AndroidSettingsTips & Tricks

How to turn on Delete Automatically Google My Activity Settings

जितना आप के गार्जियन को आपके बारे में पता नहीं रहता है उससे ज्यादा Google को पता रहता है आप कब कहां पर हैं आपका Location गूगल रिकॉर्ड करके रखता है आपका Search History रिकॉर्ड करके रखता है आप youtube पर क्या देख रहे हैं google को पता है google आपकी बातों को record करके अपने पास रखता है, आप जितने भी web browsing करते हैं एंड #Apps की Activity को गूगल अपने अंदर स्टोर करके रखता है,

तो हुई ना की जितना आप के गार्जियन को नहीं पता है आप के बारे में उससे ज्यादा Google को पता है आपका कहां जाने वाले हैं क्या करने वाले हैं यह सब भी google को पता रहता है और यह सब वह अपने अंदर स्टोर करके रखता है google ने एक Google New Settings लाई है जिससे कि आप गूगल से ऑटोमेटेकली यह सब चीजें डिलीट करवा सकते हो अब यही चीजें यह सेटिंग आपको अपने Mobile में और अपने कंप्यूटर में कैसे On करना है आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा ।

Google My Activity How to Set Deleted Automatically Settings on Computer

https://techfdz.com/best-photo-editing-apps-ai-photo-editing-app-photo-edit-kaise-kare/

Google My Activity में auto delete setting को On कैसे करें ?

1. सबसे पहले आपको गूगल में My Activity सर्च करना होगा,

2. उसके बाद आपको myactivity.google.com इस URL पर आपको click करना है,

3. यहा पर Activity Control पर click करना है,

4. फिर Manage Activity पर click करना है,

5. Web & Apps Activity में आपको Choose Delete to Automatically पर click करना है

6. फिर आपको यहा पर तीन option मिलेगा यहा पर आप अपने मर्जी से 18 महीने और 3 महीने को select कर के Next पर click करना है,

7. फिर आपको Confirm बटन पर क्लिक करना है,

8. और आपके computer में आसानी से My Activity auto delete setting On हो गया Got it पर क्लिक कर दीजिए and Done.

Google My Activity How to Set Deleted Automatically Settings on Mobile

https://techfdz.com/whatsapp-new-hidden-features-2019-whatsapp-fingerprint-lock/

Mobile में Google My Activity auto delete setting को On कैसे करें ?

1. Mobile की Settings में जाना है,

2. Google Settings में जाना है,

3. Google Account के option पर Click करना है,

4. फिर Data & Personalisation के option में जाना है

5. Activity control में आपको Web & App Activity में जाना है,

6. फिर Manage Activity पर click करना है,

7. Web & Apps Activity में आपको Choose Delete to Automatically पर click करना है

8. फिर आपको Confirm बटन पर क्लिक करना है।

9. और आपके Mobile में आसानी से My Activity auto delete setting On हो गया Got it पर क्लिक कर दीजिए and Done.

End Point

तो इस तरह आप अपने mobile में settings कर के On कर सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों को Share करे और सबको बताये की कितना important है यह settings तो आते रहियेगा ठीक है Bye 👋

  •  

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button