How to Delete Email Account from Phone | Phone se Email Account Delete kaise kare ?

Contents
Introduction:-
Delete Email Account from Phone:- यदि आप एक Android फोन का इस्तेमाल करते है. तो उसके आप किसी भी तरह का online app या कुछ एक्स्ट्रा डाउनलोड करने के लिए Google Play Store का इस्तेमाल करते है. जिसके लिए आप सभी को एक Google Account या फिर अपना Gmail account बनाना होता है. बिना Gmail account के आप अपने एंड्रॉयड फोन मे कुछ भी इस्तेमाल नहीं कर सकते है. अब कई बार देखा जाता है. की आप एक ज्यादा google account बना लेते है. जिसके बाद से आप पहले से बने Gmail account को डिलीट करना चाहते है. या फिर आपने एक नया फोन लिया है और आप अपने पुराने फोन से अपना gmail account हटाना या डिलीट करना चाहते है. यह 2 तरह की कन्डिशन आपके पास होती है. जिनका 100% solution आपको इस लेख मे मिलने वाला है. तो जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

How to Delete Email Account from Phone
यदि आप अपने gmail या email account को हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तब आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जैसा की आप सभी जानते है. आइए दिन google अपनी सर्विसेज़ मे अपडेट करता रहता है. ऐसे मे अब email account को डिलीट करने का प्रोसेस भी बदल चुका है. इसलिए हर एक स्टेप्स को ध्यान से देखे और अप्लाइ करे.
Mobile ka Sound Kaise Thik Kare : करे बस यह 3 काम बिल्कुल DJ जैसे बजेगा आपका फोन?
1- अपने email account को डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने gmail app को ओपन करना होगा.
2- इसके बाद आपको अपने profile लोगों पर क्लिक करना होगा.
3- अब आपके सामने यहाँ पर आपके फोन मे मौजूद सभी email के नाम आ जाएंगे, जिसे आप डिलीट करना चाहते है, उसे चुने.
4- इसके बाद आपको उस email के नीचे Go to Google Account या Manage your google account का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
5- अब यहाँ पर आपको Data & Privacy का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
6- अब आपको यहाँ पर सबसे नीचे आ जाना है और दिए गए Delete Your Google account की टैब पर क्लिक करना है, करे.

7- इसके बाद आपसे यहाँ पर आपके फोन का स्क्रीन लॉक पूछा जाता है.
8- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है, जहां पर आपको सबसे नीचे आने पर 2 बॉक्स पर टिक करना है और उसके बाद Delete Account पर क्लिक कर देना है.

9- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने ईमेल का पासवॉर्ड देना होगा, उसके बाद आपका ईमेल अकाउंट हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.
तो कुछ इस तरह से आप अपने ईमेल अकाउंट को अपने फोन से हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है.
पुराने फोन से ईमेल कैसे हटायें?
अब कुछ यूजर्स ऐसे होते है जोकी एक नया फोन लेते है. या फिर अपना पुराना फोन किसी को बेच देते है. मगर उनका गूगल अकाउंट उसमे रह जाता है. अब ऐसे मे आपके पास दो तरह की कन्डिशन होती है. या तो आप उस पुराने फोन से खुद ही अपने ईमेल को हटा दें, या फिर अब वह पुराना फोन आपसे बहुत दूर है मगर आपकी वह ईमेल उस फोन मे चल रही है. तो ऐसे मे आप उसे अपने नए फोन से भी हटा सकते है. वो कैसे आइए आपको बताते है.
पहले आपको बताते है की यदि आपके पास वह पुराना फोन है तब आप उस फोन से अपना ईमेल अकाउंट कैसे हटा सकते है.
Kisi Ka WhatsApp Data Kaise Nikale ? 2024
पुराना फोन आपके पास हो तब? Delete Email Account from Phone
1- इसके लिए आपको सबसे पहले उस फोन की सेटिंग मे चले जाना है.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर Accounts and backup की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

3- अब आपको यहाँ पर Manage Account पर क्लिक कर देना है.
4- इसके बाद आपको आपका वह ईमेल चुन लेना है जिसे आप इस फोन से डिलीट करना चाहते है.

5- इसके बाद यहाँ पर दिए गए Remove account पर क्लिक करके इसे डिलीट कर सकते है.

तो यदि आपके पास वह पुराना फोन है तब आप इन स्टेप्स की मदद से अपने ईमेल को डिलीट कर सकते है. आइए अब बात करते है जब आपके पास वह फोन न हो.
पुराना फोन पास न हो तब? Delete Email Account from Phone
यदि आपके पास वह पुराना फोन नहीं है आपने वह किसी और को दे दिया है और आपका ईमेल अभी भी उस फोन मे चल रहा है. तो आप उसे अपने फोन से ही डिलीट कर सकते है. उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- इसके लिए फोन मे gmail app को ओपन करे.
2- इसके बाद आपको अपने profile लोगों पर क्लिक करना होगा.
3- अब आपके सामने यहाँ पर आपके फोन मे मौजूद सभी email के नाम आ जाएंगे, जिसे आप डिलीट करना चाहते है, उसे चुने.
4- इसके बाद आपको उस email के नीचे Go to Google Account या Manage your google account का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
5- अब आपको यहाँ पर Security का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
6- थोड़ा नीचे आने पर आपको Your Device की एक Tab मिलती है, क्लिक करे.

7- इसके बाद यहाँ पर उन सभी फोन की लिस्ट देखने को मिल जाती है, जिनमे आपका ईमेल चल रहा है.
8- अब इनमे से आप जिस किसी भी फोन मे से अपने ईमेल को डिलीट करना चाहते है, क्लिक करे.
9- इसके बाद आपको यहाँ पर Sign out का ऑप्शन मिल जाएगा.

10- अब उस पुराने फोन से आपका ईमेल हट चुका है.
एक बात का ध्यान रहे ऐसा करने के बाद आप अपने ईमेल का पासवर्ड जरूर से बदलें, ताकि फिर कभी आपका ईमेल वह लॉगिन न कर पाए. तो कुछ इस तरह से आप पुराने फोन के न होने पर भी उसे डिलीट कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको आपके email account को डिलीट करना बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह के लेख को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment