General KnowledgeMeaning in Hindi

NCC Kya Hai | NCC Full Form in Hindi | एनसीसी का मतलब क्या होता है | एनसीसी कॉलेज कहां पर हैं ?

NCC Full Form in Hindi - एनसीसी की फुल फॉर्म (NCC Full Form) National Cadet Crops होता है. जिसको हम शोर्ट में NCC के नाम से जानते है.

NCC Kya Hai Puri Jankari in Hindi – NCC एक ऐसी कम्युनिटी या दल है जोकि देश के हित के लिए काम करता है, जैसे की Army, Navy, Air Force आदि. जोकि मुसीबत के समय अपने देश के नागरिको की रक्षा करते है और यदि हम NCC की Full Form के बारे में जानगे तो National Cadet Crops होता है. ये तो आप सभी को पता ही है की हमारे देश में हम सभी लोग हमारे देश की इंडियन आर्मी व् अन्य प्रकार की फ़ोर्स की मदद से सिक्योर रहते है,

जोकि अपनी जान को दाव पर लगा कर हम सब की रक्षा करते है. ऐसे में यदि आप भी देश की रक्षा करना चाहते हो जिसके चलते आपके सामने आपके करियर के लिए कई सारे आप्शन दिखाई देते है, जैसे की Police, Navy, Army, Air Force आदि. ऐसे में अक्सर NCC वर्ड सुनने को मिलता है. जोकि हमे सही से जानकरी नही होती है की एनसीसी क्या है.

NCC Full Form in Hindi
NCC Full Form in Hindi

ऐसे में यदि आप भी सच में NCC Kya Hai (एनसीसी क्या है) के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की NCC  क्या है NCC Full Form Hindi, जिसके चलते आप आय दिन google पर NCC Kya Hai Puri Jankari in Hindi व् एनसीसी का उद्देश्य क्या है के बारे में जानगे. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. NCC Full Form in Hindi के साथ ही साथ एनसीसी कॉलेज कहां पर है के बारे में भी जानगे. जिससे की आप आसानी से वहां पर जाकर आप एनसीसी कॉलेज में दाखिला ले सकते हो.

NCC Kya Hai (एनसीसी क्या है) ?

एनसीसी (NCC) का मतलब National Cadet Crops होता है जोकि एक ऐसी organisation होती है जिसके चलते देश को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने के लिए cops को तैनात किया जाता है. जिसके लिए ऐसे में स्कूल व् कॉलेज में NCC की तैयारी करवाई जाती है. जिससे की ये सभी आगे चल कर देशभक्ति यानि की देश की रक्षा कर सके. जिसके चलते ऐसे में सभी स्टूडेंट्स को Army, Navi व् Air Force के invairment के हिसाब से Traning करवाती है और जरुरत पड़ने पड़ देश के जान और माल की पूर्ण रूप से रक्षा करने के लिए खुद को आत्मसमर्पण कर सके.

यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो NCC एक ऐसी Organization है, जहाँ पर सभी स्टूडेंट्स को Military के हिसाब से ट्रेनिंग प्रदान करती है. इस बिच सभी स्टूडेंट्स को ये भी बताया जाता है की अपने दुश्मन के साथ कैसे लड़ना है, जिसके लिए कई सारे दाव पेच भी सिखाये जाते है. जिससे की स्टूडेंट्स अपने दुश्मनों का सामना कर सके. जिसे हम NCC के नाम से जानते है.

एनसीसी का मतलब क्या होता है ?

NCC एक ऐसी फ़ोर्स है जोकि 3 दलों की एक organization है, जिसकी मदद से NCC Organization लोगो को देश की रक्षा के लिए ट्रेनिंग कर तैयार करवाती है. जिससे की जरूरत पड़ने पर सही समय पर देश के हित के लिए लड़ सके और हमारे देश की व् जनता की रक्षा कर सके. जिससे की NCC के नाम से जानते है.

NCC Full Form in Hindi ?

एनसीसी की फुल फॉर्म (NCC Full Form) National Cadet Crops होता है. जिसको हम शोर्ट में NCC के नाम से जानते है.

NCC Full Form in Medical ?

मेडिकल में ncc की फुल फॉर्म National Center on Caregiver होता है.

NCC Full Form in School

NCC full form National Cadet Crops ही होता है, जोकि स्कूल व् कॉलेज दोनों जगह पर ncc की फुल फॉर्म एक ही होती है लेकिन यदि आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते हो तो ऐसे में वहां पर ncc का मतलब बदल जायेगा. जोकि हमने अभी उपर जाना था.

Read More: Shivratri 2023, Shivratri Kab Hai, Shivratri 2023 Date, Maha Shivratri

Read More: Bank Me Account Kaise Kholte Hain, Bank Account Kaise Khole

एनसीसी का उद्देश्य क्या है ?

NCC का मुख्य उद्देश्य अपने देश को दुश्मनी देशो से रक्षा करना होता है. जिसके लिए सभी NCC युवाओं को Training के दौरान सिखाया जाता है अपने दुश्मनों से सामना कैसे करना है. जिसके लिए स्पेशल कुछ कॉलेज व् स्कूल आदि भी शामिल है, जहाँ पर सिर्फ NCC के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की NCC को एक Triangular Service Organization माना जाता है. जहाँ पर आपको Army, Air Force व् Navy तीनो सेनाएं देखने को मिल जाती है. इस बिच सभी युवाओं को छोटे मोटे हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है.

एनसीसी कॉलेज कहां पर है ?

एनसीसी कॉलेज आपको सभी स्टेट में देखने को मिल जायेगें, ज्यादातर एनसीसी फैसिलिटी उन कॉलेज में ही हिती है जोकि गवर्नमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त होते है. अतः यदि आपके आस पास कोई बेस्ट एनसीसी कॉलेज नही है और आप delhi आ सकते है जहाँ पर आपको कई सारे बेस्ट एनसीसी कॉलेज मिल जायेगें. जहाँ पर आप अपना एडमिशन करवा सकते हो. ऐसे में यदि आप delhi के टॉप 10 एनसीसी कॉलेज लिस्ट के बारे में जानना चाहते हो तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को पढ़ सकते हो और अपने हिसाब से सही एनसीसी कॉलेज को ज्वाइन कर सकते हो.

  • Atma Ram Sanatan Dharam College
  • Bhagini Nivedita College
  • Bharti College
  • Bhim Rao Ambedkar College
  • College of Vocational Studies
  • Daulat Ram College
  • Delhi College of Arts & Commerce
  • Dyal Singh College
  • Deshbandhu College
  • Mata Sundri College for Women

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को NCC Kya Hai Puri Jankari in Hindi व् एनसीसी का मतलब क्या होता है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button