Holika Dahan Kab Hoga | Holika Dahan 2024 Date ?
Holika Dahan Kab Hoga: इस साल 2024 में होलिका दहन 24 मार्च दिन रविवार को है. जैसा की आप सभी को पता ही है की होली का त्यौहार ज्यादातर लोगो को पसंद होता है और इस दिन लोग दिल खोल कर मस्ती करते हो और एक दुसरे के साथ गुलाल खेलते है. लेकिन क्या आपको पता है की Holika Dahan Kab Hoga और होलिका दहन क्यों मनाया जाता है.
अगर आपको भी नहीं पता है की होलिका दहन क्यों किया जाता है और Holika Dahan Kab Hai, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको डिटेल्स के साथ Holika Dahan 2024 Date के साथ ही साथ होलिका दहन क्यों किया जाता है उसके बारे में भी बताएगें. तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की Holika Dahan Kab Hoga.
Contents
Holika Dahan Kab Hoga ?
होलिका दहन इसी साल 2024 में 24 मार्च दिन रविवार को पड़ रही है. यदि हम इसके शुभ मुहर्त की बात करे, तो रात के 11 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा और रात के ही 12 बजकर 27 मिनट पर समाप्त हो जायेगा.
होलिका दहन क्यों किया जाता है ?
इस दिन होलिका दहन बुराई के उपर अच्छाई की जीत की ख़ुशी में मनाया जाता है, क्युकी इस दिन भगवान् विष्णु के भक्त प्रह्लाद को आग में जलाया गया था, जिसका मुख्य कारन भगवान् विष्णु की पूजा करना था, जोकि उनके पिता हिर्नाकशय्प को ये सब बिलकुल भी पसंद नहीं था, बल्कि वे चाहते थे की उनका बेटा भक्त प्रह्लाद अपने पिता हिर्नाकशय्प की पूजा करे. जोकि भक्त प्रह्लाद अपने पिता की आज्ञा का पालन ना करके भगवान् विष्णु जी की ही पूजा करते रहे.
जिस कारन उनके पिता ने क्रोधित होकर अपनी बहन होलिका की मदद से भक्त प्रह्लाद को जलाने की कोशिश की, क्युकी उनकी बहन को आग में ना जलने का वरदान मिला था. जिसके चलते होलिका प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर बैठ गयी और फिर फिर भक्त प्रह्लाद की भक्ति की वजह से खुद होलिका जल गयी और भक्त प्रह्लाद बच गये. जिसके चलते इस होलिका दहन त्यौहार को मनाया जाता है.
यह भी पढ़े – Calendar ko hindi me kya kehte, Calender को हिन्दी में क्या कहते है?
यह भी पढ़े – अकाय Name Meaning in Hindi | Akaay Name Meaning | अकाय नाम का अर्थ ?
होलिका दहन करने की पूजा विधि क्या है ?
अगर आप होलिका दहन के पूजा की विधि जानना चाहते हो, तो निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो.
Step 1. सबसे पहले आपको अच्छे से स्नान कर लेना है और फिर आपको होलिका पूजा वाले स्थान पर पूरब दिशा की और मुहं करके बैठना है.
Step 2. फिर आपको गोबर का इस्तेमाल करके होलिका और प्रह्लाद की मूर्ति बनानी होगी.
Step 3. उसी के साथ ही साथ जरुरी सभी पूजा का सामान जैसे की फूल, रोली, कच्चा सूत, साबुत हल्दी, तिल, बताशे, नारियल और 5 तरह के अनाज रख ले और एक लोटे में साफ़ पानी भी ले ले.
Step 4. उसके बाद अपनी उसी प्रतिमा के ऊपर पूजा का सामान और मिठाइयाँ वगेरह चढ़ाए.
Step 5. फिर नरसिह भगवान् की पूजा करे और होलिका के चारो और से 7 चक्करों की परिक्रमा पूरी कर ले और आपकी पूजा समाप्त हो जाएगी.
निष्कर्ष – Holika Dahan Kab Hoga
हमें उम्मीद है, की आपको Holika Dahan Kab Hoga और होलिका दहन क्यों किया जाता है के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.