Pathsocial क्या है? | Pathsocial कैसे काम करता है | जानने सच्चाई?
Pathsocial:- क्या Pathsocial देता है आपको Real Followers ? दोस्तों किसी भी वेबसाईट या टूल्स से Real Followers की उम्मीद करने से पहले आपको समझना होगा की Real Followers आने के कौन-कौन से कितने तरीके होते है. दोस्ती Real Followers लेने के 2 तरीके समाने आते है.
Contents
Introduction:-
Pathsocial:- यदि दोस्तों आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो कभी न कभी आपके मन मे आपके दोस्त या फिर ने किसी क्रीऐटर को देख कर यह जरूर लगा होगा की खास जीतने इसके followers है मेरे भी होते. जिसके लिए आपको जो भी तरीका कोई बताता है आप उसे अपना लेते है. आप उस तरीके के बारे मे जरा भी नहीं सोचते है की क्या वह सही है या गलत. इसी सिलसिले मे हम आपके लिए आज की इस पोस्ट मे Pathsocial नामक एक Tools के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जोकी आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को बढ़ाने का दावा करता है.
आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की क्या Pathsocial क्या है ? Pathsocial कैसे काम करता है? क्या Pathsocial से फॉलोवर्स बढ़ाना ठीक है? और अन्य कुछ महत्वपूर्ण बातों का जिक्र हमने इस लेख मे किया है. जानने के लिए बस पोस्ट मे अंत तक बने रहे. चलिए अब शुरू करते है.
Railway Station को हिन्दी मे क्या कहते है?
Pathsocial क्या है?
अब दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते है की “Pathsocial क्या है ? या What is Pathsocial in hindi, तो हम आपको बता दे की यह एक Online Tool है जोकी Pathsocial.com के नाम से गूगल पर उपलब्ध है. इसमे आपको कुछ Plans मिलते है जिन्हे खरीदने पर आपको Pathsocial की तरफ से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ जाते है. अब Pathsocial से फॉलोवर्स बढ़ाना कितना सही है और यह असल मे काम करता है या नहीं आइए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है.
यह भी जाने:–
Gk Gs in Hindi Com Free Recharge 2024 ? – जाने कैसे मिलेगा ?
Pathsocial कैसे काम करता है?
जैसा की हमने आपको बताया है की यदि आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए Pathsocial एक टूल है जहां पर आप महीने के 2 से 3 हजार फॉलोवर्स बढ़ा सकते है और यह हमने सिर्फ Pathsocial के सबसे छोटे प्लान के बारे मे बताया है. इसमे आपको और भी कई तरह के प्लांस देखने को मिल जाते है. सबसे पहली बात जो है Pathsocial की, वह है की यह आपके Real Organic Followers को बढ़ाने का दावा करता है. अब कुछ लोगों को समझ नहीं आया होगा की Real Organic फॉलोवर्स होते क्या है, तो चलिए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है.
Talkback off kaise kare 2024 – सबसे आसान तरीका (सिर्फ 1 मिनट मे )
Instagram Real Organic Followers क्या होते है?
इंस्टाग्राम पर Real Organic Followers को समझने के लिए आपको जानना होगा की Followers कितने तरह के होते है. आपको बता दे की Instagram पर followers 3 तरीके के होते है.
1- आपके दोस्त, 2- Fake Accounts वाले, 3- आपके कंटेन्ट के द्वारा या सर्च करके आए. आइए इन्हे एक-एक करके समझते है.
1- आपके दोस्त
जब आप अपना कोई इंस्टाग्राम अकाउंट क्रीऐट करते है तो सबसे पहले आपके फॉलोवर्स जो होते है वह आप अपने दोस्तों को बनाते है. जिन्हे सिर्फ आप जानते है और वह आपको जानते है. यह एक नॉर्मल इंस्टाग्राम के हिस्से मे आते है.
2- Fake Accounts वाले
इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाईट और apps मोजूद है जो आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को बढ़ाने का दावा करती है. और शायद आप वहाँ से इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ा भी लेते है. मगर उन वेबसाईट या apps से फॉलोवर्स आप एक id से एक ही बार बढ़ा सकते है उसके बाद वह Account Remove हो जाता है, जिसके लिए बहुत सारे यूजर्स Fake Accounts Create करते है.
यही जो Fake Account Create कीये होते है, यही उन Website के bot आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स बना देते है. जिससे आपको लगता है की मेरे फॉलोवर्स बढ़ चुके है. मगर वह सिर्फ और सिर्फ एक नंबर जैसे होते है. वह आपकी Reels, Post या फिर वीडियोज़ को नहीं देखते है और आपसे Chating भी नहीं करते है. यही Fake Accounts वाले Followers होते है.
