How ToInternet

How to close SBI credit card, How to generate SBI ATM Pin

हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेगे, की how to generate sbi atm pin, यदि आपको नही पता की sbi pin generate कैसे करते है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, ! जहां पर हम How to generate sbi atm pin के साथ साथ how to close sbi debit card के बारे में बिलकुल सटीक जानकारी प्रदान करेगे ! 

ATM क्या है ?

ATM  एक Electronic Machine है, जिसकी मदद से हम बिना bank जाए वहा से अपनी धन राशी प्राप्त कर सकते है। यह ATM Card हमारे Bank Account से लिंक होता है जिससे हम बिना Bank जाए अपने नजदीकी ATM Machine से पैसे निकाल सकते है। यदि हम इस एक लाइन में कहे तो ATM एक ऐसी मशीन है जिसकी मदद से हम अपने पैसे को बिना बैंक जाये निकल सकते है ! 

Full form of ATM in Hindi

ATM का फुल फॉर्म Automated Teller Machine” है, यदि हम इसको हिंदी भाषा मे कहे तो हिंदी में “स्वचालित गणक मशीन” कहा जायेगा ! 

Types of SBI Card in Hindi 

SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसमे करोड़ों लोगो ने अपना खाता खुलाया हुआ है। यह बैंक अपने ग्राहकों को 7 प्रकार के ATM एटीएम कार्ड उपलब्ध कराता है। जिसके चलते ये बाहरी और अंतर राष्ट्रीय दोनों प्रकार के ATM Card services प्रदान करता हैं। जिस कारण सभी ATM Card से पैसे निकालने की अलग अलग limit होती है। यदि आपको नही पता कि 7 types of sbi card कौन कौन से है, तो आप निम्नलिखित points को ध्यान से पढ़े ! 

7 types of sbi card

  • SBI Classic Debit Card
  • SBI Global International Debit Card
  • SBI Gold International Debit Card
  • SBI Platinum International Debit Card
  • SBI N Touch Tap and Go Debit Card
  • SBI Mumbai Metro Card
  • SBI My Card International Debit Card

 How to Generate SBI ATM Pin ?

आजकल के समय में ATM Card प्राप्त करना आसान है पर पर उसको यूज करने के लिए पिन नंबर की जरुरत होती है ! जिसके चलते यदि हम किसी कारन अपने ATM Pin को भूल गये या भूल गये हो और आपको ये नही पता होता है की SBI ATM Pin Generate कैसे करे। इसलिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow करे ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपने SBI ATM Pin Generate कर सको !

SBI Debit Card Pin Generation by SMS

SMS की मदद से sbi atm pin generation के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित `steps को follow करना है, जिसकी मदद से आप आसानी से sbi atm pin generate कर सकोगे !

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile में SMS App को Open कर ले और फिर अपने Registered mobile number से SMS Box में PIN लिख कर एक Space दे, इसके बाद फिर ATM Card के 4 आखरी अंक और फिर उसके बाद Space देकर फिर अपने Account के 4 आखरी अंक लिख कर 567676 पर SMS भेज देना है !

Example : <PIN – 2134> <ATM Last 4 Digit> <Account Number Last 4 Digit>

  • 567676 पर SMS भेजने के बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जो 72 घंटो तक ही Valid रहेगा !
  • इसके बाद अब आपको अपने किसी नजदीकी SBI के ATM जाकर अपना ATM Card Swipe करे !
  • जैसे ही आप अपना ATM Card Swipe करोगे, वैसे ही आपके सामने एक screen दिखाई देगी ! जहां पर आपसे भाषा पूछी जाएगी अब आपको अपनी भाषा को select कर लेना है 
  • भाषा को select करने के बाद आपका OTP पूछा जायेगा !
  • अब आपको यहाँ वो OTP डालना है जो आपको SMS भेजते सिर्फ समय 72 घंटो के लिए मिला था !
  • जैसे ही आप अपना OTP डाल कर Enter करोगे, वैसे ही आपके सामने एक और Screen दिखाई देगी, जहां पर आपको SBI ATM Card Pin Generate करने को कहा जायेगा !
  • याद रहे यहाँ आप जोभी PIN डालोगे, वो ही आपके SBI ATM Card का Pin होगा ! अब आपको जब भी अपने SBI ATM से पैसे निकालने होंगे तब आपको यही PIN डालना होगा, जिसको आपने अभी ATM Machine में OTP देने के बाद Pin बनाया है !

How to close sbi debit card

क्या आपका SBI ATM Card खो चूका है और आपको अपना SBI ATM Card को Block करना चाहते हो और आपका नही पता की how to block sbi debit card, तो आपको यहाँ 2 तरीके बतायेगे जिसकी मदद से आप अपना SBI Debit Card Block कर सकते हो ! इसलिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow करना है ! जिससे की आप अपने SBI ATM Card को आसानी से block करवा सकते है !

यह पोस्ट भी पढ़े – How to change UPI pin in Hindi, Change UPI PIN PhonePe, GPay, PayTM

SMS से SBI ATM Card Deactivate करवाए ?

SMS से SBI ATM Card Deactivate करवाने के लिए आपको निम्नलिखित steps को follow करे !

  • सबसे पहेल SMS Chat Box Open करे !
  • अब आपको 567676 पर Block लिख कर 1 Space देकर उसके बाद अपने SBI ATM Card के 4 Last Digit Enter करे Send कर दे !

Example :  Block <SBI ATM Card No 4 Last Digit> Send 567676

Online SBI ATM Card Deactivate कैसे करे ?

Online SBI ATM Card Deactivate करने के लिए आपको  हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को ध्यानपूर्वक follow करे ! जिससे की आप बिना किसी समस्या के अपने Online SBI ATM Card Deactivate कर सको !

  • सबसे पहले आपको onlinesbi.com अपने password और username के साथ login कर लेना है !
  • जैसे ही आप login करोगे आपके सामने new screen आ जाएगी ! जहां पर आपको e services पर click करना है !
  • E services पर click करने के बाद आपके सामने आपको अपने bank को select करना है !
  • Bank को select करने के बाद आपके सामने 2 option दिखाई देंगे, पहला Activate और दूसरा Deactivate 
  • अब आपको Deactivate पर click करना है और फिर उसके बाद आपको अपना pin यानि की ATM password enter करना है ! click करने के बाद आपके mobile में एक OTP आएगा ! जिसको आपने OTP के section में enter करना है !
  • जैसे ही आप अपना OTP डाल कर Submit करते हो, वैसे ही कुछ मिनट में आपका SBI ATM Card Deactivate हो जायेगा !

QnA in Hindi

sbi atm withdrawal limit per day क्या है ?

sbi atm withdrawal limit per day 20 हज़ार है !

Debit Card की तरह lifetime free sbi credit card मिल सकता है ?

Debit Card की तरह lifetime free sbi credit card नही मिल सकता, बस आपको ये 4 साल तक free में मिल सकता है, जिसके लिए आपको कोई भी शुल्क नही देना होगा ! यदि आप 4 साल के बाद इन services का उपयोग करना चाहते है तो आपको सालाना 499 रूपये देने होंगे !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को how to generate sbi atm pin, how to close sbi debit card अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देतेते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button