BankHow ToInternet

Bank of Baroda Ka Balance Kaise Check Karen | BOB Account me Balance kaise Check kare ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की bank of baroda ka balance kaise check Karen, जैसा की आपको पता ही है की आज के समय सभी लोग बाहर न जाकर घर से ही अपना काम करना पसंद करते है, जिसके चलते इन्ही सभी समस्याओं को देखते हुए banks ने भी अपने customer को घर से ही बैठे बैठे अपने bank balance की inquiry की services प्रदान करने लगे है, जिससे की सभी customer अपना कीमती समय बचा सके !

ऐसे में यदि आप भी घर बैठे online bank balance check करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की bank balance kaise check kare तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की bank of baroda me bank ka paisa kaise check Karen.

bank of baroda ka balance kaise check Karen
bank of baroda ka balance kaise check Karen

BOB Account me Balance kaise Check kare

यदि आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा check करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की apne khate ka balance kaise check Karen तो आप हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक जुड़े रह सकते है, जहाँ पर हम आपको एक नही बल्कि कई सारे रास्ते बतायेगे जिसकी मदद से आप आसानी से bank balance kaise check karte hain इसके बारे में जान सको !

1# : Missed call से broad bank bank balance check Karen ?

यदि आपका Bank of Baroda से अपने account का बैलेंस जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की आप अपने account me balance kaise check kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है, जिससे की आप आसानी से अपना bank balance check kaise karen के बारे में बारीकी से जान सको !

bank balance kaise check kare
bank balance kaise check kare
  • इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक account में अपना mobile number register करवाना होगा !
  • इसके बाद आपको अपने register mobile number से 8468001111 नम्बर पर call करना होगा !
  • आपके register mobile number से bank of baroda के balance inquiry number पर call करते ही ring जाएगी और कुछ ही second में automatic call कट जाएगी !
  • call कटते ही आपके mobile number पर एक massage आएगा, जिसमे आपको आपके account का current balance दिखाई देगा !

2# : sms से bank balance kaise check karte hain ?

यदि आप sms की मदद से अपने account का current बैलेंस जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की sms की मदद से apne account ka balance jane तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की आप अपने bank ka balance kaise check Karen.

bank balance kaise check karte hain
bank balance kaise check karte hain
  • सबसे पहले आपको अपने mobile में sms app को open करना होगा, उसके बाद आपको अपने register mobile number से 8422009988 पर “BAL<sapace> Last 4 Digit of Account Number” लिख कर send करना होगा !
  • कुछ देर इंतज़ार करने के बाद आपके register mobile number पर ही आपको एक massage भेजा जायेगा, जिसमे आपको आपके account का current balance दिखाई देगा !

Read More: Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare ?

Read More: Photo ke Size ko Kam kaise kare ?

3# : ATM से bank balance kaise check karte hain ?

यदि आपके पास ATM है और आप ATM की मदद से bank balance check करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की bank ka balance kaise check kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से baroda bank ka balance check karne ka tarika जान सको !

Bank of Baroda ka Balance kaise Check Karen
Bank of Baroda ka Balance kaise Check Karen
  • बैंक बैलेंस check करने के लिए सबसे पहले आपको आपने नजदीकी किसी atm पर जाना होगा और उसके बाद आपको अपने atm card को atm मशीन के card slot में डालना होगा !
  • इसके बाद आपको अपने atm का password enter करना होगा, जैसे ही आप password enter कर देते हो तो आपके सामने एक screen आती है, जहाँ पर आपको अपनी पसंद की language को choose करना होता है !
  • जैसे की हम मान लो english language को choose कर लेते है, english language को choose करते ही आपके सामने एक new screen आती है, जहाँ पर आपको कई option दिखाई देते है !
  • अब आपको balance inquiry वाले option पर click करते है, balance inquiry पर click करे ही आपके सामने आपके बैंक account का current balance दिखाई देता है, आप इस प्रकार कभी भी अपने बैंक का बैलेंस check कर सकते हो !

4# : M-Connect Plus app की मदद से bank ka paisa kaise check Karen ?

यदि आप mobile app की मदद से अपने बैंक account का bank balance check करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की bank balance kaise check kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित step को follow कर सकते हो ! जिससे की आप भी आसानी से bank balance kaise check kare जान सको !

  • M-Connect Plus app बैंक बैलेंस check करने के लिए आपको सबसे पहले अपने mobile में M-Connect Plus app को install करना होगा !
  • यदि आपके mobile में M-Connect Plus app नही है तो आप इसको आसानी से google play store से download कर सकते हो और इसके बाद आप इस app को open कर ले !
  • app को open होते ही आपको एक user id और आपको password add करना होगा, password add करते ही आप अपने बैंक account में login हो जाओगे !
  • अब आपके सामने एक balance inquiry वाला option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कर देना है ! balance inquiry पर click करते ही आपके account का current balance show हो जायेगा !

5# : passbook से account ka balance kaise check karen

यदि आपके पास बैंक से जुडी कोई भी digital services नही है जिसके चलते आप paasbook की मदद से bank balance check करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की BOB Bank me paise kaise dekhe, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से apna account kaise check Karen के बारे में जान सको !

bank balance kaise check karte hain
bank balance kaise check karte hain
  • इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना है और वहां पर आपको passbook machine से passbook पर entry करवा लेनी है, जिसमे आपको साफ़ साफ़ पता लग जायेगा की आपका cureent bank balance क्या है !
  • यदि आपको passbook machine की मदद से passbook entry नही करनी आती है तो आप सीधे bank के कैशियर के पास या बैंक manager के पास जा सकते है, क्युकी balance और passbook से जुडी inquiry की बागडोर इन्ही दोनों में से किसी एक के पास होती है अधिकतर !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को BOB Account me Balance kaise Check kare व् apna account kaise check karen अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button