AppsHow ToShare Market

Mobile App Se Angel One Me Nominee Add Kaise Kare 2023 | Angel One Me Nominee Kaise Add Kare Phone Me ?

Mobile App Se Angel One Me Nominee Add Kaise Kare 2023 - Angel One में नॉमिनी ऐड करने के लिए आपको उसकी डिटेल्स डाल कर वेरीफाई करना होगा.

Mobile App Se Angel One Me Nominee Add Kaise Kare 2023 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल एंजेल वन एप को open करना है और उसके बाद आपको अकाउंट पर क्लिक करके प्रोफाइल पर क्लिक करना है. अब आपको View All Categories पर क्लिक करके नॉमिनी वाले आप्शन पर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको अपने नॉमिनी से जुडी सभी डिटेल्स ऐड करनी है और उसके साथ ही साथ आपको ये भी बताना होगा की आप अपने नॉमिनी को कितने प्रतिशत शेयर देना चाहते हो. इसके बाद आपको Submit Esign पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपको नॉमिनी के आधार कार्ड के साथ वेरीफाई कर लेना है. इस प्रकार आप आसानी से अपने Angel One App में नॉमिनी ऐड कर सकते हो.

Angel One Me Nominee Kaise Add Kare Phone Me ?

ये तो आप सभी को पता ही है की हमारे देश की इकॉनमी पूरी तरह से शेयर मार्किट के उपर ही निर्भर करती है. इसके साथ ही साथ लोग शेयर मार्किट में पैसा लगा कर अपना पैसे कई गुना दौगुना कर लेते है. जिसके चलते ऐसे में बहुत से लोग शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते है और उसके बाद शेयर मार्किट में शेयर खरीद कर उससे लाखो पैसे कमा लेते है. ऐसे में कई इन्वेस्टर शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करके रखते है जिससे की समय के साथ ही साथ उनके इन्वेस्ट किये हुए पैसे भी बढ़ सके. ऐसे में वे चाहते है की उनके न होने पर आपके द्वारा ख़रीदे हुए शेयर पर आपके नॉमिनी का हक हो और आपके न होने पर आपके ख़रीदे हुए शेयर आपके नॉमिनी के नाम पर हो जाये.

Angel 1 Mein Nominee Kaise Add Karen Mobile Se
Angel 1 Mein Nominee Kaise Add Karen Mobile Se

ऐसे में यदि आप भी एंजेल वन एप का इस्तेमाल करते हो, जहाँ पर अपने शेयर खरीद कर रखे हुए है और आप इस एंजेल वन में अपने नॉमिनी को ऐड करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की How to Add Nominee in Angel Broking in Mobile, जिस कारन आप गूगल पर एंजेल वन में नॉमिनी कैसे ऐड करे मोबाइल से व् मोबाइल में एंजेल ब्रोकिंग में नॉमिनी कैसे जोड़ें आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में मोबाइल ऐप से एंजेल वन में नॉमिनी ऐड कैसे करें 2023 के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Angel One App क्या है ?

उत्तर – Angel One app एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से आप घर बैठे हुए शेयर मार्किट में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हो और अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते हो. इस app की मदद से आप किसी भी कंपनी को शेयर आसानी से खरीद सकते हो और किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर आप Customer Support की हेल्प भी ले सकते हो. ये ठीक इसी प्रकार काम करता है जिस प्रकार आप Grow App, 5 Paisa की मदद से अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हो. यदि हम इसको आसान भाषा में कहे तो Angel One app एक brokrage प्लेटफार्म है. जिसकी मदद से आप शेयर को खरीद और बेच सकते हो.

Angel 1 Mein Nominee Kaise Add Karen Mobile Se ?

यदि आप भी Angel One Nominee Add Problem का सामना कर रहे हो और आपको समझ नही आ रहा है की Nominee Kaise Add Kare Angel One per तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप How to Add Nominee in Angel Broking के बारे में अच्छे से जान सकोगे और बिना किसी समस्या के अपना नॉमिनी ऐड कर पाओगे.

Angel One Nominee Add Problem

एंजेल वन नॉमिनी ऐड प्रॉब्लम का सलूशन के लिए आपको Laptop या iPhone के Angel One ऐप से आप nominee details add कर सकते है. जब आप सभी एंजेल वन वेबसाइट से जाकर मोबाइल में नॉमिनी को ऐड करने के लिए जाते हो तब आपको वेबसाइट में कहता है कि ऐप डाउनलोड कीजिए. और android ऐप में आपको कोई भी नॉमिनी के डिटेल ऐड करने का option show नहीं होता है. बल्कि अभी एंड्राइड के angel one ऐप में नॉमिनी के डिटेल ऐड करने का कोई उपाय नहीं है.

