नमस्कार यह चिट्ठी प्रधानमंत्री…. आपको क्यों मिला है Viksit Bharat Sampark Whatsapp Message। जानिए क्या है मतलब
नमस्कार यह चिट्ठी प्रधानमंत्री….फिर एक बार Viksit Bharat Sampark की ओर से Whatsapp Message आया, साथ ही एक PDF भी होता है. तो क्या है? ये msg.
नमस्कार यह चिट्ठी प्रधानमंत्री….फिर एक बार Viksit Bharat Sampark की ओर से Whatsapp Message भेजे जा रहे हैं. इस मैसेज के साथ एक PDF भी होता है. इससे पहले भी विकसित भारत संपर्क की ओर से व्हाट्सएप मैसेज मिल चुका है. पिछली बार वह मैसेज भारत सरकार अपनी योजनाओं से संबंधित सर्वे को लेकर कर रहे थे. लेकिन इस बार व्हाट्सएप यूजर्स जानना चाह रहे हैं कि आखिर इस मैसेज का क्या मतलब है. कहीं यह किसी scam या फ्रॉड का संकेत तो नहीं है. क्या आपके फोन पर किसी प्रकार का वायरस अटैक तो नहीं हो रहा है. आखिर इस मैसेज का क्या उद्देश्य है. आइए हम इन्हीं सब चीजों के बारे में जानते हैं.
Contents
क्या आपको भी यही WhatsApp Message मिला है?
विकसित भारत संपर्क की ओर से मिलने वाले इस मैसेज में सबसे ऊपर लिखा होता है लेटर फ्रॉम द पीएम (Letter from the PM). उसके नीचे एक छोटा सा संदेश लिखा होता है और उस संदेश में लिखा होता है :
“नमस्कार,
यह पत्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई वाली भारत सरकार के द्वारा भेजा गया है। पिछले दस वर्षों में भारत सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देश के 140 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को मिला है एवं भविष्य में भी मिलता रहेगा। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ एवं आपका सुझाव बहुत महत्वपूर्ण है। अतः आपसे अनुरोध है कि योजनाओं को लेकर आपके विचार अवश्य लिखें।
Namaste, This letter has been sent by the Government of India under the leadership of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi Ji. In the last 10 years, more than 140 crore citizens of India have directly benefited from the various schemes of the Government of India & will continue to benefit in the future also. Your suggestions & feedback is very important to fulfill the aspirations of a Viksit Bharat. Therefore, you are requested to kindly share your feedback and suggestions.”
यह पोस्ट भी पढ़े: Viksit Bharat Sampark WhatsApp Message Real or Fake जानें क्या मामला
Viksit Bharat Sampark WhatsApp Message के माध्यम से यह फीडबैक प्लान
भारत सरकार विकसित भारत संपर्क के माध्यम से व्हाट्सएप मैसेज भेज कर जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इससे पहले भेजे गए मैसेज में भारत सरकार अपनी योजनाओं से संबंधित सर्वे के माध्यम से फीडबैक लेने का प्रयास कर रही थी. जिसमें एक मैसेज के साथ-साथ प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी की आवाज में ऑडियो क्लिप भी मिला था. जिसमें मुख्य तौर पर आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं से संबंधित फीडबैक लिए जा रहे थे.
तो क्या ये मास्टर प्लान है?
भारत में लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की जा चुकी है. यह चुनाव अलग-अलग चरणों में होगी. पहला चरण Fri, 19 Apr से शुरू हो रहा है और आख़री चरण का चुनाव Sat, 1 Jun 2024 को है. इस घोषणा से पहले से ही इस तरह के मैसेज Viksit Bharat Sampark की ओर से आने लगे थे. आज के समय में सभी को पता है कि अधिकतर आबादी व्हाट्सएप यूज करती है. खास कर सभी युवा व्हाट्सएप नियमित रूप से मैसेजिंग के लिए उपयोग करते हैं. ऐसे में उन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए भारत सरकार के केंद्र में भाजपा इस तरह का प्रयास कर रही है कि उसकी आवाज जन-जन तक पहुंचे.
विकसित भारत संपर्क के मैसेज का क्या उद्देश्य है?
इस बार भाजपा फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को लेकर लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले ही बड़े-बड़े बयान दे रही है. वह प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाने की बात कह रही है. फिर से सत्ता में आने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रही है. एक तरफ जहां नेता ऑफलाइन मोड में जमीनी स्तर पर काफी पहले ही सक्रिय हो चुके हैं. वही ऑनलाइन मोड में व्हाट्सएप जैसे मध्यम का उपयोग किया जा रहा है. इस तरह का मैसेज का उद्देश्य यही है कि लोगों में यह भरोसा बने कि विकास की गति यूं ही बनी रहेगी. वह इस माध्यम से अपनी उन उपलब्धियां को गिनवाना चाह रहे हैं. जो उन्होंने सरकार में रहते हुए कार्य किया है.
Letter from Prime minister pdf में है खास संदेश
इसमें देश के प्रधानमंत्री ने सभी भारतीयों को परिवारजन कहते हुए संबोधित कर इस पत्र की शुरुआत की है. उन्होंने पिछले 10 वर्ष के दौरान किए अपने मुख्य कार्य का उल्लेख किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि यह विकास का रोड मैप आगे जारी रहेगा. लेकिन उस रोड मैप के जारी रहने के लिए जनता के समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है. जनता के सहयोग और समर्थन की बदौलत ही धारा 370 हटना, ट्रिपल तलाक हटना, जीएसटी लागू होना जैसी चीज वह कर पाए हैं. एक तरह से वे जनता के साथ आपसी संबंध को और मजबूत करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से तीसरी बार उन्हें सरकार के रूप में चुने जाने की अपील कर रहे हैं.
One Comment