Jio Fiber Welcome Offer Launched with Tariff Plan Details | Jio FREE 4K TV, Set Top Box in HINDI, Reliance jio fibre service 5 september को ही देशभर में comercial तोर पर launch हो चुकी है जिसमे users को Rs 700 se Rs 10000 का plans के offer दिया जायगा । जितने भी प्लांस है जिओ गीगा फाइबर के Plans है उन सभी को मैं बताने वाला हूं कि आपको कौन से प्लान के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा और किस प्लान में आपको कितना बेनिफिट मिलने वाला है,
इस प्लान के अंतर्गत users 100Mbps से 1Gbps तक कि speed तक का लाभ उठा सकेंगे । इतना ही नही Reliance jio fibre में users को welcome offer के साथ Free set-top box , smart hd tv ,broadcast licence जैसे offer भी साथ में दिया जायेगा।
अभी तो आप सभी को लग रहा होगा कि आज 5 सितम्बर जिओ गीगा फाइबर लॉन्च हो चुका है हमें बहुत सारी चीजें फ्री में मिल रहा है जैसे में हमको टीवी फ्री मिल रहा है 4K टीवी फ्री में मिल रहा है setup बॉक्स मिल रहा है Jio राउटर मिल रहा है or हमें बहुत सारी चीजें FREE में मिल रहा है लेकिन यहां पर जो FREE शब्द है उसे आप FREE मत समझ लेगा इसके साथ आपको बहुत सारे पैसे खर्च करने पड़ेंगे तब जाकर आपको आपके घर में जिओ गीगा फाइबर मिलेगा
सबसे पहले यह जान लेते है की Reliance jio fibre के तहत हमें क्या क्या मिलेगा फिर हम जानेन्गे की इसके प्लान कितने कितने का है|
Contents
JioFiber Welcome Offer details | Jio Fiber Tariff Plan in HINDI
Reliance jio fibre के तहत users को high speed broadcast service का लाभ उठाने का मौका मिलेगा ।
इतना ही नही इस service में smart home solution भी उपलब्ध होगा ।
फिलहाल जिओ गीगा फाइबर सर्विस यूजर्स को इस प्लान के तहत आजीवन वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलेगी खास बात यह है कि मुक्त कॉल किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर पर की जा सकेगी इसमें मोबाइल के साथ ही फिक्स कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है
कंपनी जिओ फाइबर से जुड़ी घोषणा पहले ही कर चुकी है कंपनी 5 सितंबर को इसके अंतर्गत मिलने वाली सर्विसेज और प्लान की कीमत से जुड़ी सभी घोषणा कर चुकी है।
आइए हम आपको बताते हैं जिओ फाइबर में यूजर्स को ब्रॉडबैंड लाइसेंस 4K LED TV के साथ और कौन-कौन से सर्विसेज मिलने वाली है।
आइए हम आपको बताते हैं जिओ फाइबर में यूजर्स को ब्रॉडबैंड लाइसेंस 4K LED TV के साथ और कौन-कौन से सर्विसेज मिलने वाली है।
Jio Fiber Tariff Plan in HINDI
Jio Fiber Landline Connections:
जी हां दोस्तों जियो फाइबर में यूजर्स को फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी दिया जाएगा इस landline कनेक्शन की मदद से यूजर्स इंडिया में सभी मोबाइल और लैंडलाइन कनेक्शन पर फ्री कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे जिओ फाइबर की सर्विस कुछ शहरों में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है जिन यूजर्स के पास पहले से कनेक्शन है और लैंडलाइन कनेक्शन के लिए जिओ फाइबर ऐप से अप्लाई कर सकते हैं
