WhatsApp

WhatsApp Ki A to Z Privacy Settings, WhatsApp All Privacy Settings 2022

WhatsApp Ki A to Z Privacy Settings – दोस्तों जब आप सभी अपनी व्हाट्सएप को ओपन करते हो तीन डॉट पर क्लिक करते है तो उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करते हो एंड फिर जब आप अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते हो प्राइवेसी के अंदर जाते हो तो आप सभी को एक नहीं अनेकों सेटिंग देखने को मिलता है पर आप सभी कंफ्यूज हो जाते हो यार इतने सारे सेटिंग्स किस काम के लिए है ?

इन सभी Settings से क्या होता है सब कुछ आप सभी जानना चाहते हैं लेकिन आप सभी को वह सारी जानकारी या तो मिलते नहीं हैं या तो आप खोजना नहीं चाहते हो लेकिन आज मैं आप सभी को इस पोस्ट के अंदर आप सभी को Privacy सेटिंग की A to Z सेटिंग मैं आप सभी को इस पोस्ट के अंदर बताने वाला हूं तो बिना किसी देरी के हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं और एक-एक करके आप सभी को WhatsApp Ki A to Z Privacy Settings डिटेल में बताने वाला हूँ।

WhatsApp All Privacy Settings 2022 in Hindi

व्हाट्सएप की जितनी भी प्राइवेसी सेटिंग है उन सभी का जो लिस्ट है वो मैंने आप सभी को नीचे टेबल में बताया हूं वह सारी चीजें मैं आप सभी को एक-एक करके इन डिटेल बताने वाला हूं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि इस पोस्ट के अंदर आप सभी को व्हाट्सएप की जितनी भी प्राइवेसी सेटिंग है वह सब कुछ आप यहां पर सीखने वाले हैं

WhatsApp Ki A to Z Privacy Settings List 2022 Updated

क्र. संSettings List
1. Last Seen
2.Profile Photo
3.About
4.Status
5.Read Receipts
6.Default message timer
7.Groups
8.Live Location
9.Blocked Contacts
10.Fingerprint Lock

WhatsApp Last Seen Settings Kya Hai or Last Seen Settings Se Kya Hota Hai?

WhatsApp Last Seen Settings Kya Hai – दोस्तों आप सभी व्हाट्सएप तो यूज़ करते हैं और व्हाट्सएप यूज करते हैं तो जो आप सभी व्हाट्सएप ओपन करते हो और ओपन करके आप सभी व्हाट्सएप को इस्तेमाल करते हो तो इस्तेमाल करते समय आप सभी के लिए WhatsApp पर Online रहते हो या दिखाई देते है

लेकिन जैसे ही आप अपना व्हाट्सएप क्लोज कर देते हो तो आप ऑफलाइन हो जाते हो और WhatsApp ऑफलाइन ना दिखाकर व्हाट्सएप लास्ट सीन दिखाता है और जब किसी का भी आप लास्ट सीन देखो उसके नाम के नीचे तो आप सभी को यह समझ लेना चाहिए कि वह बंदा अंतिम बार अपना व्हाट्सएप इतने टाइम पर बंद किया था यह टाइम रात के 2:00 बजे भी हो सकता है और दिन के 2:00 बजे भी हो सकता है तो अब आप समझ चुके होंगे कि लाइन क्या है और लास्ट सीन से क्या होता है यह मैं आपको नीचे बता रहा हूं

Last Seen Settings Se Kya Hota Hai – दोस्तों इस सेटिंग के अंदर आप सभी को तीन सेटिंग देखने को मिलेगा और इन तीनो सेटिंग्स से क्या क्या होता है आईये हम जानते है

पहला Everyone – अगर आप सभी Everyone सेट करके रखते हो तो जो भी आप सभी का लास्ट दिन होगा जैसे अगर रात के 12:00 बजे आपने अपना WhatsApp बंद किया तो आपका Last Seen रात के 12 बजे का हो गया और जिसके पास भी आपका WhatsApp Number रहेगा वो हर कोई आपका ये WhatsApp Last Seen देख पायेगा

दूसरा My Contacts – अगर आप सभी My Contact रखते हो तो जिसका नंबर आप अपने फ़ोन में save किये होंगे और उसने अगर आपका भी किया होगा तो आप दोनो एक दूसरे का last सीन देख पाएंगे

तीसरा Nobody – अगर आप सभी अपने WhatsApp में Last Seen को Nobody सेट करके रखते है तो आपका लास्ट सीन कोई भी नहीं देख पायेगा

Profile Photo

दोस्तों इस सेटिंग के अंदर भी आप सभी को तीन सेटिंग देखने को मिलेगा और इन तीनो सेटिंग्स से क्या क्या होता है आईये हम जानते है !

