AadharBank

Aadhar Card Se Bank Balance Check Online | Aadhar Card Se Bank Balance Check ?

Aadhar Card Se Bank Balance Check Online – जैसा की आप सभी को पता ही है की समय के साथ ही साथ लोगो की जरूरतों में भी बदलाव आया है. जिसका मुख्य कारन देश में बढती हुई टेक्नोलॉजी है. जिसके चलते आज के समय हमारे सभी काम घर बैठे चुटकियों में हो जा रहे है. ऐसे में फर्क नहीं पड़ता की आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवा रहे हो या फिर ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर रहे हो.

लेकिन पहले इन्ही सभी कामों के लिए आपको बार – बार बैंक में जाना पड़ता था, जिस कारन लोग अपना काफी समय बर्बाद कर देते थे और अब वही काम सभी लोग घर बैठे ही करने लगे है. ऐसे में अगर आपको भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस देखना है और आपको नहीं पता है की घर बैठे कैसे Aadhar Card Se Bank Balance Check करे, तो आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप खुद से ही अपने और दूसरों के बैंक अकाउंट का बैलेंस को देख सकोगे.

Aadhar Card Se Bank Balance Check Online
Aadhar Card Se Bank Balance Check Online

Aadhar Card Se Bank Balance Check Online ?

यदि आपको भी आधार कार्ड से पैसे चेक करने है लेकिन आपको नहीं पता है की आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करे तो आप निचे बताये गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आधार कार्ड से पैसे चेक करने का पूरा प्रोसेस Step By Step समझाया है.

Step 1. आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Umang App को ओपन कर लेना है,

नोट – इस app को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो. यदि आप चाहे तो इसी app को निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो.

Step 2. आपको app को ओपन करना है और 2 बार Next Button पर क्लिक करना है.

Step 3. फिर Login/Signup वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक करें
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक करें

Step 4. Only This Time वाले आप्शन पर करना है.

Step 5. इसके बाद आपको अपना Mobile Number और 4 Digit mPIN ऐड करके Login Button पर क्लिक करना है.

Aadhar Card Se Bank Balance Check
Aadhar Card Se Bank Balance Check

Aadhar Card Se Bank Balance Check Online: Registration

Step 1. आपको Register here के उपर क्लिक करना है.

Step 2. अब अपना मोबाइल नंबर ऐड करके Terms and Conditions को एक्सेप्ट करना है.

Step 3. Register Button पर क्लिक कर देना है.

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक करें
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक करें

Step 4. फिर आपके नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा, जिसको OTP Section में ऐड करके Next पर क्लिक करना है.

Step 5. इसके बाद आपको Enter your 4 digit MPIN वाले सेक्शन में अपना Password ऐड करना है और Confirm MPIN में आपको वही पुनः MPIN ऐड करना है, जोकि आपने Enter your 4 digit MPIN वाले सेक्शन में ऐड किया था.

Step 6. Submit बटन पर क्लिक करना है और आपका Registration Complete हो जायेगा.

Aadhar Card Se Bank Balance Check Online
Aadhar Card Se Bank Balance Check Online

यह भी पढ़े – Mobile ka Sound Kaise Thik Kare

यह भी पढ़े – भारत की पहली जनगणना कब हुई थी?

Bank Balace Check Process:-

Step 7. आपको All Services वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Step 8. अब सर्च बार वाले आप्शन में PFMS लिख कर सर्च करना है और PFMS Direct Benifit Transfer वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Step 9. Know your payment status वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक करें
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक करें

Step 10. इसके बाद आपको Account Number वाले सेक्शन में अपना बैंक अकाउंट नंबर ऐड कर देना है.

Step 11. फिर Bank Name वाले सेक्शन में अपने बैंक अकाउंट का नाम ऐड करके Mobile Number ऐड करना है.

ध्यान रहे, आपको अपना वही नंबर ऐड करना है, जोकि आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है अन्यथा आप अपने आधार कार्ड की मदद से बैंक अकाउंट का पैसा नहीं चेक कर सकोगे.

Step 12. Submit के उपर क्लिक कर दें और उसके बाद आपके बैंक में जितना भी पैसा है वो आपको दिखाई देने लगेगा.

Aadhar Card Se Bank Balance Check Online
Aadhar Card Se Bank Balance Check Online

FAQ in Hindi

क्या मैं आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं?

जी हाँ, आप अपने आधार कार्ड से Umang App का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो.

क्या मैं बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं?

बिलकुल नहीं, आप ऑनलाइन या खुद से बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपना बैंक बैलेंस नहीं चेक कर सकते हो, ऐसे में आपको बैंक जाना होगा.

क्या मैं घर पर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं?

जी हाँ, आप घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो, इसके लिए आपको umang app का इस्तेमाल करना होगा या फिर आप अपने बैंक के Helpline Toll Free Number को कॉल करके भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस को जान सकते हो.

क्या कोई मेरे बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता है?

जी हाँ, लेकिन ये तभी संभव है, जब उस व्यक्ति के पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हो या फिर इन्टरनेट बैंकिंग का ID, Password हो.

निष्कर्ष – Aadhar Card Se Bank Balance Check Online

हमे उम्मीद है की आपको Aadhar Card Se Bank Balance Check Online के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button