How To

RBL Credit Card Payment Kaise Kare | Credit Card Bill Payment | Credit Card Late Payment Charges?

RBL Credit Card Payment Kaise Kare: आपको RBL MyCard ऐप में लॉग इन हो जाना है और फिर Make Payment के उपर क्लिक करके Total Amount Due के उपर क्लिक करके BillDesk को चुनना है फिर अपने हिसाब से पेमेंट मोड को Choose करना है. उसके बाद आपको अपनी पेमेंट को कर देना है और आपके क्रेडिट कार्ड की बिल पेमेंट हो जाएगी.

जैसा की आप सभी को पता ही है की लोगो को फाइनेंसियल समस्याओं से छुटकारा दिलवाने के लिए बैंक्स कई प्रकार की स्कीम निकलता आ रहा है और उन्ही सारी स्कीम में से एक क्रेडिट कार्ड भी है, जोकि एक टाइम के बाद सभी बैंक्स अपने खास कस्टमर को खुद ही ऑफर करती है. जिसके चलते लोग क्रेडिट कार्ड को ले भी लेते है और उसका इस्तेमाल करना शुरू कर देते है.

RBL Credit Card Payment Kaise Kare
RBL Credit Card Payment Kaise Kare

लेकिन आज हम इस पोस्ट में सिर्फ RBL Bank Credit Card Payment कैसे करे उसके बारे में जनागें. अगर आपके पास भी RBL Credit Card है और आपको नहीं पता है की RBL Credit Card Payment Kaise Kare, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है. तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सके.

क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?

क्रेडिट कार्ड भी एटीएम् कार्ड की तरह ही होता है, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने कैश की समस्या को solve सकते हो, जैसा की आप सभी को पता ही है की ATM Card से आप पैसे तभी निकाल सकते हो, जब आपके अकाउंट में पैसे हो.

लेकिन क्रेडिट कार्ड में आप अपने अकाउंट में पैसे ना होने पर भी निकाल सकते हो और जब भी आपके पास पैसे हो, तब आप उसको वापस कर सकते हो. यानि की क्रेडिट कार्ड आपको छोटे अमाउंट में लोन प्रदान करता है. जिसको आप जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हो और फिर बाद में आराम से लौटा सकते हो.

RBL Credit Card Payment Kaise Kare ?

यदि आप भी RBL Bank Credit Card Payment करना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की Credit Card Bill Payment कैसे करे, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो.

Step 1. आपको अपने मोबाइल में RBL MyCard App को ओपन कर लेना है. जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.

Step 2. और उसके बाद अपने Credit Card के पिन की मदद से एप में लॉग-इन कर लेना है.

Step 3. फिर आपको Make Payment के उपर क्लिक करना है.

Step 4. उसके बाद Total Amount Due को सेलेक्ट करना है.

Step 5. और BillDesk वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.

Credit Card Late Payment Charges
Credit Card Late Payment Charges

Step 6. यहाँ पर आपको डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग दोनों आप्शन देखने को मिलेगें. आपको अपने हिसाब से Choose कर लेना है. लेकिन हम Internet Banking के उपर क्लिक करेगें.

Step 7. अब अपनी बैंक को सेलेक्ट करे और Make Payment के उपर क्लिक करे.

RBL Credit Card Payment करने के लिए Login करें

Step 8. इसके बाद आपको अपना User Name और password डाल कर Login के उपर क्लिक करना है.

आरबीएल क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे
आरबीएल क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे

Step 9. अब Confirm के उपर क्लिक करना है.

Step 10. फिर आपके नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा, जिसको OTP Section में ऐड करके Confirm के उपर क्लिक कर देना है.

Step 11. इसके बाद आपको Successfully Payment का Notification भी मिल जायेगा. जहाँ पर आपको बताया जायेगा की आपका क्रेडिट कार्ड बिल पे हो चूका है. इस प्रकार आप अपने RBL Credit Card की पेमेंट कर सकते हो.

RBL Bank Credit Card Payment
RBL Bank Credit Card Payment

यह भी पढ़े – 2024 Me Holi Kab Hai | Holi Kaun Si Tarikh Ko Hai | होली क्यों मनाई जाती है ?

यह भी पढ़े – Calendar ko hindi me kya kehte, Calender को हिन्दी में क्या कहते है?

Credit Card Late Payment Charges

आरबीएल क्रेडिट कार्ड की लेट पेमेंट फीस 12.5% Outstanding amount पर लगती है. जोकि इस बात पर भी निर्भर करता है की आपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किस जगह पर किया है.

निष्कर्ष – RBL Credit Card Payment Kaise Kare

हमे उम्मीद है की आपको आरबीएल क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे और Credit Card Late Payment Charges के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी, अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button