Airtel Ka Data Kaise Check Kare, एयरटेल 4G सिम का डाटा कैसे चेक करें
एयरटेल का 4जी डेटा/Net Balance चेक करने वाला Number या USSD Code *121# डायल करना है. फिर आपका डाटा बैलेंस जितना बचा होगा सब दिखा देगा.
एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए USSD Code हैं. जिससे आप चेक कर सकते है. लेकिन Airtel SIM Ka Data Kaise Check Kare वो कौन सा कोड है. और क्या कोई App भी है क्या? इसलिए आज आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए. आपको बिना किसी एप्लीकेशन के यह बताऊंगा कि कैसे आप सभी एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं
Contents
Airtel Ka Data Kaise Check Kare
एयरटेल का डाटा चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन का डायल ऐप्प ओपन करना है. अब आपको एयरटेल का 4जी डेटा चेक करने वाला USSD Code *121# डायल करना है. फिर आपको एक मैसेज आएगा, उसे OK बटन पर टैप कर दीजिये, अब आप थोड़ा wait कीजिये एक और Airtel Message आएगा. यहाँ आपको 2 टाइप करके Send वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये. फिर एक और मैसेज आएगा. अब यहाँ 1 टाइप करके Send वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये. अब आपको आपका जितना डाटा बैलेंस बचा होगा दिखा देगा. जैसा की देख पा रहे होंगे की मेरा Airtel Ka 4G Data – 1829 MB बचा हुआ है.
Read more…Call Forwarding | How to Stop Call Forwarding or Deactivate
Airtel Ka Data Kaise Check Kare 4G स्टेप बाई स्टेप
एयरटेल का 4जी डेटा/Net Balance चेक करने वाला Number या USSD Code *121# डायल करना है. … फिर आपका डाटा बैलेंस जितना बचा होगा सब दिखा देगा.
- सबसे पहले अपने फ़ोन का डायल ऐप्प ओपन करना है.
- अब आपको USSD Code *121# डायल करना है.
- फिर आपको एक मैसेज आएगा, उसे OK बटन पर टैप कर दीजिये,
- अब आप थोड़ा wait कीजिये एक और Airtel Message आएगा.
- यहाँ आपको 2 टाइप करके Send वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
- फिर एक और मैसेज आएगा. अब यहाँ 1 टाइप करके Send वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
अब आपको आपका जितना डाटा बैलेंस बचा होगा दिखा देगा. कुछ इस तरह से आप अपने मोबाइल में एयरटेल का 4G डाटा चेक कर सकते है.
एयरटेल सिम का डेटा कैसे चेक करें
Airtel Sim का डाटा चेक करने के लिए एक एप्लीकेशन है. एयरटेल की ऑफिशियल App से आप अपना नंबर डाल कर लॉगिन करके वहां पर आप देख सकते हैं कि आपका जो एयरटेल का डाटा बैलेंस कितना बचा हुआ.
FAQs in Hindi
उत्तर – एयरटेल सिम का नेट बैलेंस चेक करने के लिए USSD Code *121# डायल करना है. फिर 2 टाइप और उसके बाद 1 टाइप करके Send ऑप्शन पर टैप करके Net Balance चेक कर सकते है.
उत्तर – एयरटेल का डेटा चेक करने का नंबर *121# है. लेकिन फिर 2 और 1 नंबर डायल करना पड़ेगा.
उत्तर – एयरटेल सिम का डेटा बैलेंस चेक करने के लिए *121# फिर 2 और उसके बाद 1 डायल करके Airtel Sim Ka Data Balance चेक कर पाएंगे.
One Comment