Who Can See My About Meaning in Hindi | Who Can See My About Meaning in Hindi on Whatsapp | व्हाट्सएप में अबाउट का क्या उपयोग है?

Who Can See My About Meaning in Hindi: Who Can See My About का मतलब ये है की आपके व्हात्सप्प के बायो को कौन कौन देख सकता है. जोकि हम अपने व्हात्सप्प के about section में Busy, Urgent Call Only जैसे बायो को ऐड कर देते है. ये उसी की बात हो रही है.
अभी के समय सभी एंड्राइड यूजर और iphone users व्हात्सप्प का दबा कर इस्तेमाल कर रहे है, जोकि हमे हमारे अपनों के करीब होने का एहसास करवाता है. लेकिन ऐसे में हम अक्सर अपने ही व्हात्सप्प के अंदर कुछ ऐसी सेटिंग्स को बिलकुल इगनोर कर देते है जोकि काफी समय से हमारे साथ मौजूद थी लेकिन समय के साथ ही साथ उन सेटिंग्स के अंदर बस कुछ बदलाव आये है जोकि अभी के समय कुछ लोगो के लिए वे सभी features समझना थोडा मुश्किल सा हो चूका है.

उसी में से एक about वाला फीचर है जिसके अंदर कुछ बदलाव हुए है जोकि हम इस पोस्ट में वो सब कुछ जानेगें की क्या क्या बदलाव हुए है और व्हाट्सएप में अबाउट का क्या उपयोग है? इसके साथ ही साथ हम ये भी जानगे की Who Can See My About Meaning in Hindi on Whatsapp क्या है और इसको कैसे hide और unhide कर सकते हो. जिससे की लोग आपके about को देख ना सके.
अगर आपको भी इन्ही सभी सवालों के बारे में जानना है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Who Can See My Last Seen in Hindi के साथ ही साथ Who Can See My About in Whatsapp के बारे में भी बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहे.
Contents
Who Can See My About Meaning in Hindi?
Who Can See My About in Whatsapp का मतलब आपके व्हात्सप्प का बायो कौन कौन देख रहा है के बारे में दर्शाया गया है. जिसको आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करके hide भी कर सकते हो. लेकिन old version whatsapp में आपको about को hide और unhide करना का फीचर नहीं मिलता था और न ही उस समय व्हात्सप्प स्टेटस लगाने का फीचर avilable हुआ करता था.
तब लोग यही about में अपना स्टेटस अपडेट किया करते थे. जिसको आज हम बायो के नाम से जानते है लेकिन व्हात्सप्प के शुरूआती दौर में इस about फीचर को लोग अक्सर स्टेटस के नाम से जानते थे. जब से व्हात्सप्प में अलग से स्टेटस लगाने का फीचर आया है तब से उसको लोग उसको प्रॉपर बायो के नाम से जानने लगे है.
Who Can See My About Meaning in Hindi on WhatsApp (Hide/Un-hide)
अगर आप अपने about section को दुसरे लोगो से छुपाना चाहते हो तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.
Step 1. आपको व्हात्सप्प में आकर 3 डॉट पर क्लिक करना है.
Step 2. settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3. इसके बाद Privacy पर क्लिक करना है.

Step 4. और फिर about पर क्लिक करे.
Step 5. यदि आप चाहते हो की आपका about कोई न देखे तो आपको Nobody पर क्लिक करना है.
Step 6. अगर आप चाहते हो की आपके contact list वाले ही आपका about देख सके तो My Contact पर क्लिक कर दें.

Read More: Resume Kaise Banaye Mobile Se | Resume Kaise Banate Hain | मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाते है?
Read More: Part of Computer | Part of Computer Name | Basic part of computer
About in Whatsapp में कैसे अपडेट करे ?
अगर आप अपने वात्सप्प के about section में अपना बायो अपडेट करना चाहते हो, तो आपको निचे दिए गये पॉइंट्स को Step by Step फॉलो करना होगा.
Step 1. व्हात्सप्प में आकर 3 डॉट पर क्लिक करके settings पर क्लिक करना है.
Step 2. इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करना है.

Step 3. और अब आपको about के सामने पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करना है.
Step 4. उसके बाद current about के उपर क्लिक करना है.
Step 5. आपको about में जोभी लिखना है उसको लिख कर save पर क्लिक कर दें.

Who Can See When I Am Online Meaning in Hindi?
इसका मतलब ये है की आप ऑनलाइन हो, ये कौन कौन देख रहा है या देख सकता है. अगर आप इसको hide करना चाहते हो तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.
Step 1. आपको व्हात्सप्प में आ जाना है और 3 डॉट पर क्लिक करना है.
Step 2. अब settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3. इसके बाद Privacy पर क्लिक करना है.

Step 4. और उसके बाद Last Seen and online पर क्लिक करना है.
Step 5. अब आपको same as last seen पर क्लिक करना है.
Step 6. उसके बाद आपका ऑनलाइन दिखना बंद हो जायेगा.

Read More: HD Movies Hub South Hindi Dubbed | HD Movie Hub Download | HD Hub 300MB Movie Download?
Who Can See My Last Seen in Hindi
इसका मतलब ये होता है की, आपका लास्ट सीन कौन कौन देख रहा है.
Who Can See My Last Seen Hide/UN-Hide
Step 1. आपको व्हात्सप्प में आकर 3 डॉट पर क्लिक करना है.
Step 2. settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3. और उसके बाद privacy पर क्लिक करना है.

Step 4. इसके बाद Last Seen and Online पर क्लिक करना है.
Step 5. अब आपको सबसे पहले ये decied करना होगा की आप अपना Last Seen किस किस को दिखाना चाहते हो.
Step 6. अगर आप चाहते हो की आपका लास्ट सीन कोई न देखे, तो आपको Nobody पर क्लिक करना है.
Step 7. यदि आप चाहते हो की आपके फ़ोन में जिसका नंबर सेव है सिर्फ वही आपका last seen देख सके तो आपको My Contact पर क्लिक करना है और बेक आ जाना है.

F&Q in Hindi
Whatsapp में about का कुछ खास काम नहीं है लेकिन ये व्हात्सप्प का एक bio फीचर होता है. जिसमे आप अपने हिसाब से अपना bio ऐड कर सकते हो.
जी हाँ, ब्लॉक होने पर भी आपका about दुसरे को दिखाई देगा. अगर आप अपने about में प्राइवेसी नहीं लगाते हो.
इसका मतलब है की “कौन कौन आपका about section देख” सकता है.
Who Can See When I Am Online का मतलब आप ऑनलाइन हो, उसको कौन कौन देख रहा है या देख सकता है.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Who Can See My About Meaning in Hindi और Who Can See My Last Seen in Hindi के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment