EducationGeneral Knowledge

IAS Banne Ke Liye Subject | IAS ke liye konsa subject Lena chahiye

IAS Banne Ke Liye Subject – वही विषय (इतिहास) लें जो आपने शुरू से गैरेजुएशन तक पढ़ा है...सबसे ज्यादा मार्कस आते रहे हैं... अच्छा रैंक मिलेगी.

सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के मन में कभी न कभी एक बार यूपीएससी के बारे में ये सवाल जरूर आता है. कि आखिर यूपीएससी के लिए कितना पढ़ना पड़ता होगा, कितनी किताबे होती हैं, कहां कोचिंग करना है, सेल्फ स्टडी करना है, सिलेबस क्या है, कौन कौन से और कितने सब्जेक्ट्स होते हैं. ऐसे सवाल एक एस्पिरेंट के लिए बेहद कॉमन है. कई छात्र ऐसे हैं जो विषय चुनने में काफी असमंजस में रहते हैं. तो वो इंटरनेट पर ias banne ke liye subject खोजते रहते हैं. ऐसी स्थिति में हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से IAS ke liye konsa subject Lena chahiye. ये बताने वाले हैं. तो शुरू से अंतिम तक जरूर पढ़ें.

UPSC के लिए विषयों का चयन बेहद महत्वपूर्ण है.

UPSC जैसे एग्जाम्स की तैयारी में विषयों का चयन बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. ये आपके सिलेक्शन में बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं. यूपीएससी परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार बैठते हैं लेकिन बहुत कम उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं. इसीलिए भी अभ्यर्थियों को अपने इंटरेस्ट के अनुसार सब्जेक्ट लेना चाहिए ताकि तैयारी के दौरान उन्हें समझने में आसानी हो.

भारत में सबसे कठिन Exam UPSC है

हमारे देश में सबसे कठिन परीक्षा UPSC है. इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए एक विद्यार्थी को कड़ी मेहनत, लग्न और निष्ठा से निरंतर तैयारी करना होता है. जो हर किसी के लिए आसान नहीं है. इसीलिए इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को प्रशासनिक सेवा में का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित IAS ऑफिसर का पद मिलता है. साथ ही सबसे ज्यादा इज्जत सम्मान भी मिलता है.

जिस किसी को IAS यानी यूपीएससी की तैयारी करनी है, उसे दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद, आगे की पढ़ाई के लिए ऐसे विषयों को लेना चाहिए जो आईएएस परीक्षा में उनकी मदद करें.

आईएएस बनने के लिए जब सब्जेक्ट कहा जो जाता है तो इसे दो तरह से समझा जा सकता है. एक यह की 11th/12th या स्नातक में कौन सा विषय लेना है और दूसरा की इसके बाद ऑप्शनल विषय में किसे रखना है.

हालांकि आपके ग्रेजुएशन तक के सब्जेक्ट्स मायने नहीं रखते चूंकि आप कई बार सुनते हैं कि आईआईटियन ने यूपीएससी में रैंक हासिल किया, डॉक्टर, इंजीनियर बने IAS ऑफिसर. लेकिन जब आप किसी भी आईएएस वेटरन की इंटरव्यू देखते होंगे तो वह बताते हैं कि यदि शुरू से यूपीएससी को ध्यान में रखकर उन्ही विषयों में इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन इत्यादि करी जाए तो यह प्लस प्वाइंट साबित होता है.

यदि आप 11वीं/12वीं कक्षा में Arts (आर्ट्स) स्ट्रीम पढ़ाई करते है और आगे भी स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि इसी विषय में करते हैं. तो आप ये मान लीजिए कि आपकी प्रिपरेशन यहीं से शुरू हो चुकी है. क्योंकि यूपीएससी में मुख्यतः इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र आदि पढ़ना होता है जो आर्ट्स के अंदर ही आते हैं. चूंकि आईएएस का सिलेबस काफी लेंथी होता है इसीलिए अगर आपकी पहले से इन विषयों में पकड़ अच्छी रहेगा तो यह बेहद फायदेमंद साबित होगा.

ग्रेजुएशन में आप इन सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं

  1. इतिहास
  2. राजनीतिक विज्ञान
  3. अर्थशास्त्र
  4. भूगोल
  5. दर्शनशास्त्र इत्यादि

IAS ke liye konsa subject Lena chahiye

वैसे तो यूपीएससी की तैयारी में कौन सा सब्जेक्ट लेना है यह पूरी तरह से छात्र पर निर्भर है. क्योंकि उसमे ऑप्शनल विषय लेना होता है. तो यह छात्र ही तय कर सकता है कि उसे वैकल्पिक विषय में किसको रखना है. क्योंकि जो तैयारी कर रहा है उसकी रुचि भी काफी अहम है.

IAS Banne Ke Liye Subject | IAS ke liye konsa subject lena chahiye
IAS Banne Ke Liye Subject | IAS ke liye konsa subject lena chahiye

यह पोस्ट भी पढ़े – What is Firewall, फायरवॉल क्या है, Types of Firewalls in Hindi

IAS Banne Ke Liye Subject

लेकिन अगर ias banne ke liye subject की बात करें जो सामान्यतः ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है. उसमे आपको वह सब्जेक्ट लेना चाहिए जिसमें आपको शुरू से ही इंटरेस्ट है, उसकी बेसिक नॉलेज अच्छी है, जिसमे पढ़ने में आपको सबसे ज्यादा मन लगता है. मतलब अगर ऑप्शनल सब्जेक्ट लेना है तो वही विषय (इतिहास) लें जो आपने शुरू से गैरेजुएशन तक पढ़ा है, जिसमे सबसे ज्यादा मार्कस आते रहे हैं.

क्योंकि इससे आपको एक अच्छा रैंक हासिल करने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी.

IAS ke Liye Subject List

यूपीएससी के ऑप्शनल विषय में जो सब्जेक्ट्स आते है वो निम्नवात हैं. इन्ही में से आपको अपना ऑप्शनल चूज करना होता है.

  1. भूगोल
  2. इतिहास
  3. राजनीतिक विज्ञान
  4. जियोलॉजी
  5. बॉटनी
  6. एग्रीकल्चर
  7. इकोनॉमिक्स
  8. जूलॉजी
  9. लॉ इत्यादि

Conclusion:-

इस लेख में आपने यह जरूर से जान लिया होगा की यूपीएससी में या ias banne ke liye subject कौन सा लेना चाहिए. लेकिन इसे लेकर और किसी भी तरह के प्रश्न आपके मन में उठ रहा है तो निसंदेह कॉमेंट बॉक्स में बताएं. हम उसका समाधान आपको हर संभव उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे. हमें ऐसा करने में काफी अच्छा लगता है.

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button