Internet

Email Attachment Kya Hai | What is Email Attachment

Email Attachment Kya Hai :- ईमेल के द्वारा किसी को कोई सामग्री जैसे की फ़ोटोज़, वीडियोज़, PDF File या अन्य प्रकार की कैसी भी फाइल भेजनी होती है तो उसके लिए आपको Email Attachment का विकल्प दिया जाता है

Introduction:-

Email Attachment Kya Hai:- यदि दोस्तों आप एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते है तो उसमे आप किसी भी Apps को डाउनलोड करने या फिर Google से जैसे Browser को इस्तेमाल करने के लिए एक Email id जरूर से क्रीऐट करते है. यदि आपके पास कोई ईमेल आइडी नहीं है तो आप फोन मे दी जाने वाली सुविधाओ से वंचित रह जाएंगे. यदि आप अपना कोई ऑनलाइन बिजनस करना चाहते है तो उसके लिए भी आपको एक ईमेल आइडी की जरूर से आवश्यकता होती है. ऐसे मे सभी Email को भेजना जानते है और इसका इस्तेमाल करते है.

हालांकि WhatsApp के आने के बाद Email का उपयोग थोड़ा कम होने लगा है, मगर फिर भी यदि आप एक Professional तरीके से अपने काम को करते है , तब आप Email को ही चुनते है. जब आप किसी को Email करने जाते है तो वहाँ पर आपको एक Attachment का बटन मिलता है, जिसके बारे मे बहुत ही कम लोग जानते है. तो आज की इस खास पोस्ट मे हम आपको इस Email Attachment के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.

Email Attachment Kya Hai
Email Attachment Kya Hai

Email Attachment Kya Hai ?

दोस्तों जब आपको आपके ईमेल के द्वारा किसी को कोई सामग्री जैसे की फ़ोटोज़, वीडियोज़, PDF File या अन्य प्रकार की कैसी भी फाइल भेजनी होती है तो उसके लिए आपको Email Attachment का विकल्प दिया जाता है. जिससे आप यह कार्य कर सकते है. मान लीजिए आपको अपने किसी भी दोस्त या फिर किसी को भी एक PDF File ईमेल के द्वारा भेजनी है. तब आप उसे Email Attachment की मदद से भेज सकते है. ईमेल के साथ किसी भी अन्य सामग्री को भेजना ही Email Attachment होता है.

यह भी पढे:–

Railway Station को हिन्दी मे क्या कहते है? | Railway Station Meaning in Hindi ?

Email Attachment कैसे करते है.

यदि आपको भी किसी के पास ईमेल से कुछ भेजना है और आपको नहीं पता है की ईमेल अटैच्मन्ट कैसे किया जाता है. तो हम आपको बता दे की ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ईमेल आइडी होनी जरूरी है. उसके बाद आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- सबसे पहले फोन मे Gmail App को ओपन करे या फिर गूगल मे mail.google.com लिख कर सर्च करे.

2- अब यहाँ पर आपको एक Compose का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

Email attachment kya hai
Email attachment kya hai

3- इसके बाद आपके सामने यहां पर email की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.

4- इसके बाद यदि आपको इस ईमेल से कुछ Attachment भेजनी है तो नीचे दिए गए Attach File के बटन पर क्लिक करे.

Email attachment kaise karte hai
Email attachment kaise karte hai

5- अब यहाँ पर आप अपने फोन या लैपटॉप से किसी भी फाइल को चुन सकते है और भेज सकते है.

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप बड़ी ही आसानी से Email Attachment कर सकते है.

निष्कर्ष:-

दोस्तों आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Email Attachment के बारे मे जानकारी दी है जिसमे हमने आपको Email Attachment Kya hai और कैसे करते है के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-

Q-1:- ईमेल अटैचमेंट का क्या यूज है?

A-1:- ईमेल अटैच्मन्ट की मदद से आप किसी ईमेल को डाउनलोड कीये बिना ही उसके साथ किसी भी फाइल को भेज सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button