दूसरा रिलायंस लैंडलाइन रोमिंग पैक बिहार रिलायंस जियो अपने यूजर्स को लैंडलाइन कनेक्शन पर अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग पैक की सुविधा उपलब्ध कराएगा यह सर्विस यूएसए एंड कनाडा के लिए होगी और इसके लिए पर मंथ रूपीस 500 देना होगा
जिओ कॉल फ्यूचर्स के सुविधा यूजर्स को जिओ सेट टॉप बॉक्स और जिओ फाइबर कनेक्शन के साथ मिलेगी
रिलायंस जिओ पर फायर सर्विस यूजर्स को इस प्लान के तहत आजीवन वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलेगी खास बात यह है कि मुफ्त कॉल किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर पर की जा सकेगी इसमें मोबाइल के साथ ही फिक्स कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है
How much take One Time Payment for Jio Fiber
यह फाइबर के कनेक्शन के लिए ग्राहकों से अभी कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा ग्राहकों को केवल राउटर के लिए ₹2500 की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी जो इस प्रकार One Time Payment (security deposit + non-refundable installation) ₹2,500 (1,500 + 1,000) से केवल 1500 वापस मिल पायेगी है।
Jio giba fiber की मासिक फी 700 रुपय से लेकर 10 हज़ार रुपए रखी गई है इसमे लैंडलाइन TV setupbox की सुबधा भी शामिल है।
Jio fibre service k तहत set-top box एक non stop solution होगा । इसके जरिए ब्रॉडबैंड सर्विस ,high speed video conferencing, mixed reality application, multiplayer online gaming ,or live TV को भी एक्सप्रेस किया जा सकेगा।
Jio Fiber plans, Internet speed, FUP, Jio Fiber Tariff Plan in HINDI
JioFiber Prepaid Plans कुछ इस तरह है :
Prepaid का मतलब समझ लीजिए कि आपको इसके लिए पैसे पहले देना पड़ेगा,
Notes:
GST Additional on all plans as applicable
Extra GBs are available for 6 months as introductory Benefits
1. Bronze : इसमें आपको मिलेगा 100 Mbps की Speed और पुरे 1 साल के लिये आपको 1200 GB Data मिलेगा और 1 महीने मे अपको 100GB Data मिलेगा और ईन सभी के लिये आपको महीने के हिसाब से ₹699 और पुरे साल के हिसाब से ₹8,388 देना होगा, इसमें आपको FUP of 1 Mbps post high-speed limit मिलेगा, और आपको इसमें 50GB Data FREE मिलेगा
Welcome Offer मे आपको इसमे एक Muse 2 – 6W का Bluetooth Speaker मिलेगा जो की MPR ₹2,999 का बताया जा रहा है। और साथ मे Jio Home Gateway या Router कहे । इसकी MRP ₹5,000 और 4K Set Top Box जिसकी MRP ₹6,400 बताया जा रहा है ये सब आपको Welcome Offer में दिया जायेगा और यह सिर्फ Annual Subscription मे मिलेगा।
2. Silver : इसमें आपको मिलेगा 100 Mbps की Speed और पुरे 1 साल के लिये आपको 2400 GB Data मिलेगा और 1 महीने मे आपको 200GB Data मिलेगा और ईन सभी के लिये आपको महीने के हिसाब से ₹849 और पुरे साल के हिसाब से ₹10,188 देना होगा, इसमें आपको FUP of 1 Mbps post high-speed limit मिलेगा, और आपको इसमें 50GB Data FREE मिलेगा
Welcome Offer मे आपको इसमे एक Thump 2 – 12W का Bluetooth Speaker मिलेगा जो की MPR ₹3,999 का बताया जा रहा है। और साथ मे Jio Home Gateway या Router कहे इसकी MRP ₹5,000 और 4K Set Top Box जिसकी MRP ₹6,400 बताया जा रहा है ये सब आपको Welcome Offer में दिया जायेगा और यह सिर्फ Annual Subscription मे मिलेगा।
