March mahine mein ekadashi kab hai भ्रम में न पड़ें जानें सही तिथि और मुहूर्त
March mahine mein ekadashi kab hai: इस साल आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi) या रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) 20 मार्च को मनाया जाएगा.
अक्सर हिंदू धर्म के पर्व की तिथि को लेकर कन्फ्यूजन पैदा हो जाता है. इसके पीछे का कारण यह होता है कि एक ही तिथि दो दिन पड़ती है. जिसको लेकर यह कंफ्यूजन हो जाता है कि आखिर शास्त्र के अनुसार किस तिथि को वह त्यौहार मनाया जाए. ऐसा ही कंफ्यूजन रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) या आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi) को लेकर हो गया था. लेकिन March mahine mein ekadashi kab hai: इस साल आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi) या रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) 20 मार्च को मनाया जाएगा.
Contents
आमलकी एकादशी या रंगभरी एकादशी क्या सही नाम है?
वर्ष में आने वाले सभी एकादशियों का अपना अलग-अलग महत्व होता है. लेकिन आमलकी एकादशी अपने आप में विशिष्ट है. इसे आंवला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. एक मान्यता यह है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति सीधा मोक्ष को पाकर स्वर्ग को जाता है.
वही इसे काशी सहित कुछ जगहों पर इसे रसभरी एकादशी के नाम से भी जानते हैं. इस दिन बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाता है. पौराणिक मान्यता कहती है कि इस एकादशी पर ही भगवान शिव माता पार्वती के साथ विवाह बंधन में बंधने के बाद पहली बार काशी पधारे थे. और इस खुशी में शिव जी के भक्तों ने उनका रंग अबीर और गुलाल से स्वागत किया था. यही कारण है कि यह परंपरा अब तक चली आ रही है. वाराणसी में इसी दिन से रंग खेलने की शुरुआत हो जाती है. जो अगले 6 दिनों तक चलती है.
March mahine mein ekadashi kab hai
हिंदू पंचांग के मुताबिक इस बार वर्ष 2024 के मार्च महीने में आने वाले आमलकी/रसभरी एकादशी की शुरुआत 20 मार्च के रात 12:21 मिनट से होगी. और यह 21 मार्च को सुबह 2:22 तक रहेगी. ऐसे में उदिया तिथि का मान रखते हुए इस बार 20 मार्च को एकादशी तिथि माना जाएगा.
यह पोस्ट भी पढ़े: Gulamgiri ka Lekhak Kaun Tha | ‘गुलामगिरी’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
एकादशी 2024 march में कब रखा जाएगा व्रत
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार चलता है और शास्त्र कहते हैं कि प्रत्येक वर्ष फागुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आमलकी/रसभरी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन व्रत रखा जाता है. इस वर्ष यह तिथि दो दिन हो रही है इसलिए इस बात को लेकर अब तक संशय था. लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है कि इस बार 20 मार्च को आमलकी/रसभरी एकादशी व्रत रखा जाएगा.
आमलकी एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त
इस एकादशी की पूजा का शुभ मुहूर्त 20 मार्च की सुबह 6:25 से लेकर 9:27 तक है. इस दौरान आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर उनसे अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर सकते हैं.
March mahine mein ekadashi पर मिलेगा आर्थिक समाधान
इस दिन आपको आपकी आर्थिक समस्याओं का समाधान मिल सकता है. इसके लिए सुबह-सुबह उठकर स्नान कर ले. उसके बाद पास के किसी शिव मंदिर में जाएं. अपने साथ गंगाजल या पवित्र जल ले. गंगाजल या पवित्र जल के साथ अबीर, बेलपत्र, गुलाल, चंदन भी रख ले. शिवलिंग पर पहले चंदन चढ़ाए और उसके बाद बेलपत्र रख जल डाले. सबसे अंत में शिवलिंग पर अबीर और गुलाल लगाएं. इसके बाद महादेव से अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर प्रार्थना करें.
डिस्क्लेमर : यह जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्रियों के आधार पर आपसे साझा की गई है. यह वेबसाइट किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता को लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.