एंजेल वन नॉमिनी ऐड प्रॉब्लम का 2 Solution है.

  1. आपको लैपटॉप या desktop से नॉमिनी का डिटेल ऐड करना है.
  2. अगर आपके पास आईफोन है तो आप उस आईफोन से नॉमिनी डिटेल अपने एंजल ब्रोकिंग App के अंदर से नॉमिनी का डिटेल ऐड कर सकते हैं.

Angel One Me Nominee Kaise Add Kare 2023

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Angel One App को open कर लेना है और उसके बाद आपको Account वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
Angel One Me Nominee Kaise Add Kare 2023
Angel One Me Nominee Kaise Add Kare 2023
  • अब इसके बाद आपको टॉप में प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा, आपको उसके उपर क्लिक करना है.
Angel One Nominee Add Problem
Angel One Nominee Add Problem
  • अब इसके बाद आपको View All Categories वाले पर क्लिक करना है.
Angel One per Nominee Kaise Add Kare
Angel One per Nominee Kaise Add Kare
  • अब आपको Nominee वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Angel One Me Nominee Kaise Add Kare Mobile Se
Angel One Me Nominee Kaise Add Kare Mobile Se
  • अब फिर से Add Nominee वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Angel One Me Nominee Kaise Add Kare Phone Me
Angel One Me Nominee Kaise Add Kare Phone Me

Add Nominee Details में Nominee का जानकारी डाले.

  • अब आपके सामने आपसे आपके नॉमिनी की डिटेल्स पूछी जाएगी, जहाँ पर आपको सबसे पहले Nominee Name Add करना है और उसके बाद आपको Nominee DOB और उसका पेन कार्ड नम्बर ऐड कर देना है.
  • अब इसके बाद आपको Share Percentage वाले आप्शन में आपसे ये पूछा जायेगा की आप अपने Nominee को अपने ख़रीदे हुए कुल शेयर कुल कितना Percentage देना चाहते हो तो ऐसे में आप अपने हिसाब से 10, 20 या पूरा 100% हिस्सेदारी देना चाहते हो तो वो भी ऐड कर सकते हो.

Read More: How to Hide WhatsApp Chat in iPhone 2023 (Hindi)

Read More: Narendra Modi Contact Number, Narendra Modi Mobile Number of Prime Minister

  • अब इसके बाद आपको Nominee Relationship वाले आप्शन में आपको ये बताना होगा की आपका नॉमिनी के साथ क्या रिश्ता है. यदि नॉमिनी आपका लाइफ पार्टनर है तो ऐसे में आप Spouse वाले आप्शन पर क्लिक कर दें अन्यथा आप अपने हिसाब से किसी भी आप्शन को choose कर सकते हो.
  • अब आपको सीधे Submit Esign button पर क्लिक कर देना है.
How to Add Nominee in Angel Broking Demat Account
How to Add Nominee in Angel Broking Demat Account
  • इसके बाद अब आपको Term and Conditions को Accept करना है और उसके बाद आपको VID/Aadhar: वाले सेक्शन में अपने नॉमिनी का आधार नम्बर ऐड कर देना है और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है.

Nominee Ka Aadhar Number डालना है.

How to Add Nominee in Angel Broking in Mobile
How to Add Nominee in Angel Broking in Mobile
  • अब इसके बाद आपके नॉमिनी के आधार कार्ड से साथ जो नम्बर registered है उसके उपर OTP चला जायेगा, जिसको आपको Enter OTP Section में ऐड करने Verify OTP पर क्लिक करना है.
How to Add Nominee in Angel Broking
How to Add Nominee in Angel Broking

यदि आपके नम्बर पर OTP नही आता है या फिर आपके OTP का टाइम आउट हो चूका है तो ऐसे में आपको वापस से Resend OTP पर क्लिक कर देना है.

  • Verify OTP पर क्लिक करते ही आपका नॉमिनी ऐड हो चूका है. इस प्रकार आप आसानी से किसी भी नॉमिनी को आसानी से ऐड कर सकते हो. जोकि 2 दिन के अंदर आपको मेल व् SMS की मदद से अपडेट कर दिया जायेगा.

निष्कर्ष: Mobile App Se Angel One Me Nominee Add Kaise Kare 2023

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को मोबाइल Angel One Me Nominee Kaise Add Kare 2023 Mobile Se व् How to Add Nominee in Angel Broking Demat Account के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button