आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप सभी अपने WhatsApp के अंदर WhatsApp DP को कैसे चेंज कर सकते हैं या फिर How to Change WhatsApp DP
Contents
DP Kya Hota Hai? DP Kya Hai? DP Ka Full Form
दोस्तों आपने एक शब्द अपने लाइफ में कहीं देखा होगा या तो सुना होगा और वह है डीपी जब भी अपने दोस्त से बात करते हैं तो वह आपसे यह पूछते हैं कि भाई मेरा देखना DP कैसा है या फिर आपने यह सुना होगा कि उसकी DP देख ना बहुत अच्छी लगी है वगैरा-वगैरा तो आपके माइंड में यह जरूर सवाल खड़ा हुआ होगा आखिर DP Kya Hota Hai आज मैं आपको बताऊंगा कि DP Kya Hota Hai है और DP Kya Hai है
DP क्या होता है? DP का फुल फॉर्म? DP का मतलब क्या है?
दोस्तों डीपी का मतलब हर एक फील्ड में अलग-अलग मतलब निकलता है लेकिन अभी हम बात करने वाले हैं कि सोशल मीडिया पर जो डीपी का फुल फॉर्म होता है वह होता है डिस्प्ले पिक्चर ( DP: Display Picture ) और बात आती है कि डीपी होता क्या है तो दोस्तों जो भी हम अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना जो तस्वीर लगाते हैं उसी को कहते हैं डीपी, इसे प्रोफाइल पिक्चर ( Profile Picture ) भी कहते हैं, अब आप समझ चुके होंगे कि WhatsApp डीपी क्या है और WhatsApp DP Kya Hota Hai और DP Ka Full Form क्या है।
ये भी पढ़े WhatsApp DP, 35+ New HD DP , Download DP for WhatsApp
WhatsApp Me DP Kaise Change Kare? How to Change WhatsApp DP
अब हम बात करते हैं कि आप अपने WhatsApp के अंदर DP यानी की Display Picture कैसे चेंज करें सकते हैं
Step 1. सबसे पहले आप सभी को अपने WhatsApp को ओपन करना है
Step 2. अब 3 डॉट पर क्लिक करना है
Step 3. सेटिंग के ऊपर क्लिक करना है
Step 4. आपको एक प्रोफाइल का आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करना है
Step 5. अब एक कैमरे का icon दिखेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है
Step 6. अब आपको गैलरी सेलेक्ट कर लेना है
Step 7. आप अपने मनपसंद के कोई भी अपना प्रोफाइल पिक्चर सेलेक्ट कर सकते हैं गैलरी से
Step 8. अब आप यहां पर अपने फिट के अनुसार यहां Photo को Crop कर लीजिए
Step 9. और Done पर क्लिक कर दीजिए
तो कुछ इस तरीके से आप अपने फोन के अंदर अपने WhatsApp के अंदर अपने प्रोफाइल पिक्चर को चेंज कर सकते हैं
How to Change WhatsApp DP: End
उम्मीद करते हैं कि अब आप इस पोस्ट के माध्यम से सीख चुके होंगे कि अपने WhatsApp Me DP यानी प्रोफाइल पिक्चर या फिर डिस्प्ले पिक्चर कैसे चेंज करें आप यह सीख चुके होंगे।
तो हम आप सभी के लिए ऐसे ही नए-नए पोस्ट जो आप सभी के लिए यूज़फुल होते हैं लिखते रहते हैं तो आप यहां पर आना ना भूलें अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगता है तो आप इसे WhatsApp पर Facebook पर Instagram पर शेयर कर सकते हैं तो आते रहिएगा ठीक है
4 Comments