Computer

What is Computer in Hindi कंप्यूटर क्या है?

What is Computer in Hindi कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? कंप्यूटर की full form क्या है ? कंप्यूटर के जनक कौन थे ? कंप्यूटर के कार्य क्या है ? कंप्यूटर की विशेषताए क्या है ?

आज के समय में कंप्यूटर हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चूका है, क्युकी इसकी मदद से छोटे से लेकर बड़े काम तक, सभी कंप्यूटर की मदद से ही हम घर बैठे कर लेते है ! जिस कारन आज कल हमे कही बहार जाने की जरुरत ही नही पड़ती है !

इसने हमारे काम को इतना आसान बना दिया है, की मुश्किल से भी मुश्किल काम हम चुटकियों में कर सकते है ! जिसके उपयोग से हमारे समय की भी काफी बचत होती है ! इसी कारन आज कल सभी फील्ड में Computer अधिक मात्रा में उपयोग किया जाने लगा है क्युकी ये समय और पैसे को काफी हद तक बचने में मदद करता है !

यदि आप भी Computer सीखना चाहते हो तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ! क्युकी हमने what is computer in hindi और how does a computer work आदि के बारे में बहुत ही सटीक जानकारी दी है ! जिससे की आपको समझने में कोई problem न हो !

(What is Computer in Hindi) कंप्यूटर क्या है ?

What is Computer in Hindi : कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो हमारे द्वारा दिए गये हुए निर्देशों का पालन करता है ! ये कंप्यूटर करोड़ो की गड़ना कुछ ही सेकेंड्स में कर लेता है ! जिसे हम संगड़क के नाम से भी जानते है ! इसका काम हमारे द्वारा दिए गये हुए कमांड्स को इनपुट कर उसे process कर के पुनः हमारे सामने output के रूप में प्रदान करना होता है !  

कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ?

Computer Definition in Hindi: कंप्यूटर एक मशीन है, जिसका काम हमारे द्वारा दिए गये कार्यो को कुछ ही मिनटों में पूरा करना होता है ! सर्वप्रथम इसका प्रयोग केवल गड़ना के लिए ही किया जाता है फिर उसके बाद इसका उपयोग धीरे धीरे ये सभी कामो के लिए उपयोग किया जाने लगा है ! शुरूआती दिनों में इस कंप्यूटर में गड़ना के अलाव कोई data transfer करने की सुविधा उपलब्द नही थी, और वही आज के समय कंप्यूटर के बिना ही कोई काम नही होता है ! 

कंप्यूटर की full form क्या है ?

Computer full from:कंप्यूटर की full form Commonly Operating Machine Particularly Used in Technology Education and Research है 

कंप्यूटर के जनक कौन थे ?

कंप्यूटर का अविष्कार 1833 में चार्ल्स बैबेज के द्वारा किया गया था !

 (How many Parts of Computer) कंप्यूटर के मुख्य Parts कोन कोन से है ?

कंप्यूटर के मुख्य Parts निम्नलिखित है !

  • Monitor
  • Mouse
  • Keyboard
  • CPU
  • Mother Board आदि !

कंप्यूटर के कार्य क्या है ?

कंप्यूटर के कार्य निम्नलिखित है जो हम अब आपको बताने जा रहे है !

  • कंप्यूटर किसी भी data को कई सालो तक store कर के रख सकता है !
  • गड़ना करना !
  • दूरगामी सन्देश भेजने के लिए !

कंप्यूटर की विशेषताए क्या है ?

कंप्यूटर की बहुत सारी विशेषताए मोजूद है, परन्तु हम आपको इस कंप्यूटर की कुछ खास विशेषताए निम्नलिखित बताने जा रहे है !

  • कंप्यूटर बहुत ही तेज़ गति से कार्य करता है !
  • यदि आप कुछ भूल जाते हो तो ये उसे read करके आपको inform कर देता है की इस प्रोग्राम में कुछ missing है !
  • कंप्यूटर दिन रात बिना थके 24 घंटे काम कर सकता है !
  • कंप्यूटर एक साथ कई काम कर सकता है, जबकि हम ऐसा नही कर सकते है !

कंप्यूटर काम कैसे करता है ?

How does a Computer Work: कंप्यूटर सबसे पहले हमारे द्वारा दिए गये कमांड्स (input) को पढता है समझता है और फिर उसके बाद वो उस इनपुट को process करता है ! process करने के बाद monitor के उपर हमे output के रूप में रिजल्ट प्रदान करता है !  

Input > Process > Output

कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ?

Types of Computer in Hindi: कंप्यूटर कार्यप्रणाली के अनुसार मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है जो हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे है !

  • Analog Computer
  • Hybrid Computer
  • Digital Computer

Analog Computer: इस कंप्यूटर के अंतगर्त वे डिवाइस आते है जो किसी चीज़ का वजन उठाने, कैलकुलेटर, थर्मामीटर आदि को मापते है ! Analog Computer कहलाते है !

Hybrid Computer: इस कंप्यूटर के अंतगर्त वे डिवाइस आते है जो गड़ना के साथ साथ डिजिटल रूप से बी काम कर सके – जैसे की पेट्रोल पंप वेंडर मशीन, डिजिटल स्पीडमीटर ( Cars व् मोटर साइकिल ) आदि ! इस प्रकार के डिवाइस को हम Hybrid Computer कहते है !

Digital Computer: ये तो आपको नाम से ही पता लग गया होगा की अब हम किस कंप्यूटर की बात करने वाले है ! दरअसल इस कंप्यूटर के अंतगर्त वे सभी डिवाइस आते है जो आज के समय में उपयोग हो रहे है, जैसे की Computer, Mobile Phones व् Smart Watches आदि ! इन Device को हम Digital Computer कहते है !

यह पोस्ट भी पढ़े – Datally App क्या हैं। How to Use Datally App Hindi

कंप्यूटर के फायदे और नुक्सान क्या है ?

कंप्यूटर से कई प्रकार के फायदे है और कई प्रकार के नुक्सा भी है जो हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे है !

  • कंप्यूटर की मदद से हमारे समय की बहुत बचत होती है !
  • कंप्यूटर हमारे कोई भी काम को चंद मिनटों में कर सकता है !
  • कंप्यूटर की मदद से हम कोई भी काम घर बैठे कर सकते है, इसके लिए हमे कोई बाहर जाने की जरुरत नही पड़ती है !
  • कंप्यूटर की मदद से बिजनेस को आगे बढ़ाने में आसानी होती जा रही है !
  • कंप्यूटर द्वारा लेलेन देन में कोई भी गड़बड़ी नही हो सकती बल्कि यूँ कहो यदि हम गड़ना करे तो शायद हम गड़बड़ कर सकते है !
  • कंप्यूटर की मदद से बहुत से लोग scam करते जा रहे है !
  • पूरा दिन कंप्यूटर पर बैठे रहने से हमारी सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है !

में आशा करता हु, आप सभी को “कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर की परिभाषा” काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट्स में पूछ सकते है ! हमे आपके सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है 

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button