Saraswati Puja Kyu Manate Hai | Basant Panchami Kyu Manate Hai ?
Saraswati Puja Kyu Manate Hai – बसन्त पंचमी के दिनों में ही सरस्वती माता का जन्म हुआ था, जिसके चलते लोग इसको ज्ञान, संगीत और विद्या आदि से जोड़ते है. लोगो का मानना है इस दिन पूजा करने से उनके ज्ञान व् सफलताओं के दरवाजे खुलते है. जिस कारन से सरस्वती पूजा की जाती है.
जैसा की आप सभी को पता ही है की सरस्वती माता का नाम हर एक शिक्षा वाले स्थान पर आता है. क्युकी ये खुद ही एक विद्या की देवी है. जिस कारन से इनको सरस्वती माता के नाम से जाना जाता है. जिनकी पूजा माह महीने के बसंत पंचमी के दिनों में की जाती है. लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है, जिनको ये ही नहीं पता होता है की, आखिरकार Basant Panchami Kyu Manate Hai और इसी दिन ही सरस्वती माता की पूजा क्यों की जाती है.
अगर आपको भी यही सब जानना है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको बारीकी से बताएगें की बसंत पंचमी क्या है और ये क्यों मनाया जाता है. इसके साथ ही साथ हम ये भी बताएगें की इसी दिन ही क्यों सरस्वती माता की पूजा की जाती है.
Contents
बसन्त पंचमी क्या है ?
बसन्त पंचमी को ऋतुओं का राजा भी माना जाता है और ये मौसम सभी को पसंद होता है, क्युकी इसमें न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा सर्दी होती है. इस समय खेतों में फसलें लहराती है और फुल निकलने शुरू हो जाते है. जिसके चलते ही इसको बसंत का महिना यानि की बंसत पंचमी के नाम से जाना जाता है.
Basant Panchami Kyu Manate Hai ?
इस समय सभी फसलें पकनी शुरू हो जाती है और हर तरफ हरयाली खिल सी जाती है. जिस कारन सभी लोगो के चेहरे पर एक नयी चमक आ जाती है. इसके अलावा इसी दिन माँ सरस्वती का जन्म भी हुआ था. जिस कारन से इस बसंत पंचमी को मनाया जाता है.
Saraswati Puja Kyu Manate Hai ?
सरस्वती पूजा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है, जिसका उल्लेख पुराणों में भी किया जा चूका है. सरस्वती पूजा को लोग ज्ञान, विवेक, सफलता और संगीत आदि से जोड़ते है. लोगो का मानना होता है इस दिन सरस्वती देवी का जन्म हुआ था, जोकि ज्ञान और संगीत की देवी है और ऐसे में इनकी पूजा करने से वे सभी लोगो को ज्ञान, कौशल, और सफलता के मार्ग पर उनकी मदद करती है.
इसके अलवा सरस्वती पूजा मनाने के कई और कारन भी है, जोकि धर्म और ऋतुओं के ऊपर निर्भर करता है. ये त्यौहार भारतीय संस्कृति का आवश्यक हिस्सा है. जोकि भारत के उत्तर प्रदेश, बिहार, वेस्ट बंगाल और उड़ीसा आदि में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है.
यह भी पढ़े – Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare
यह भी पढ़े – Paytm Payments Bank Ban News
बसंत पंचमी में ही क्यों सरस्वती पूजा होती है ?
माना जाता है की इसी बंसत पंचमी के दिनों में भगवान् ब्रम्हा के सन्मुख ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती ने जन्म लिया था. लेकिन इन्होने किसी की कोख से जन्म नहीं लिया, बल्कि ब्रम्हा जी ने भगवान् विष्णु की अनुमति लेकर अपने कमंडल के जल को पृथ्वी के उपर छिड़का.
जिसके बाद एक सुन्दर शक्ति के रूप में इन माँ सरस्वती का जन्म हुआ. जिस कारन से ही इस बसंत पंचमी के दिनों में माँ सरस्वती की पूजा की जाती है.
निष्कर्ष – Saraswati Puja Kyu Manate Hai
हमे उम्मीद है की आपको Saraswati Puja Kyu Manate Hai और Basant Panchami Kyu Manate Hai के बारे में सभी जानकारी अच्छे से मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपके मदद करेगें.