Battery Meter Overlay App Kya Hai और इस ऐप से क्या होता है
Battery Meter Overlay App kya hai aur is app se kya hota hai

दोस्तों अगर आपके पास एक android फ़ोन है तो आप सभी ये जानते होंगे की उस फ़ोन में play store होगा ही और उस प्ले स्टोर में आपको करोड़ो app देखने को मिलेगा तो आज मैं इन पोस्ट में बताऊंगा की Battery Meter Overlay App Kya Hai और इस ऐप से क्या होता है वो भी हिंदी में
Battery Meter Overlay App Kya Hai or इस App से क्या होता है
दोस्तों Battery Meter Overlay App एक बैटरी का percentage show कराने वाला app है इस app से आप अपने फ़ोन में अलग अलग तरह के theme लगा सकते है or कोई भी App जब आप use करेंगे तो आपको हमेशा ऊपर दीखता रहेगा।
जैसा की आप निचे वाले फोटो में देख पा रहे होंगे की आपको आपके display के सेंटर में हमेशा आपके बैटरी का level दिखा रहा है और जब आप अपने फ़ोन में इस app को use करेंगे तो आपको हमेशा आपके बैटरी का level दिखाता रहेगा।
आप अपने फ़ोन में हर रोज अलग अलग बैटरी का थीम चेंज कर सकते है जिससे की आपको अपने फ़ोन को इस्तेमाल करने में काफी आनंद आये
दोस्तों उम्मीद है की आप सभी आज इस पोस्ट में समझ चुके होंगे की Battery Meter Overlay App Kya Hai or इस App से क्या होता है तो अगर आपको यह लगा होगा जरूर से इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करे
इस पोस्ट को भी पढ़े – Mobile Number se Naam Aur Photo Kaise Nikale, Number Se Naam Ka Pata
और अगर आपको यह जानना हो की इस अप्प को डाउनलोड कैसे करना है तो निचे मैंने आपको लिंक दे दिया हु उस लिंक पर क्लिक करके आप इस अप्प को आराम से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।