How to Change Group Name in Whatsapp | व्हाट्सएप में ग्रुप का नाम कैसे बदलें?
How to Change Group Name in WhatsApp: व्हात्सप्प आज के समय हमारी रोजमर्रा जिंदगी का एक एहम हिस्सा बन चूका है. जिसको हम अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों प्रकार के काम के लिए इस्तेमाल करते है. जिसके चलते ऐसे में हमारे पास कुछ जरुरी ग्रुप भी होते है. जिसमें आप शायद मस्ती मरते हो या फिर किसी प्रकार के Work Discussion करते हो.
ऐसे में आपको कई बार अपने व्हात्सप्प ग्रुप का नाम बदलना पड़ जाता है. लेकिन व्हात्सप्प ग्रुप का नाम कैसे बदलते है इसके बारे में कोई भी जानकारी ना हो पाने के कारन आप अपने व्हात्सप्प ग्रुप का नाम नहीं बदल पाते हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको How to Change Group Name in Whatsapp के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
How to Change Group Name in WhatsApp ?
Step 1. WhatsApp Group Name चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हात्सप्प के उस ग्रुप में आ जाना है. जिसका आपको नाम चेंज करना है.
Step 2. अब इसके बाद आपको ग्रुप नाम के उपर क्लिक करना है और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है.
Step 3. इसके बाद आपको Change Group Name के उपर क्लिक करना है.
Step 4. और उसके बाद आपको ग्रुप का जोभी नाम रखना है. आपको उसको ऐड करके उसके बाद Ok Button पर क्लिक कर देना है.
Step 5. इसके बाद आपका ग्रुप नाम चेंज हो जायेगा.
Step 6. इस प्रकार आप व्हात्सप्प के किसी भी ग्रुप का नाम बदल सकते हो.
Read More: Your Personal Messages Are End to End Encrypted Meaning in Hindi
Read More: Jio Ka Number Kaise Nikale | Jio Ka Number Kaise Nikale USSD Code
Note: यदि आपके पास कोई ऐसा ग्रुप है, जिसको आपने खुद से Create नहीं किया है और एडमिन में उसकी Privacy Settings के जरिये Edit Group Settings को ऑफ कर दिया है तो ऐसे में आप उस ग्रुप का नाम चेंज नहीं कर सकते हो.
निष्कर्ष:
How to Change Group Name in WhatsApp: व्हात्सप्प ग्रुप का नाम बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने उसी व्हात्सप्प ग्रुप में आ जाना है, जिसका आपको नाम बदलना है और उसके बाद आपको उसी ग्रुप के नाम के उपर क्लिक करके 3 डॉट पर क्लिक करके Change Group Name के उपर क्लिक करके आप उस ग्रुप का नाम बदल सकते हो.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को How to Change Group Name in WhatsApp अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
2 Comments