General Knowledge

Calendar ko hindi me kya kehte, Calender को हिन्दी में क्या कहते है?

कैलेंडर को हिंदी में क्या कहते हैं. शायद नहीं पता होगा तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि Calendar ko hindi me kya kehte है. और इसके प्रकार.

कुछ शब्दों से हमारा हर दिन पाला पड़ता है. लेकिन हम उनके अर्थ को नहीं जानते हैं. भले ही उनके उपयोग को जानते हैं. अब आखिर कैलेंडर के बारे में कौन नहीं जानता है. वह हम सभी के घर में होता है और हर दिन कहीं ना कहीं हम कैलेंडर को देखते ही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैलेंडर को हिंदी में क्या कहते हैं. (Calendar ko hindi me kya kehte) शायद नहीं पता होगा तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि calender ko hindi mein kya kahate hain. और कैलेंडर किस प्रकार हमारे दैनिक जीवन में उपयोगी है.

calendar ko hindi me kya kehte हैं

जैसा कि आपको पता होगा कि कैलेंडर एक अंग्रेजी शब्द है. हिंदी में इसके कई अर्थ होते हैं. इसका एक अर्थ होता है पंचांग. जो ज़्यादा प्रचलित अर्थ है और यह कहीं ना कहीं हिंदू सनातन धर्म से संबंध रखता है. इसके साथ ही इसे तिथिपत्र, पत्रा और जंत्री भी कहते हैं. यह आपका स्थानीय भाषा के ऊपर निर्भर करता है कि कैलेंडर को आपकी स्थानीय भाषा में कुछ और भी कहा जाता हो. आप उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

calendar ko hindi me kya kehte
calendar ko hindi me kya kehte

वहीं कैलेंडर का एक हिंदी अर्थ दिनदर्शिका भी होता है. जिसका अर्थ होता है कि जो दिन की सही-सही जानकारी उपलब्ध कराए. इसके साथ ही कहीं ऐसा भी देखा गया है कि इसे दैनन्दिनी के नाम से भी जानते हैं.

क्या होता है कैलेंडर

जैसा कि आपको बताया गया कैलेंडर का हिंदी अर्थ पंचांग ज्यादा प्रचलित नाम है. इसमें तिथि, महीना, वार की जानकारी के साथ-साथ त्योहारों की भी जानकारी होती है. बात अगर अंग्रेजी कैलेंडर की की जाए तो उसमें केवल तिथि, दिन, महीना और वर्ष की जानकारी होती है. वहीं अगर हिंदी कैलेंडर यानी पंचांग की बात की जाए उसमें दिन से संबंधित वृहद जानकारी होती है. जैसे

  1. उस दिन कौन सा त्यौहार है.
  2. उस दिन कौन सा पक्ष आ रहा है.
  3. उस दिन एकादशी है या नहीं.
  4. क्या वह दिन किसी प्रकार से खास है.

इसके साथ ही चूंकि हिंदी पंचांग अपने आप में वृहत जानकारी समाए हुए है. यही कारण है कि हिंदी पंचांग में हमें वृहद जानकारी भी मिलती है. और हिंदी पंचांग कहीं ना कहीं सनातन धर्म के ज्योतिष शास्त्र से संबंध रखता है. इस वजह से भी उसमें वृहद जानकारी दी गई होती है.

calender ko hindi mein kya kahate hain
calender ko hindi mein kya kahate hain

भारत में कैलेंडर के कितने प्रकार प्रचलित हैं?

वर्तमान समय में ऐसा कहा जाता है कि भारत में 50 से अधिक तरह के कैलेंडर प्रचलित हैं. जिनमें नव वर्ष अलग-अलग होता है. हमारे यहां आधिकारिक तौर पर जो कैलेंडर उपयोग में लाया जाता है. उसे ग्रेगोरियन कैलेंडर या अंग्रेजी कैलेंडर कहा जाता है. जिसमें नव वर्ष 1 जनवरी से शुरू होता है. इसके अलावा भारत में कई अन्य कैलेंडर भी प्रचलन में हैं. जैसे;

  • विक्रम संवत कैलेंडर,
  • शक संवत कैलेंडर,
  • हिजरी संवत कैलेंडर,
  • फसली संवत कैलेंडर,
  • बांग्ला संवत कैलेंडर,
  • बौद्ध संवत कैलेंडर,
  • जैन संवत कैलेंडर,
  • खालसा संवत कैलेंडर,
  • तमिल संवत कैलेंडर,
  • मलयालम संवत कैलेंडर इत्यादि.

निष्कर्ष – हमें आशा है कि आपको इस बात की जानकारी मिल गई होगी कि calendar ko hindi me kya kehte
हैं. इसके साथ ही कैलेंडर को लेकर आपको कई उपयोगी जानकारियां फिर मिल गई होगी. ऐसे ही कंटेंट के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे और अपने किसी भी सवाल या सुझाव को हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं.

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button