3- आपके कंटेन्ट के द्वारा या सर्च करके आए
जब आप इंस्टाग्राम पर अच्छा काम करते है अच्छी-अच्छी रील्स अपलोड करते है और आपकी Reels पर अच्छे views आने लगते है. तब आपके कंटेन्ट को देखने के लिए यूजर्स खुद अपनी मर्जी से आपको Follow करते है. इन्ही फॉलोवर्स को Real Organic followers कहते है. यही आपकी पोस्ट को लाइक करते है कमेन्ट करते तथा आपसे chating भी करते है. और यही सबसे अच्छी बात होती है.
तो दोस्तों अब सवाल यह उठता है की क्या Pathsocial Real Organic Followers देता है. आइए अब आपको इसके बारे मे जानकारी देते है.
क्या Pathsocial देता है आपको Real Followers ?
दोस्तों किसी भी वेबसाईट या टूल्स से Real Followers की उम्मीद करने से पहले आपको समझना होगा की Real Followers आने के कौन-कौन से कितने तरीके होते है. दोस्ती Real Followers लेने के 2 तरीके समाने आते है. पहला की आप किसी ऐसे को तलाशे की वह आपके Content को प्रमोट करे, दूसरा की आप अपने content के भरोसे रहे की उससे आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे.
इसके अलावा हमे तो कोई तरीका नजर नहीं आता है Real Followers को इंक्रीज़ करने का, यदि आपकी नजर मे है तो हमे कमेन्ट मे जरूर बताए. अब आइए आते है अपने टॉपिक पर , अब क्या Pathsocial ऐसा करता है. इसके लिए हमने पहले इंस्टाग्राम पर जाकर देखा की वहाँ पर Pathsocial के खुद ही कुछ ज्यादा खास फॉलोवर्स नहीं है तो आपको यह Promote करके तो आपके Follower को नहीं बढ़ा सकते है. फिर क्या माजरा है आइए आपको बताते है.
कैसे बढ़ाता है Pathsocial इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स?
इसके बाद हमने इनके वेबसाईट Pathsocial.com पर जाकर देखा, वहाँ पर कुछ Profiles दी गई है जिन्होंने Pathsocial की मदद से अपने followers को बढ़ाया है. हमने उन profile को भी सर्च करके देखा और आपको विस्वास नहीं होगा, ऐसा कोई अकाउंट ही इंस्टाग्राम पर मोजूद नहीं था. अब बची अंत मे एक बात की Pathsocial किसी bot की मदद से आपके Followers को बढ़ाता है. मगर क्या यह करना सही है, इसके बारे मे आपको थोड़ा बारीकी से समझना होगा.
क्या Pathsocial से बढ़ाए गए फॉलोवर्स सही है
चलिए मान लेते है आपने Pathsocial पर कोई एक प्लान खरीद लिया और अब आपके महीने के 2 से 3 हजार फॉलोवर्स बढ़ गए है. मगर क्या यह फॉलोवर्स सही है. अगर हम इस बारे मे कहे तो यह सही नहीं है. यदि आप एक अच्छे क्रीऐटर बनना चाहते है तो आपको ऐसे फॉलोवर्स की जरूरत ही नहीं है जो न ही आपके कंटेन्ट को लाइक करे और न ही कमेन्ट करे. तो फिर इनका फायदा ही क्या है.
यदि आप इस टूल की मदद से अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ज्यादा ही फॉलोवर्स बढ़ा लेते है और वह ज्यादा तर Fake accounts है तो ऐसी स्थिति मे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट भी किया जा सकता है.
Pathsocial से इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए?
अब जो लोग समझदार है वह तो समझ गए होंगे की Pathsocial से फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहिए या नहीं. मगर यदि आप Pathsocial से फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले फोन मे Pathsocial.com पर जाए.
2- इसके बाद यहाँ पर अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम डाले.
3- इसके बाद अपना ईमेल डालकर लॉगिन करे.
4- अब यहाँ से अपना कोई एक Plan चुने और भुगतान करे.
5- भुगतान पूरा होने के बाद आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे.
यह महीने के हिसाब से आपको फॉलोवर्स देता है. तो कुछ इसी तरह से आप Pathsocial से अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ा सकते है.
Pathsocial com क्या है?
दोस्तों Pathsocial com एक वेबसाईट है जोकी इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ने के लिए एक टूल है. इससे आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है.
Conclusion:-
आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको Path social नामक एक tool के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए. और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.