिगत तौर पर उतना उपयोगी नहीं लगता है. जबकि पुराने वर्जन में कुछ विकल्प ऐसे होते हैं. जो हमें चाहिए होते हैं.
फायदा 2. पुराना फ़ोन:
पुराने व्हाट्सएप को डाउनलोड करना कुछ लोगों की मजबूरी भी होती है. कुछ लोगों के पास लेटेस्ट मॉडल वाले फोन नहीं होते हैं. जिसमें नए व्हाट्सएप का वर्जन सपोर्ट नहीं करता है. इसलिए उन्हें पुराने व्हाट्सएप को ही डाउनलोड करना पड़ता है.
पुराना व्हाट्सएप को लेकर क्या नुकसान हो सकता है?
ऐप के अपडेटेड वर्जन आने का कुछ कारण होता है. कोई भी कंपनी बेवजह ही आपके नए वर्जन नहीं लाती है. तो आइये इस बारे में जानते हैं कि पुराने व्हाट्सएप को उपयोग करने से क्या नुकसान हो सकते हैं.
नुकसान 1. सिक्योरिटी रिस्क:
सिक्योरिटी रिस्क सबसे बड़ा कारण होता है. जिसको लेकर हर ऐप अपने वर्जन को अपडेट करते रहता है. ताकि वह टेक्नोलॉजी के मामले में पीछे ना जाए और सिक्योरिटी को लेकर कोई समझौता नहीं करना पड़े. इसलिए हर ऐप अपने नए अपडेटेड वर्जन के साथ सिक्योरिटी को और मजबूत बनाता है.
नुकसान 2. लिमिटेड विकल्प:
नए वर्जन में हमेशा कुछ नए बदलाव किए जाते हैं. तो ऐसा हो सकता है कि पुराने वर्जन में कुछ लिमिटेड विकल्प ही हो. जो नए वर्जन में जोड़ा गया हो.
नुकसान 3. फीचर का सपोर्ट न करना:
अपडेटेड वर्जन में कुछ ऐसे फीचर होते हैं. जो मैसेजिंग के अनुभव को बदलता है. जैसे व्हाट्सएप पर आप सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं कर सकते हैं बल्कि gif फॉर्मेट मैसेज या स्टिकर भी भेज सकते हैं. तो ऐसा हो सकता है कि आपके पुराने वर्जन में स्टीकर विकल्प सपोर्ट ना करे.
नुकसान 4. हैक होने और डाटा चोरी की संभावना:
आज के समय में सबसे बड़ा डर हमारे डाटा के चोरी होने का होता है. हमें डर होता है कि कहीं हमारे मैसेज को कोई तीसरा व्यक्ति ना पढ़ ले. अपडेटेड वर्जन के साथ कोई भी ऐप बनाने वाली कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि हैकिंग के नए पैतरों से उसकी सुरक्षा की जा सके. इसलिए पुराने व्हाट्सएप के साथ आपके मैसेज के हैक और डाटा चोरी की संभावना बढ़ जाती है.
निष्कर्ष – आज के इस बदलते युग में जहां हर दिन कुछ न कुछ अपडेट आते रहता है. हैकिंग को लेकर नए पैतरे आजमाये जाते हैं. ऐप में नए-नए बग यानी खामियों का पता चलता है. वह ऐप उसी से संबंधित होता है. ऐसे में हमारा सुझाव यही होगा कि आपको हमेशा व्हाट्सएप के अपडेटेड वर्जन का ही उपयोग करना चाहिए. ताकि आपका चैट पूरी तरह सुरक्षित हो और आप किसी भी नुकसान से बच सके.