Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare | किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें?
Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare – आप खुद को दुसरे के नंबर से अनब्लॉक नहीं कर सकते हो, लेकिन इसकी जगह आप दुसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो. जिसके लिए आपको free call app को ओपन करना है, जिसको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो. app को ओपन करके आपको उस व्यक्ति का नंबर टाइप करके call वाले बटन पर क्लिक करना है, जिसने आपको ब्लॉक कर रखा है और उसके बाद फिर आपकी कॉल लग जाएगी.
अक्सर जब भी हम किसी से नाराज़ होते है और हम उस व्यक्ति से बात नहीं करना चाहते है तो सीधे उस व्यक्ति को ब्लॉक ही कर देते है, जिससे की सामने वाला हमे बार बार कॉल करके डिस्टर्ब न सके. ऐसे में अगर आपको भी किसी ने ब्लॉक कर दिया है और आपको नहीं पता है की अनब्लॉक कैसे करे खुद को.
जिसके चलते आप आय दिन गूगल पर किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको बारीकी से बताएगें की फेक कॉल की मदद से खुद को अनब्लॉक कैसे करे, तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की फेक कॉल कैसे करे.
Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare ?
अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है और अब आप उससे खुद को अनब्लॉक करवाना चाहते हो तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.
नोट – खुद को अनब्लॉक करवाने के लिए आप उस व्यक्ति को एसएम्एस करके भी खुद को अनब्लॉक करने की रिक्वेस्ट कर सकते हो.
Step 1. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Free Call app को ओपन करना होगा, जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.
Step 2. App को ओपन करके Call वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3. और उसके बाद आपको Keypad icon पर क्लिक करना है.
Step 4. इसके बाद आपको नंबर टाइप करना है.
नोट – आपको उसी व्यक्ति का नंबर टाइप करना है, जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है और अब आप उससे खुद को अनब्लॉक करवाना चाहते हो.
यह भी पढ़े – Who Can See My About Meaning in Hindi
यह भी पढ़े – Income Tax Officer Kaise Bante Hai | इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते है?
Step 5. उसके बाद आपको Call (XXX_Credit/Min) वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 6. इसके बाद आपकी कॉल लग जाएगी और आप उससे आसानी से बात कर सकोगे.
अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो आप उसके नंबर से खुद को अनब्लॉक करवाना चाहते हो. ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक ऐसा कोई भी तरीका नहीं है. जिसकी मदद से आप खुद के ही फ़ोन से अपने नंबर को अनब्लॉक करवा सकोगे. लेकिन इसकी जगह आप फेक कॉल का इस्तेमाल करके खुद को अनब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हो.
F&Q in Hindi
उत्तर – आपको फ्री कॉल ऐप को ओपन करना है और कीपैड आइकॉन पर क्लिक करके उस व्यक्ति न नंबर टाइप करना है, जिससे आप खुद को अनब्लॉक करवाना चाहते हो और उसके बाद कॉल वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है. आपकी कॉल लग जाएगी.
उत्तर – जब भी आपको कोई व्यक्ति नंबर पर ब्लॉक कर देता है तो आपकी कॉल उसके नंबर पर नहीं लगेगी, बल्कि उसकी जगह आपको बिजी बताएगा.
उत्तर – जब भी आपको कोई ब्लॉक कर दे तो आप उस व्यक्ति को massage करके खुद’ को अनब्लॉक करवा सकते हो या फिर आपको फ्री कॉल ऐप की मदद से उस व्यक्ति को कॉल कर सकते हो.
उत्तर – आपको अपने मोबाइल की कॉल सेटिंग में आ जाना है और फिर Block harassing calls वाले आप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद Blocked call log पर क्लिक करना है और आपके फ़ोन में ब्लॉक हुए सभी नंबर आपके सामने आ जायेगें.
उत्तर – ब्लॉक का मतलब की अब आपको अपने सामने वाले व्यक्ति को Call या Massages करने की अनुमति नहीं है. लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है की उसने आपको कॉल से ब्लॉक किया है या फिर एसएम्एस की मदद से ब्लॉक किया हुआ है.
निष्कर्ष – किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
हमे उम्मीद है की आपको Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.
2 Comments