BankInternet

Bank Me Account Kaise Kholte Hain, Bank Account Kaise Khole

Bank Me Khata Kaise Kholte Hain – बैंक में खाता खोलने के लिए कुछ नियमों और गाइड्स होते हैं, जिनका हमे पालन करना होता है. नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप गाइडेंस दिये गये है...आसानी से खाता खुल जाएगा.

Bank Me Khata Kaise Kholte Hain – आजकल बड़े तो बड़े, बच्चों का भी बैंक खाता खुलवाना जरूरी हो गया है. हर किसी का बैंक खाता होना चाहिए. तो आइए इस पोस्ट से जानते हैं कि Bank account kaise khole?

Bank Me Khata Kaise Kholte Hain

आज के दौर में हर व्यक्ति डिजिटल होना चाहता है यानी हर काम ऑनलाइन करना चाहता है, और इसके पीछे का कारण यह है कि ऑनलाइन काम से हमारा कीमती समय, पैसा और ऊर्जा तीनो की बचत होती है, ऑनलाइन कार्य करना बेहद आसान और कुछ मिनटों की प्रक्रिया है जो सिर्फ तीन चार क्लिक के माध्यम से हो जाता है. अब हमारा बैंक खाता भी डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है. हर जगह अब ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होती है. अब ऑनलाइन पेमेंट करना है तो उसके लिए बैंक अकाउंट यानी बैंक खाता का होना भी जरूरी है. तो आइए देखते हैं कि Bank me khata kaise kholte hain?

Bank Me Account Kaise Kholte Hain

कमाने वाला हर व्यक्ति अपने इनकम या आय में से कुछ पैसा भविष्य के लिए बचाता है. और उसे बचाकर घर के तिजोरी या बक्से में रखता है. लेकिन पैसा सेव करके रखने का सबसे सुरक्षित जगह बैंक है. बैंक में अकाउंट (खाता) खुलवाकर हम अपने पैसों को बचत कर सकते हैं.

जैसा कि हमने शुरू में ही बात किया था, की अब सरकारी विद्यालयों और कॉलेजों में भी बच्चों के बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी है, क्योंकि सरकार के द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली छात्रवृति सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.

खाता कैसे खोलते है

बैंक में बचत खाता में पैसे जमा करने का एक फायदा यह भी है की बैंक हमे कुछ अधिक पैसा ब्याज के रूप में प्रदान करता हैं। किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए हमे उसके प्रक्रिया का पालन करना होता है। तो आइए अब उस प्रक्रिया को जानते हैं कि Bank me account kaise kholte hain.

यह पोस्ट भी पढ़े – Bank of Baroda Ka Balance Kaise Check Karen | BOB Account me Balance kaise Check kare ?

बैंक में खाता कैसे खुलता है?

हमारे देश में बहुत सारे बैंक्स हैं जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एस बी आई), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब नेशनल बैंक (पी एन बी),बैंक ऑफ इंडिया(बी ओ आई), एक्सिस बैंक और कुछ राज्यों के अपने भी बैंक होते हैं जैसे झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक इत्यादि।

सभी बैंक में सामान्यतः दो तरह के खाता हम खुलवाते हैं। एक बचत खाता होता है जिसे हम सेविंग अकाउंट बोलते हैं। बचत खाता में पैसे लॉन्ग टर्म यानी लंबे समय तक सेव या जमा कर सकते हैं। और बचत खाता में ही हमे बैंक के द्वारा वार्षिक या मासिक इंटरेस्ट(2%, 4%, 6%) मतलब ब्याज मिलता है। सभी बैंकों का ब्याज दर अलग अलग होता है। बचत खाता में ट्रांजेक्शन यानी जमा निकासी का लिमिट होता है। और दूसरा करेंट अकाउंट होता है यानी चालू खाता जो कि बिजनेस करने वाले लोगों या व्यापारियों के लिए होता है। इस खाते में लेनदेन यानी जमा निकासी का कोई लिमिट नही होता है। और करेंट अकाउंट में किसी तरह का कोई ब्याज नही मिलता है।

बैंक में खाता कैसे खुलता है? Bank Me Khata Kaise Kholte Hain
Bank Me Khata Kaise Kholte Hain

Ok Google Bank Khata Kaise Kholte Hain

बैंक में खाता खोलने के लिए कुछ नियमों और गाइड्स होते हैं, जिनका हमे पालन करना होता है. नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप गाइडेंस दिया जिसको फॉलो करके आप आसानी से अपना खाता खुलवा सकते हैं.

स्टेप बाई स्टेप बैंक में खाता कैसे खुलता है?

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना है.
  2. वहां जाकर बैंक अकाउंट खोलने वाला एक फॉर्म लेना है जो कि निशुल्क यानी फ्री में मिलता है.
  3. फॉर्म लेकर आपको उसे निर्देशित पेन ब्लू या ब्लैक पेन से पूछी गई जानकारियों को भरना है.
  4. फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद आपको उसमे तीन चार निर्देशित जगहों पर हस्ताक्षर भी करना होगा और अपना फोटो भी फॉर्म में चिपकना होगा.
  5. कई बैंकों में खाता खुलवाते समय गवाह यानी पहचान करने वाले एक व्यक्ति की भी जरूरत होती है और फॉर्म में गवाह के नाम, पता और हस्ताक्षर का ऑप्शन भी दिया हुआ होता है.
  6. फॉर्म में दिए पूछे सभी जानकारियों को भरने के बाद और फार्म के साथ मांगे हुए दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, मार्कशीट आदि के फ़ोटो कॉपी संलग्न करके बैंक जाना है.
  7. फॉर्म में मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन और एटीएम कार्ड निर्गत करने का ऑप्शन भी दिया हुआ रहता है। उसे भर दें और टिक कर दें ताकि आपका ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी चालू हो सके.
  8. बैंक में जानें के बाद बैंक के ही अकाउंट ओपनिंग काउंटर पर जाकर उस फॉर्म और दस्तावेजों को जमा कर देना है। और फिर अधिकारी उसे जांच कर वेरिफाई करेंगे की फॉर्म सही भरा हुआ हुआ है या नही.
  9. बैंक में फॉर्म जमा करते समय आपको कुछ हस्ताक्षर भी करना होगा। और कुछ पैसे भी देने होंगे.
  10. और बैंक के कुछ आधिकारिक प्रक्रिया पूरा करने के बाद आपका खाता सफलता पूर्वक खुल जायेगा.
  11. खाता खुलने के 24 घंटे के बाद आपको बैंक से पासबुक मिल जायेगा जिसमें सभी लेने देन का विवरण होता है.

उपर्युक्त सभी गाइड्स को फॉलो करके आप आसानी से खुद अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं. इसी प्रकार बैंक में खुलता है.

निष्कर्ष:-

उम्मीद करता हूं कि आपको इस कंटेंट के माध्यम से Bank me khata kaise kholte hain? Bank account kaise khole? Bank me account kaise kholte hain? बैंक में खाता कैसे खुलता है, आदि प्रश्नों का जवाब और प्रोसेस बिल्कुल आसान शब्दों में मिल गया होगा. यदि और कोई प्रश्न आपके जहन में बैंक में खाता से संबधित हो तो कॉमेंट कर के हम तक पहुंचाएं. और अपने रिव्यू और सजेशन जरूर कमेंट्स करें.

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button