3. Gold : इसमें आपको मिलेगा 250 Mbps की Speed और पुरे 2 साल के लिये आपको 12,000 GB Data मिलेगा और 1 महीने मे आपको 500GB Data मिलेगा और ईन सभी के लिये आपको महीने के हिसाब से ₹1299 और पुरे 2 साल के हिसाब से ₹31,176 देना होगा, इसमें आपको FUP of 1 Mbps post high-speed limit मिलेगा,
Welcome Offer मे आपको इसमे एक 60cm (24″) HD TV मिलेगा जो की MPR ₹12,990 का बताया जा रहा है। और साथ मे Jio Home Gateway या Router कहे इसकी MRP ₹5,000 और 4K Set Top Box जिसकी MRP ₹6,400 बताया जा रहा है ये सब आपको Welcome Offer में दिया जायेगा और यह सिर्फ Annual Subscription मे मिलेगा।
4. Diamond : इसमें आपको मिलेगा 500 Mbps की Speed और पुरे 1 साल के लिये आपको 15,000 GB Data मिलेगा और 1 महीने मे आपको 1250GB Data मिलेगा और ईन सभी के लिये आपको महीने के हिसाब से ₹2499 और पुरे 1 साल के हिसाब से ₹29,988 देना होगा, इसमें आपको FUP of 1 Mbps post high-speed limit मिलेगा,
Welcome Offer मे आपको इसमे एक 60cm (24″) HD TV मिलेगा जो की MPR ₹12,990 का बताया जा रहा है। और साथ मे Jio Home Gateway या Router कहे इसकी MRP ₹5,000 और 4K Set Top Box जिसकी MRP ₹6,400 बताया जा रहा है ये सब आपको Welcome Offer में दिया जायेगा और यह सिर्फ Annual Subscription मे मिलेगा।
5. Platinum : इसमें आपको मिलेगा 1Gbps की Speed और पुरे 1 साल के लिये आपको 30,000 GB Data मिलेगा और 1 महीने मे आपको 2500GB Data मिलेगा और ईन सभी के लिये आपको महीने के हिसाब से ₹3,999 और पुरे 1 साल के हिसाब से ₹47,988 देना होगा, इसमें आपको FUP of 1 Mbps post high-speed limit मिलेगा,
Welcome Offer मे आपको इसमे एक 80cm (32″) HD TV मिलेगा जो की MPR ₹22,990 का बताया जा रहा है। और साथ मे Jio Home Gateway या Router कहे इसकी MRP ₹5,000 और 4K Set Top Box जिसकी MRP ₹6,400 बताया जा रहा है ये सब आपको Welcome Offer में दिया जायेगा और यह सिर्फ Annual Subscription मे मिलेगा।
6. Titanium : इसमें आपको मिलेगा 1Gbps की Speed और पुरे 1 साल के लिये आपको 60,000 GB Data मिलेगा और 1 महीने मे आपको 5,000GB Data मिलेगा और ईन सभी के लिये आपको महीने के हिसाब से ₹8,499 और पुरे 1 साल के हिसाब से ₹101,988 देना होगा, इसमें आपको FUP of 1 Mbps post high-speed limit मिलेगा,
Welcome Offer मे आपको इसमे एक 108cm (47″) 4K TV मिलेगा जो की MPR ₹44,990 का बताया जा रहा है। और साथ मे Jio Home Gateway या Router कहे इसकी MRP ₹5,000 और 4K Set Top Box जिसकी MRP ₹6,400 बताया जा रहा है ये सब आपको Welcome Offer में दिया जायेगा और यह सिर्फ Annual Subscription मे मिलेगा।
wow, Ragini mam wonderful article… osm post just like you… check it also Mr Rajaram sir- Google Hindi Input Tool Download | Google Input Tool In Hindi
Ya Sure? mr. Ramanand I will, and thanks for your apriasonce about post…and also about writer thanku…तो आते रहियेगा ठिक है?
Thanku so much Ramanand mehta.
बहुत सुंदर पोस्ट है
बहुत बहुत धन्यवाद सर।
Wow nice post ?????
Thanks shoaib akhtar…
Nice post
Thanks pintu?