How to Check IPO Allotment Status | IPO Allotment Status Check Kaise Kare ?
"How to Check IPO Allotment Status" या " IPO Allotment Status kaise check kare" दोस्तों यदि आपने भी किसी कंपनी के आईपीओ मे आवेदन किया है तो वह कंपनी अपना एक रजिस्टार नियुक्त करती है उस रजिस्टार की वेबसाईट पर जाकर आप अपना ipo Allotment Status chack कर सकते है.
Contents
Introduction:-
How to Check IPO Allotment Status:- जैसा की आप सभी जानते है की फिलहाल के समय मे शेयर बाजार की धूम मची पड़ी है. ऐसे मे एक के बाद एक कंपनी अपने शेयर बाजार मे लिस्ट करने के लिए अपने कंपनी के IPO को लेकर आ रही है. ऐसे मे यदि आपने भी किसी कंपनी के IPO मे आवेदन किया है. तो उसका Share Allot हुआ के नहीं, यह चेक करना आपको अवश्य आना चाहिए.
अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की “How to Check IPO Allotment Status” या “IPO Allotment Status Check Kaise Kare” तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है. जिसमे हम आपको IPO Allotment kya Hota Hai, IPO Allotment Status Check Kaise Kare, और भी अन्य तरह की IPO Allotment से जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाले है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.
IPO Allotment Kya Hota Hai
दोस्तों IPO Allotment Status Kaise check kare? यह जानने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी होता है की “IPO Allotment Kya Hota Hai” या “What is IPO Allotment in Hindi” तो यदि आपको भी नहीं पता है “IPO Allotment Kya Hota Hai” तो चलिए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है.
यह भी जाने:-
IPO Allotment
दोस्तों जब कोई शेयर कंपनी अपने शेयर को पहली बार जन सामान्य के लिए जारी करती है तो उसे ही IPO कहा जाता है. IPO का Full Form या IPO Full Form in English – ( Initial Public Offering ) और IPO Ka Hindi Meaning – ( शुरुआती सार्वजनिक प्रस्ताव ) होता है. IPO लाने से पहले कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड, IPO में शेयर के Allotment की तारिक, शेयर के बाज़ार में लिस्टिंग की तारिक पहले ही तय कर लिया जाता है, सभी की अनुमति के बाद कंपनी अपने शेयर को बाज़ार में लिस्ट करने के लिए IPO से सम्बंधित डाटा को सार्वजनिक कर देते है.
शेयर का Allotment IPO में आवेदन करने वाले आवेदक को आवंटित शेयर की संख्या का विवरण दर्शाता है. IPO में Share का Allotment IPO के रजिस्टार द्वारा किया जाता है. जब कोई कंपनी अपना IPO लेकर आती है तब वह Investor / Applicant को Share Allot करने की तारिक की भी घोषणा करती है.
इस तारिक को यह पता चल जाता है कि किसको कितने शेयर अलॉट हुए है, और किसे नहीं. एक बार शेयर का अलॉटमेंट हो जाने के बाद आप रजिस्टार के वेबसाइट से जाकर आप अपना IPO Allotment Check कर सकते है. इसके अलावा BSE, NSE तथा CDSL द्वारा E-Mail के माध्यम से भी ऐसा कर सकते है.
उम्मीद करते है की अब आप समझ गए होंगे की “IPO Allotment Kya Hota Hai” आइए अब आपको “IPO Allotment Status Check Kaise Karte Hai के बारे मे जानकारी देते है.
How to Check IPO Allotment Status
अब चलिए दोस्तों आपको बताते है की “How to Check IPO Allotment Status” या ” IPO Allotment Status kaise check kare” दोस्तों यदि आपने भी किसी कंपनी के आईपीओ मे आवेदन किया है तो वह कंपनी अपना एक रजिस्टार नियुक्त करती है उस रजिस्टार की वेबसाईट पर जाकर आप अपना ipo Allotment Status chack कर सकते है. ऐसे मे यदि आपके आईपीओ का रजिस्टार BSE तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना आईपीओ अलॉटमेंट चेक कर सकते है.
1- ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको BSE की Official वेबसाईट पर जाना होगा.
2- यहाँ पर आपको एक Investor का Tab देखने को मिलता है, क्लिक करे.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर Investor Service पर क्लिक करना है.
4- अब आपको यहाँ पर Status of Issue Application पर क्लिक करे.
5- अब यहाँ आपके समाने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको Status of Issue Application के सामने Check Status का लिंक मिलेगा, क्लिक करे.
6- अब यहाँ आपके समाने एक Form ओपन हो जाएगा जिसे अपने फिल करना होगा. इसमे आपको:-
- Issue Type :- Equity
- Issue Name:- यहाँ पर उसे चुने जिसका आप IPO Allotment check करना चाहते है.
