Android 13 Developer Preview – हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Android 13 version के बारे में जानेगे ! जिसमे हम आपको ये बतायेगे की Android 13 version कब रिलीज़ होगा और उसमे आने वाले कौन कौन से best feature मोजूद होंगे ! इन सभी सवालो के जवाब बहुत ही बारीकी से जानेगे ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !
Contents
Android System क्या है ?
Android एक मोबाइल operating system है जो पूर्ण रूप से Linux Operating System के उपर आधारित है ! इस operating system से ही आज कल के mobiles में सभी प्रकार के कार्य करना संभव हो पाया है ! इस operating system की वजह से ही हम एक साथ एक ही समय में multiple कार्य कर पाते है ! Android System कहलाता है !
Android 13 की release date क्या है ?
Android 13 के रिलीज़ होने से पहले 2 Developer Preview और 4 Beta version release होंगे ! उसके बाद कही Original Android 13 Version रिलीज़ होगा ! गूगल की TimeLine के अनुसार अगले महीने ही developer preview जारी कर दिए जायेगे और April महीने में एक Beta Version के साथ उसके अगले महीने May में ही 2 Beta Version व् अन्य Beta Version रिलीज़ किये जायेगे !
Android 13 Developer Preview में कौन-कौन से features मौजूद है ?
Android operating system सभी mobiles के लिए बहुत ही कारगर साबित हुआ है, परन्तु ये फिर भी अपने आप को और बेहतरीन बनाने के लिए पहले से और ज्यादा अपने आप को upgrade करता जा रहा है ! जिससे की एंड्राइड अपने operating system में बाकि रह गयी कमियों को दूर कर सके ! जिसके चलते android 13 ने अपने आपने में कुछ upgrade किया है जो हम आपको निम्नलिखित बताने वाले है !
- Visual Changes : इसमें कुछ ऐसे changes होंगे जो हमारे काम को बहुत ही आसन बना सकते है ! जिसकी मदद से हम अपने काम को कुछ steps में ही पूरा का सकते है ! जैसे की अगर आपको अपनी screen One Handed Screen बनाना है तो आपको अपने मोबाइल की setting में जाना पड़ेगा, जिससे की आप अपने मोबाइल फ़ोन को अपने एक हाथ से चला सकते है, लेकिन android 13 में आपको One Handed Screen को enable करने के लिए कोई setting में जाने की जरुरत नही है !
बस आपको अपनी mobile screen को उपर से निचे की तरफ scroll करना है और आपको right swipe करना है और आपको One Handed Screen का toggle दिखाई देगा ! जिसको आप आसानी से enable कर सकते है वो भी बिना phone की setting में जाये ! इसके अलावा यहाँ आपको और भी आप्शन देखने को मिलेगे जैसे की आप QR Scanner, MIC Access आदि !
- Gesture Turbo 2.0 : ये एक ऐसा स्पेशल feature है जिसकी मदद से आपके मोबाइल के gesture animation improve होंगे ! इसके अलावा Natural Touch 2.0 पर भी काम चल रहा है ! जिससे की आपने mobile की touch screen के response को भी improve करने में मदद करेगा !
- Keyboard : Android 13 में आप अपने keyboard को enable और disable कर सकते हो अपनी जरुरत के अनुसार ! ये तो आपको भी पता है की कई बार हम ऐसे home page में पहुच जाते है ! जहा पर हमे कीबोर्ड की कोई जरुरत नही होती है परन्तु फिर भी कीबोर्ड हमारे सामने खुला हुआ रहता है ! यदि आप भी ऐसे समस्या का सामना कर रहे हो तो आपको इस Android 13 में keyboard को enable disable करना का feature मिलेगा ! जिसकी मदद से आप अपनी जरुरत पर keyboard को enable और disable कर सकते है !
- Guest User : इस Android 13 में आपको एक साथ multiple user का भी option देखने को मिलेगा ! जिससे की आप mobile phone में multiple user बना सकते है और सभी यूजर अपने अनुसार अपनी जरुरत के अनुसार app को install कर सकते हो ! यदि हम इसको आसन भाषा में कहे तो हम एक मोबाइल से कई सारे user account बना कर चला सकते है ! ऐसे में अगर आप दुसरे user को अपने add करते हो या open करते हो तो ऐसे में पहले guest user का data भी hide हो जायेगा और आपको वही data देखने को मिलेगा जो दूसरा user access करता है या फिर कर रहा है !
यह पोस्ट भी पढ़े – App Screen Pinning Kya Hota Hai, App Pinning in Android
Android 13 कौन कौन Mobile Phone में access कर सकते हो ?
Android developer कुछ ही मोबाइल फ़ोन में चलाये जा सकते है परन्तु अभी तक इन Android developer version में आपके मोबाइल की कोई भी सुरक्षा रखने में सक्षम नही है ! जो आपकी security को सफलतापूर्वक secure रख सके ! क्युकी ये अभी tested version है जिसमे इस Android developer version को test करके अपडेट किया जायेगा ! जिससे की इस Android developer version को और अच्छे condition में लाया जा सके ! हम आपको कुछ निम्नलिखित mobile phone के बारे में बताने जा रहे है जिसमे Android 13 Version को आसानी से install कर के चलाया जा सकता है !
Android 13 Supported Devices List
- Pixel 4
- Pixel 4 XL
- Pixel 4a
- Pixel 4a (5G)
- Pixel 5
- Pixel 5a 5G
- Pixel 6
- Pixel 6 Pro
- Samsung
- Samsung Galaxy Z Fold 3
- Samsung Galaxy Z Flip 3
- Real Me
- Xiaomi
Android Version की Updated List ?
- Android Version 1.0 Alpha
- Android Version 1.1 Beta
- Android Version 1.5 Cupcake
- Android Version 1.6 Donut
- Android Version 2.0 – 2.1 (Eclair)
- Android Version 2.2 – 2.2.3 (Froyo)
- Android Version 2.3 – 2.3.7 (Gingerbread)
- Android Version 3.0 – 3.2.6 (Honeycomb)
- Android Version 4.0 – 4.0.4 (Ice Cream Sandwich)
- Android Version 1 – 4.3.1 (Jelly Bean)
- Android Version 4.4 – 4.4.4 (Kitkat)
- Android Version 5.0 – 5.1.1 (Lollipop)
- Android Version 6.0 – 6.0 (Marshmallow)
- Android Version 7.0 (Nougat)
- Android Version 8.0 – 8.1 (Oreo)
- Android Version 9 (Pei)
- Android Version 10
- Android version 11
- Android Version 12
- Android Version 12L
- Android Version 13
QnA in Hindi
Android Version कब release होंगे ?
Android Version 2 Developer और 4 Beta Version Test होने का बाद Orignal Android 13 Version रिलीज़ होगा !
क्या आगे आने वाले मोबाइल में Android 13 Version ही Inbuilt आएगा ?
जी हाँ, आगे आने वाले सभी मोबाइल फ़ोन में Android 13 Version Inbuilt होकर ही आएगा !
मै आशा करता हूँ, आप सभी को Android 13 Developer Preview व् Android 13 Version काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके comments का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment