AndroidSettings

Vivo Mobile Me App Kaise Chupaye | Hide Apps in Vivo | App ko Kaise Chupaye Vivo

Vivo Mobile Me App Kaise Chupaye:- इसके लिए Phone Settings>Security>Privacy & Apps encryption>Create Password>Hide Apps>Apps List>जिस app को हाइड करना है क्लिक करे. App को हाइड करने के बाद उसे ओपन करने के लिए फोन की Home Screen पर आने के बाद अपनी दो फिंगर को ऊपर की और slide करे.

Introduction:-

Vivo Mobile Me App Kaise Chupaye:- यदि दोस्तों अपने भी अभी-अभी एक नया Vivo phone खरीदा है और अब आप उसमे किसी App को गुप्त तरीके से या फिर Apps Hide करना चाहते है. मगर आपको पता नहीं चल रहा है की “Vivo Mobile Me App Kaise Chupaye” या “How to Hide Apps in Vivo Mobile” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज हम आपको इस पोस्ट मे “Vivo Mobile Me App Kaise Chupaye”, Hide Apps in Vivo, App ko kaise chupaye vivo के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे. चलिए शुरू करते है.

Vivo Mobile Me App Kaise Chupaye
Vivo Mobile Me App Kaise Chupaye

Vivo Mobile Me App Kaise Chupaye

क्या दोस्तों आप भी इंटरनेट पर “Vivo Mobile Me App Kaise Chupaye” या “How to Hide Apps in Vivo Phone” खोज रहे है, तो चलिए अब आपको इसके बारे मे ही जानकारी देते है. सबसे पहले आपको बता दे की वैसे तो सभी नए आए Android Phone hide apps का फीचर दिया रहता है. जोकि आपके फोन के डायलर मे Apps को Hide करता है. मगर जब बात Vivo फोन की आती है तब आपके द्वारा Hide की गई App फोन के dialer मे नहीं आती है. इसी कारण फिलहाल सभी यह जानने के इच्छुक है की “Vivo Mobile Me App Kaise Chupaye” तो चलिए आपको ऐसा करने का प्रोसेस बताते है.

यह भी जाने:-

Talkback off kaise kare 2024 – सबसे आसान तरीका (सिर्फ 1 मिनट मे )

Hide Apps in Vivo

यदि दोस्तों आप भी Hide Apps in Vivo करना चाहते है तो उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को बड़े ध्यान से समझना होगा और अपने vivo फोन पर apply करना होगा तभी आपके इस सवाल “App ko Kaise Chupaye Vivo” का जवाब आपको मिल पाएगा.

1- सबसे पहले Vivo Phone की settings को ओपन करे.

2- अब यहाँ थोड़ा नीचे आने पर आपको Security की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

App ko Kaise Chupaye Vivo
App ko Kaise Chupaye Vivo

3- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे आने पर Privacy & Apps encryption पर क्लिक करे.

App ko Kaise Chupaye Vivo
App ko Kaise Chupaye Vivo

4- इसके बाद आपको एक नया Password Create करना होगा.

App ko Kaise Chupaye Vivo
App ko Kaise Chupaye Vivo

5- Password Create करने के बाद आपसे यहाँ 2 सवाल पूछे जाते है.

App ko Kaise Chupaye Vivo
App ko Kaise Chupaye Vivo

6- आप यहाँ अपने दोस्त का नाम और School नेम रख सकते है.

Note:- ध्यान रहे यहाँ पर आप जो नाम डालते है वह आपको याद होने चाहिए, यदि भविष्य मे कभी आप यह पासवॉर्ड भूल जाते है तो आप इन नाम की मदद से उसे Reset कर सकते है. नहीं तो इसके अलावा कोई विकल्प आपके पास नहीं रह जाता है.

7- अब आपको यहाँ पर Hide Apps का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

App ko Kaise Chupaye Vivo
App ko Kaise Chupaye Vivo

8- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने उस App को चुन लेना है जिसे आपने हाइड करना है.

App ko Kaise Chupaye Vivo
App ko Kaise Chupaye Vivo

9- अब आपको यहाँ पर How and when to hide apps पर क्लिक करना है.

App ko Kaise Chupaye Vivo
App ko Kaise Chupaye Vivo

10- इसमे आपने 1 मिनट पर सेट कर देना है.

App ko Kaise Chupaye Vivo
App ko Kaise Chupaye Vivo

11- इसके बाद View Hidden apps की सेटिंग को ऑन करे.

App ko Kaise Chupaye Vivo
App ko Kaise Chupaye Vivo

बस आपको इतना ही करना है इसके बाद आपका Apps hide in vivo हो जाएगा. मगर रुको जरा अभी यह बात यही पर ही खत्म नहीं होती है. क्यूंकी Hide की गई App अब आपको कहा मिलेगी यह किसी रहस्य से कम नहीं है. इसके बारे मे थोड़ा ध्यान से समझे.

App ko Kaise Chupaye Vivo

अब यदि आपने हमारे बताए गए स्टेप्स द्वारा Vivo phone me Apps hide कर भी ली है. फिर भी आप उसे ओपन नहीं कर सकते है. क्यूंकी यह Hide apps आपके फोन के डायलर मे नहीं है. बल्कि एक गुप्त जगह पर है जिसकी ट्रिक आपको समझनी होगी.

App ko Kaise Chupaye Vivo
App ko Kaise Chupaye Vivo

देखिए जैसे ही आप किसी App को Hide कर लेते है उसके बाद Hide की गई app को ओपन करने के लिए आपको आपके फोन की Home Screen पर आना होगा. इसके बाद आपको यहाँ पर किसी खाली जगह पर अपनी दो फिंगर से ऊपर की और slide करना होगा. उसके बाद आपके सामने एक Password डालने का ऑप्शन आएगा. यहाँ अपना password डाले जो आपने बनाया था. उसके बाद आपके सामने Hidden Apps की लिस्ट मिल जाएगी.

App ko Kaise Chupaye Vivo
App ko Kaise Chupaye Vivo

Conclusion:- Hide Apps in Vivo

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको “Hide Apps in Vivo” के बारे मे जानकारी देते हुए बताया है की “Vivo Mobile Me App Kaise Chupaye”, “Apps ko hide kaise kare vivo” के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए. आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-


विवो फोन में ऐप छुपाएं कैसे करें?

इसके लिए Phone Settings>Security>Privacy & Apps encryption>Create Password>Hide Apps>Apps List>जिस app को हाइड करना है क्लिक करे. App को हाइड करने के बाद उसे ओपन करने के लिए फोन की Home Screen पर आने के बाद अपनी दो फिंगर को ऊपर की और slide करे.

क्या हम विवो में ऐप्स छुपा सकते हैं?

जी हाँ, आप vivo फोन मे apps को छुपा सकते है उसके लिए आपको Phone Settings>Security>Privacy & Apps encryption>Create Password>Hide Apps>Apps List>जिस app को हाइड करना है क्लिक करे, इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.


विवो में हाइड एप कहां पर है?

यदि आपने vivo फोन मे app को हाइड किया है तो यह Hidden apps आपको आपके फोन की Home screen पर आने के बाद आपको अपनी दो फिंगर से ऊपर की और slide करना है, उसके बाद पासवर्ड डालना होगा. इसके बाद आप हाइड ऐप को देख सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button