- Application No. or PAN No. :- इंसमे से किसी एक को भरे.
- अब आपको captcha फिल करना होगा.
7- इसके बाद दिए गए Search बटन पर क्लिक करे.
8- इसके बाद आपके सामने आपको IPO Allotment Status दिख जाएगा.
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने आईपीओ अलॉटमेंट स्टैटस को चेक कर सकते है.
How to Know IPO Allotment
अब यदि दोस्तों आपके आईपीओ अलॉटमेंट का रजिस्टार LINK INTIME है तो आप फिर कैसे अपने आईपीओ अलॉटमेंट को चेक कर सकते है, उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए. सबसे पहले आपको बता दे की इस वेबसाईट से अपना आईपीओ अलॉटमेंट चेक करना बेहद ज्यादा आसान है, वो कैसे आइए आपको बताते है.
1- सबसे पहले आपको Google मे LINK INTIME IPO ALLOTMENT सर्च कर देना है.
2- इसके बाद आपके सामने पहला ही लिंक आता है, क्लिक करे.
3- अब यहाँ पर आपको 3 विकल्प दिए जाते है, जिनके माध्यम से आप अपना आईपीओ अलॉटमेंट चेक कर सकते है.
4- यहाँ आपको PAN, Application No. और DP Client ID के विकल्प मिलते है.
5- इनमे से जो भी आपके पास हो डाले और अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टैटस चेक करे.
तो दोस्तों कुछ इस तरह से भी आप अपने आईपीओ अलॉटमेंट स्टैटस को चेक कर सकते है.
Bigshare Services Pvt. Ltd से चेक करे अपना IPO Allotment Status
अब यदि दोस्तों आप Bigshare Services Pvt. Ltd से अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टैटस चेक करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले आपको Bigshare Services Pvt. Ltd की official वेबसाईट पर जाना होगा, इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे. Click Here
2- जैस ही आप Click Here पर क्लिक करते है आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है, इसे फिल करे.
3- इसमे आपको Company Select करनी है और अपना PAN Number देना है.
4- इसके बाद आपको captcha फिल कर देना है.
5- इसके बाद आप अपने आईपीओ अलॉटमेंट की स्थिति को देख सकते है.
Skyline IPO Allotment Status Check
अब यदि किसी कंपनी के आईपीओ का रजिस्टार Skyline Financial Services Private Limited है तब आप अपना आईपीओ अलॉटमेंट बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले आपको https://www.skylinerta.com/ वेबसाईट पर जाना होगा.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर Investor का विकल्प मिलता है, क्लिक करके Public Issue पर क्लिक करे.
3- अब आपको यहाँ पर एक Application फॉर्म ओपन होगा, जिसमे आपको कंपनी नेम सिलेक्ट करना है.
4- कंपनी नेम को चुन लेने के बाद यह पेज रिफ्रेश होगा, और एक नया फॉर्म ओपन होगा.
5- इस नए फॉर्म मे आपको Client ID, Application No. or PAN Number जैसे 3 विकल्प मिलते है.
6- यह सब करने के बाद आपको आपका आईपीओ अलॉटमेंट स्टैटस दिखा दिया जाएगा.
तो दोस्तों कुछ इस तरह से भी आप अपने आईपीओ अलॉटमेंट की स्थिति को देख सकते है.
KFINTECH IPO Check
अब यदि दोस्तों आप KFINTECH के माध्यम से अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टैटस चेक करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले आपको KFINTECH की Official Website पर जाना होगा जिसके लिए यहाँ क्लिक करे. Click Here
2- इसके बाद आपके सामने यहाँ पर एक फॉर्म ओपन होगा.
3- इसमे आपको सबसे पहले IPO Select करना होगा.
4- इसके बाद आप अपने Application Number या फिर PAN Number डाले.
5- Captcha फिल करने के बाद Search पर क्लिक करे.
6- अब आपके सामने आईपीओ अलॉटमेंट की स्थिति आ जाएगी.
तो दोस्तों कुछ इस तरह से भी आप अपने आईपीओ अलॉटमेंट स्टैटस को चेक कर सकते है.
Conclusion :-
आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको आईपीओ अलॉटमेंट क्या होता है तथा आईपीओ अलॉटमेंट का स्टैटस कैसे चेक किया जाता है, उसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि आपका किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से दे सकते है, धन्यवाद.
जब आप किसी कंपनी के आईपीओ मे आवेदन करते है तब वह कंपनी अपना एक रजिस्टार नियुक्त करती है, जहां से आप अपने आईपीओ अलॉटमेंट की स्थिति को देख सकते है.
रजिस्टार की वेबसाईट के अलावा आप अपने आईपीओ अलॉटमेंट की स्थिति को BSE की Official वेबसाईट से भी देख सकते है.