Vivo Y50 Phone हुआ Launch, Vivo Y50 Price in India or Feature
Vivo Y50 Launch Date in India कब है? Y50 Front Camera कितना है? Y50 ka rate kitna hai? Vivo Y50 Features kya hai? Kitne Camera hai?
- Y50 Launch Date in India: Exp. June 23, 2020
- Y50 Price in India: 4GB 64GB, ₹14,999
- Y50 Camera: 13MP+8MP+2MP+2MP
- Display: 6.53 inches, Resolution: 1080 x 2400 pixels
- Processor: Snapdragon 665
- Battery: 5,000mAh
Contents
Y50 Full Specifications in Hindi
दोस्तों Vivo Y50 Phone Launch Announcement हो चूका है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे भारत समेत अन्य देशों में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Y50 में खास फीचर्स के तौर 5,000mAh की बैटरी और चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। लेकिन उम्मीद है की यह फ़ोन का Y50 Launch Date in India Exp. June 23, 2020 हो सकता है,
Vivo Y50 Price in India
इस फ़ोन के 4GB RAM और 64GB Storage वाले की कीमत ₹14,999 हो सकता है और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले का लगभग 18,950 रुपये, उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की Y50 ka rate kitna hai,
Vivo Y50 Camera
फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि Front Camera के मेगापिक्सल का खुलासा नहीं किया गया है।
Vivo Y50 Phone Battery
Y50 Phone में पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 5,000mAh बैटरी के साथ Indian Market में Vivo Y11 (2019) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 8,990 रुपये है। ये स्मार्टफोन Vivo India के E-Store समेत सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीददारी के लिए उपलब्ध है। फोन में 13MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का है।
यह Post भी पढ़े
Xiaomi Redmi Note 8 Pro 64 MP Camera phone हुआ Launch
WhatsApp की बड़ी कमी आई है Hack हो सकता है ,आपका Data: New WhatsApp Bug
Vivo Y50 Features
Phone के फीचर्स की बात करें तो इसमें पंच-होल डिजाइन के साथ 6.53 इंच का Full HD+ Display दिया गया है। जिसका Resolution: 1080 x 2400 पिक्सेल्स है, यह फोन 2 स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध होगा।
- 4GB 64GB, ₹14,999
- 8GB + 128GB, ₹18,950
फोन को Qualcomm Snapdragon, Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया गया है।
उम्मीद करते है की आपको Y50 Phone के बारे में Full Specification मिल गया होगा जैसे: Vivo Y50 Launch Date in India कब है? Vivo Y50 Front Camera कितना है? Vivo Y50 ka rate kitna hai? Y50 Features kya hai? Y50 Kitne Camera hai? अगर आपको यह Article पसंद आया तो निचे हमे Comment करके जरूर बताये और और आप हमे Follow कर सकते है Facebook, Twitter, Instagram पर।