ComputerHow ToInternet

PDF Documents Me Password Kaise Dale ? PDF File Me Password Kaise Lagaye

PDF Documents Me Password Kaise Dale – हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानगे की pdf me password kaise lagaye क्युकी आज के समय mobile हो या computer सभी चीज़ में password लगा कर रखते है ! जिससे की आप अपने device में रखी files को secure रख सके ! क्युकी कई बार हमारा device किसी और के हाथ में लग जाता है जिसके चलते कई बार हमारी जरुरी files delete हो जाती है ! ऐसे में यदि आप भी चाहते हो की आपके devices में रखी files safe व् secure रह सके तो इसके लिए आप अपने mobile की जगह सिर्फ files में ही password लगा सकते हो ! 

यदि आपको नही पता की pdf file me password kaise lagaye तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में आसानी से समझा सके की file pdf me password kaise dale, जिससे की आपके pdf file को कोई भी delete नही कर सकेगा जिससे की आपके सभी documents safe व् secure रहेगे !

pdf documents me password kaise dale
pdf documents me password kaise dale

यह पोस्ट भी पढ़े – Computer Network Kya Hai, Computer Network in Hindi, Networking Meaning in Hindi

Pdf Documents me Password kaise dale ?

यदि आप अपने documents में password लगाना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की pdf documents me password कैसे लगाये, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते हो ! जिसकी मदद से आप भी आसानी से अपने documents व् अन्य pdf file में password लगा सकते हो !

  • pdf documents me password लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile व् computer में किसी भी browser को open kar लें, open करने के बाद आपको google के search bar में small pdf लिख कर search करना होगा !
  • small pdf लिखते ही आपके सामने कई सारे result आ जायेगे, जहाँ पर आपको small pdf की official website पर click करना है !
computer file me set karne ka tarika
computer file me set karne ka tarika
  • official website पर आने के बाद आपके सामने कई सारे option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको See All PDF Tools वाले option पर click करना होगा !
pdf file me password kaise lagaye
pdf file me password kaise lagaye
  • See All PDF Tools पर click करते ही आपके सामने और भी कई सारे option आ जायेगे ! अब आपको website के last में आ जाना है ! जहाँ पर आपको Protect PDF का option दिखाई देगा ! अब आपको उस Protect PDF वाले option पर click कर देना है !
file pdf me password kaise dale
file pdf me password kaise dale
  • Protect PDF पर click करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा ! Choose File वाले option पर click करना होगा !
pdf documents me password kaise dale
pdf documents me password kaise dale
  • Choose File option पर click करने के बाद आपको उस documents file को select करना है और उसके बाद आपको उसके निचे दिए हुए open button पर click करना है !
pdf documents me password
pdf documents me password
  • File select करते ही आपके सामने एक page open होगा, जहाँ पर आपको password डालना होगा ! याद रहे यहाँ जो भी password डालेगे, बाद में भी इसी password की मदद से आपका documents file खुलेगा !
MS Word Documents me Password कैसे लगाये
MS Word Documents me Password कैसे लगाये
  • Password डालने के बाद आपको Encrypt PDF वाले option पर click करना है, Encrypt PDF पर click करते ही कुछ देर लोडिंग होने के बाद आपके सामने एक new page open होगा जहन पर आपको download button पर click कर देना है ! download button पर click करते ही आपका document download होना स्मेंटार्ट हो जायेगा, जिसमे password लगा चूका है ! इस प्रकार आप किसी भी file में documents में password लगा सकते है !
ms word documents me password
ms word documents me password

MS Word Documents me Password कैसे लगाये ?

यदि आप अपने ms word documents me password लगाना चाहते है और आपको नही पता है की computer से ms word file में password कैसे लगाये तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से अपने file के password को remove कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको फोल्डर के उपर cursur रखकर mouse की right side button click करना है, right side button click करते ही आपके सामने कई सारे option दिखाई देंगे !अब आपको Add to Archive वाले option पर click करना है !
Computer se pdf ka password kaise hataye
Computer se pdf ka password kaise hataye
  • Add to Archive पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Archive Option के निचे दिखाई दे रहे सभी option को on कर देना है यानि की check box पर टिक कर देना है और उसके बाद Set Password पर click कर देना है !
pdf me password kaise banaye
pdf me password kaise banaye
  • Set Password पर click करने के बाद आपको अपना password enter करना है ok button पर click कर देना है !
pdf password kaise banaye
pdf password kaise banaye
  • Ok पर click कने के बाद आपको एक बार फिर से bottom में दिखाई दे रहे ok button पर click करना है !
  • Ok button पर click करते ही आपके सामने कुछ processing होने के बाद आपके docs file में password लग जायेगा !
password set karne ka tarika
password set karne ka tarika

Computer se pdf ka password kaise hataye ?

यदि आप अपने computer में save file को से password हटाना कहते हो और आपको नही पता की computer में save file के password को permanent कैसे हटाये तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते हो, जिसकी मदद से आप किसी भी computer के किसी भी file के password को हटा सकते हो 

  • Computer file में लगा हुआ password हटाने के लिए सबसे पहले आपको उस file के उपर double click करना है double click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको popup screen के निचे दिखाई दे रहे extrect button पर click करना है !
file pdf me password kaise dale
file pdf me password kaise dale
  • extrect button पर click करते ही आपके सामने के बार फिर से एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपसे आपका password माँगा जायेगा 
  • अब आपको यहाँ अपना वही password enter कर देना है और उसके बाद उसके निचे दिखाई दे रहे ok button पर click कर देना है 
MS Word Documents me Password
MS Word Documents me Password
  • Ok button पर click करते ही आपके computer में save file से password permanent हट जायेगा 

QnA in Hindi

pdf me password remove kaise kare

यदि आप small pdf website की मदद से अपनी pdf file को अनलॉक करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले subscription लेना होगा, तभी आप आपने pdf के password को unlock कर सकते है 

क्या Small pdf में documents पर password लगाने के लिए subscription लेना पड़ता है 

जी बिलकुल नही, यदि आप small pdf की मदद से कोई भी documents में password लगते हो तो इसके लिए आपको कोई भी subscription नही लेना होता है 

क्या हम offline भी अपने documents में password लगा सकते है 

जी बिलकुल, आप offline भी किसी भी documents में आसानी से password लगा सकते है 

क्या हम offline अपनी documents में लगा हुआ password बदल सकते है 

जी बिलकुल, यदि आपको अपना पुराना password याद है तो आप आसानी से दूसरा password लगा सकते है 

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को pdf me password kaise banaye अच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button