General Knowledge

Chhattisgarh ka Mukhyamantri Kaun Hai | Chhattishgarh New CM

Chhattisgarh ka Mukhyamantri Kaun Hai:- हाल ही मे कीये गए चुनाव के अनुसार 10-12-2023 रविवार के दिन छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देवो साय है, इनके बारे मे आगे और भी जाने.

Introduction:-

Chhattisgarh ka Mukhyamantri Kaun Hai:- जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की Chhattisgarh मे अभी तक काँग्रेस की सरकार चल रही थी, मगर आपको बताए तो आज रविवार को Chhattisgarh के नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया गया है. जानकारी के मुताबिक पता चला है की अब Chhattisgarh ka Naya Mukhyamantri Vishnu Deo Sai, छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बने है. आइए आपको Chhattisgarh New CM Vishnu Deo Sai के बारे मे और अधिक जानकारी के बारे मे विस्तार से बताते है.

कौन है Vishnu Deo Sai

यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की vishnu deo sai kaun hai या Who is Vishnu Deo Sai तो हम आपको बता दे की आज रविवार के दिन 10-12-2023 को Chhattisgarh ke naye mukhyamantri के रूप मे घोषित किए गए है. यदि बात करे इनके जन्म की तो vishnu deo sai का जन्म 21 फरवरी 1964 को जशपुर जिले के बगिया गावं मे एक किसान परिवार मे हुआ था.

बता दे की इनकी प्राथमिक शिक्षा 10 वीं तक कुनकुरी स्थित लोयोला हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई है. Vishnu Deo Sai का राजनीतिक कैरियर सरपंच के तौर पर शुरू हुआ, जहां वे बगिया गावं के सरपंच चुने गए.

Chhattisgarh ka Mukhyamantri Kaun Hai
Chhattisgarh ka Mukhyamantri Kaun Hai

यह भी पढे:-

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें

Chhattisgarh New CM Vishnu deo Sai का पहला विधानसभा चुनाव

यदि बात करे vishnu deo sai के पहले विधानसभा चुनाव की तो इन्होंने 1990 मे अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की जिसके बाद विष्णु देव साय 1989 तक विधायक रहे. बता दे की विष्णु देव साय ने अपना पहला लोकसभा चुनाव 1999 मे लड़ा और जीत दर्ज की.

विष्णु देव साय 2004 मे दोबारा सांसद चुने गए, इसके बाद 2009 और 2014 मे लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद पहुंचे वहीं पर इन्हे मोदी सरकार के पहले कार्यकाल मे विष्णु देव साय को इस्पात और खनन मंत्रालय का दायित्व सोंपां, वें काँग्रेस सरकार मे भी विभिन्न समितियों के सदस्य रहे है. विष्णु देव साय का यह सफर यहीं नहीं रुका क्यूँकी उन्हे अभी और कुछ भी बनना था.

कब बने विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष

Vishnu Dev Sai को साल 2006 मे छत्तीसगढ़ का भाजपा प्रदेश आध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिसके बाद 2011 मे वे दोबारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने गए. आपको बता दे की 8 जुलाई 2023 को उन्हे भाजपा के राष्ट्रीय कार्य सिमिति का सदस्य बनाया गया.

विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ के एक बड़े आदिवासी नेता के रूप मे भी जाना जाता है, साथ ही आदिवासी समुदाय मे भी उनकी बहुत अच्छी पैठ है.

इसके बाद सौपां गया विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री का पद

आपको बताते चले की हाल ही मे आज रविवार के दिन chhattisgarh New CM के रूप मे नियुक्त किया गया है. विष्णु देव साय ने शपथ लेते हुए और जनता से बोलते हुए कहा की वह पीछे 5 वर्षों मे चलाई गई सरकार से कुछ अलग करके दिखाएंगे. वह कहते है की मैं अपने कार्यकाल मे कीये गए सभी वादों को बड़ी ईमानदारी से निभाने की भरपूर कोशिश करूँगा. खैर आपकी इस बारे मे क्या राय है हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं.

Conclusion:- Chhattisgarh New CM

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Chhattisgarh New CM, Chhattisgarh New mukhyamantri, Chhattisgarh ka naya mukhyamantri Kaun hai के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.


छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन है?

छत्तीसगढ़ मे हुई 54 विधायक के बैठक मे आज रविवार तारिक 10-12-2023 मे विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप मे नियुक्त किए गए है, जोकी भाजपा सरकार के नेता है. बता दे की विष्णु देव साय से पहले काँग्रेस पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री थे जिनका नाम:- भूपेश बघेल थे.


छत्तीसगढ़ में कौन सी सरकार है?

बता दे की छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे, जोकी काँग्रेसः पार्टी से बिलॉंग करते थे. मगर 2023 मे की गई 54 विधायकों की बैठक मे 10-12-2023 को रविवार के दिन विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप मे नियुक्त कीये गए है.

छत्तीसगढ़ का दूसरा मुख्यमंत्री कौन है?

सबसे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अजित जोगी थे, जोकी काँग्रेस पार्टी की तरफ से थे, इसके बाद छत्तीसगढ़ के दूसरे मुख्यमंत्री रामन सिंह थे जोकी भाजपा पार्टी की तरफ से थे. और अब 2023 मे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button