BankHow To

Yes Bank Credit Card Payment | Credit Card Bill Payment | Credit Card Late Payment Charges ?

Yes Bank Credit Card Payment – आपको अपने Mobile में Yes Bank App को ओपन करके Credit Card के उपर क्लिक करना है फिर Quick Link के उपर क्लिक करके अपने Credit Card Bill Payment की सभी डिटेल्स ऐड करनी है और वेरीफाई करके पेमेंट कर देना है.

जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के समय हम सभी लोगो को समय समय पर पैसे की जरुरत पड़ती ही रहती है, जिसके चलते बैंक्स अपने users को इन छोटी मोटी समस्याओं के लिए क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है. जिससे की वो बिना बैंक जाए आराम से अपनी फाइनेंसियल समस्या को solve कर सके और जरुरत पूरी होने पर वें अपना लोन वापस जमा कर सके.

Yes Bank Credit Card Payment
Yes Bank Credit Card Payment

लेकिन आज हम Yes Bank के Credit Card की बात करेगें, अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है और आपने भी लोन ले रखा है और अब आप उसको पे करना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की Yes Bank Credit Card Payment कैसे करे, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.

जहाँ पर हम आपको सिर्फ क्रेडिट कार्ड की बिल पेमेंट कैसे करे उसके बारे में ही नहीं बल्कि क्रेडिट कार्ड की लेट पेमेंट फीस क्या होगी है उसके बारे में भी बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, तो आते है सीधे मुद्दे पर और Yes Bank Credit Card से जुड़ी जानकारी हासिल करते है.

Yes Bank Credit Card Payment कैसे करे ?

यदि आप Credit Card Bill Payment करना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करे, तो आप निचे बताये गये तरीके को फॉलो कर सकते हो.

Step 1. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Yes Bank के ऐप को ओपन करके लॉग-इन कर लेना है, जोकि यह app आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा.

Step 2. इसके बाद आपको Credit Card के सेक्शन के उपर क्लिक करना है.

Step 3. अब View Summary के उपर क्लिक करना है.

Step 4. फिर Quick Link वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step 5. और Credit Card Bill Payment के उपर क्लिक करना है.

क्रेडिट कार्ड की बिल पेमेंट कैसे करे
क्रेडिट कार्ड की बिल पेमेंट कैसे करे

Step 6. Select Card वाले सेक्शन में आपको आपका ही क्रेडिट कार्ड नंबर दिखाई देगा.

Step 7. और Pay Through के उपर क्लिक करके Pay Thourgh Other Banks के उपर क्लिक कर देना है.

Step 8. उसके बाद Select Account Number में अपना अकाउंट नंबर ऐड करके Submit पर क्लिक कर देना है.

Step 9. अब Continue के उपर क्लिक करना है.

Credit Card Details

Step 10. आपको सीधे Pay Now के उपर क्लिक करना है.

क्रेडिट कार्ड की लेट पेमेंट फीस क्या होगी है
क्रेडिट कार्ड की लेट पेमेंट फीस क्या होगी है

Step 11. और फिर Yes Bank Credit Card No. वाले सेक्शन में अपना क्रेडिट कार्ड नंबर ऐड करना है.

Step 12. Re-enter Yes Bank Credit Card No में आपको पुनः अपना क्रेडिट कार्ड नंबर ऐड करना होगा.

Step 13. Mobile Number वाले सेक्शन में अपना Registered Mobile Number ऐड कर दे.

Step 14. फिर Payment Amount (Rs.) में आपको वो अमाउंट ऐड करना है, जोकि आप Pay करना चाहते हो.

Step 15. Choose your bank from below and click on Pay Now के निचे आपको अपनी उस बैंक को सेलेक्ट करना है, जिस बैंक से आप अपना अमाउंट Pay करना चाहते हो.

Step 16. Pay Now के उपर क्लिक करना है.

यह भी पढ़े – RBL Credit Card Payment Kaise Kare | Credit Card Bill Payment

यह भी पढ़े – अकाय Name Meaning in Hindi | Akaay Name Meaning | अकाय नाम का अर्थ ?

Step 17. आपको यहाँ पर 2 आप्शन देखने को मिलेगें. पहला User ID और दूसरा Regesterd Mobile Number. आप अपने हिसाब से किसी भी आप्शन को choose कर सकते हो.

Step 18. लेकिन हम अपना User ID के जरिये Login करेगें, जिसके लिए User ID और Password add करके login के उपर क्लिक कर देना है.

Yes Bank Credit Card Payment
Yes Bank Credit Card Payment

Step 19. Remarks वाले सेक्शन में Payment लिख देना है और आपके Bank से Registered Mobile Number के उपर एक OTP भेजा जायेगा, जिसको OTP Section में ऐड करना है.

Step 20. फिर Pay के उपर क्लिक कर देना है और आपकी पेमेंट Successfully Complete हो जाएगी. जोकि आपको उसका Notification भी देखने को मिल जायेगा.

Credit Card Late Payment Charges
Credit Card Late Payment Charges

Credit Card Late Payment Charges ?

YES Bank Credit Card के चार्जेज इस बात पर निर्भर करता है की आपने अपना क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कहाँ और कैसे किया है फिर उसी के अनुसार आपको चार्जेज का भुगतान करना होता है, लेकिन जब बात क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट करने की आती है तो ऐसे आपके लोन अमाउंट के हिसाब से ही आपको लेट पेमेंट फीस लगती है, जोकि आप निचे पॉइंट्स में भी देख सकते हो.

DiscriptionCharges
0 से लेकर 101 तकZero ( 0 )
101 से लेकर 500 तक150 INR
500 से 5 हज़ार तक 500 INR
5 हज़ार से 20 हज़ार तक750 INR
20 हज़ार से उपर1000 INR

निष्कर्ष – Yes Bank Credit Card Payment

हमे उम्मीद है की आपको Yes Bank Credit Card Payment कैसे करे तो Credit Card Late Payment Charges के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button