Babri Masjid kab todi thi, Kisne banwaya और क्या था सुप्रीम कोर्ट का फैसला
राम अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ ही बाबरी मस्जिद की चर्चा भी तेज हो गई है. Babri masjid kab todi thi, babri masjid kisne banwaya tha क्या है इतिहास. तो इस आर्टिकल के माध्यम से इन्हीं सब सवालों का जवाब जानते हैं.
राम मंदिर का निर्माण किया जा चुका है. राम भक्त लंबे समय से राम जन्म भूमि की लड़ाई लड़ रहे थे. इस लड़ाई में कार सेवकों ने गोलियां खाई. जिन्होंने अपना बलिदान दिया. उन कार सेवकों की आत्मा को भी शांति मिल रही होगी. लेकिन इस पोस्ट में जानेंगे कि Babri Masjid kab todi thi.
राम अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ ही बाबरी मस्जिद की चर्चा भी तेज हो गई है. नई पीढ़ी इतिहास को लेकर उत्सुक हो रही है कि Babri masjid kab todi thi, babri masjid kisne banwaya tha क्या है इतिहास. तो इस आर्टिकल के माध्यम से इन्हीं सब सवालों का जवाब जानते हैं.
Contents
Babri masjid kab todi thi
राम मंदिर का मुद्दा 1990 से ज्यादा तेज होने लगा था. और यह 1992 में और ज्यादा तूल पकड़ने लगा. राम मंदिर को लेकर 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कार सेवकों के इकट्ठा होने की योजना बनी थी. और 6 दिसंबर 1992 को ही माहौल बनते-बनते कुछ ही घंटे में बाबरी मस्जिद को तोड़कर धराशाई कर दिया गया.
यह पोस्ट भी पढ़े: Why Ram Murti Is Black in Ayodhya, Who Made Ram Lalla Murti, Shyam Shila Stone, Material, Here are all the data about
Babri masjid kab bani thi
इतिहास के अनुसार बाबरी मस्जिद का निर्माण सन 1527 में किया गया था. कुछ इसे 1528 या 1529 बताते हैं. इस आंकड़े का अनुमान इसलिए किया जाता है कि बाबरी मस्जिद जिस शासक के नाम पर नामकरण हुआ है, वह मुगल शासक बाबर वर्ष 1526 में भारत आया था. और ऐसा कहा जाता है कि वर्ष 1528 तक उसके साम्राज्य का विस्तार अवध जिसे वर्तमान में अयोध्या कहा जाता है, वहां तक हो चुका था.
Babri Masjid kisne banwaya tha
जानकारी के अनुसार ऐसा माना जाता है कि मुगल शासक बाबर का एक सेनापति था मीर बाकी. बाबर ने अपने इसी सेनापति को मस्जिद के निर्माण का आदेश दिया था. अपने शासक के आदेश का पालन करते हुए मीर ने अयोध्या में मस्जिद का निर्माण कराया था और उस का नाम अपने बादशाह बाबर के नाम पर रखा था.
Babari masjid kitne ekad mein thi
बाबरी मस्जिद के जिस ढांचे को लेकर विवाद था वह 0.313 एकड़ में बना हुआ था. जिसे कर सेवकों ने ढहा दिया था. इसे 6 दिसंबर 1992 को गिराया था. और बाकी कहानी तो आप सभी को पता ही है.
बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
अगर बात supreme court judgement on babri masjid in hindi की की जाए, तो अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर विवाद तो काफी पुराना है. लेकिन यह विवाद 90 के दशक में ज्यादा जोर पकड़ा. इस विवाद का मूल मुद्दा राम जन्म भूमि और उस जगह पर कथित तौर पर बाबरी मस्जिद का होना था. विवाद इस बात को लेकर था कि क्या पुराने हिंदू मंदिर को तोड़कर वहां पर बाबरी मस्जिद बनाई गई थी या मंदिर में बदलाव कर उसे मस्जिद का रूप दिया गया था.
अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि अयोध्या की 2.77 एकड़ की पूरी विवादित जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए दे दी जाए और मस्जिद बनाने को लेकर मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ की जमीन अयोध्या में ही कहीं दूसरी जगह दी जाए.