पहला Everyone – अगर आप सभी Everyone सेट करके रखते हो तो जो भी आप सभी अपना WhatsApp में DP लगाते है वो हर कोई देख पायेगा जिसके पास भी आपका WhatsApp नंबर होगा वो !

दूसरा My Contacts – अगर आप सभी My Contact रखते हो तो जिसका नंबर आप अपने फ़ोन में save किये होंगे और अगर उसने भी आपका Number Save किया होगा तो आप दोनो एक दूसरे का DP Profile Picture देख पाएंगे !

तीसरा Nobody – अगर आप सभी अपने WhatsApp में Profile Picture को Nobody सेट करके रखते है तो आपका DP कोई भी नहीं देख पायेगा,

WhatsApp About Settings

दोस्तों जैसे आप सभी अपने Instagram या Twitter के प्रोफाइल Bio के अंदर बायो लिखते हो मतलब अपने बारे में या फिर कुछ स्पेशल मैसेज अपने फॉलोअर्स को Instagram या Twitter पर देते हो ठीक उसी तरीके से आप अपने व्हाट्सएप के अंदर कांटेक्ट About के अंदर आप कुछ भी लिख सकते हैं और जिसके पास भी आपका नंबर होगा वह आपका अबाउट सेक्शन देख सकता है

लेकिन इसके अंदर भी आप सभी को तीन ऑप्शन देखने को मिलता है, पहला Everyone, दूसरा My Contact और तीसरा Nobody इन तीनों ऑप्शन के अंदर Same उसी तरीके से सारे ऑप्शन हैं जैसे मैंने अभी ऊपर लास्ट सीन और प्रोफाइल पिक्चर के बारे में बताएं

WhatsApp Status Settings

दोस्तों इस सेटिंग से आप सभी यह अपने WhatsApp Status को Public के लिए कंट्रोल कर सकते हो कि आपका व्हाट्सएप स्टेटस कौन देखें और कौन ना देखें यह चीज़ जी हां दोस्तों आप सभी इस सेटिंग की मदद से यह चीज भी सेट कर सकते हो कि किसी एक को ही अपना व्हाट्सएप स्टेटस हम कैसे दिखाएं

इस ऑप्शन से यह चीज भी आप सेट कर सकते हो कि कोई एक बंदा या दो बंदा मेरा व्हाट्सएप स्टेटस ना देखें इस सेटिंग के अंदर भी आपको तीन सेटिंग देखने को मिलेगा और तीनों सेटिंग क्या क्या काम करती है वह मैं आपको नीचे बता रहा हूं

पहला My Contacts – अगर आप सभी अपने WhatsApp Status वाले सेटिंग्स के अंदर My Contacts Set करके रखते हो तो जिसका नंबर आप अपने फ़ोन में save किये होंगे और अगर उसने भी आपका Number अपने फ़ोन में Save किया होगा तो आप दोनो एक दूसरे का WhatsApp Status देख पाएंगे !

दूसरा My Contacts Expect – इस सेटिंग की मदद से आप सभी चाहते हो कि कोई एक जो मेरे कांटेक्ट में है वह मेरा स्टेटस ना देखें तो आप इस My Contacts Expect सेटिंग की मदद से ऐसा काम कर सकते हैं बस आपको उसके नाम के आगे रेड टिक लगा देना है और फिर आप डन पर क्लिक कर दीजिए और इसके बाद जब भी आप अपना नया स्टेटस लगाएंगे तो यह बंदा आपका व्हाट्सएप स्टेटस नहीं देख पाए

तीसरा Only Share With – अगर आप सभी किसी एक, किसी दो बंदे को ही अपना व्हाट्सएप स्टेटस दिखाना चाहते हैं तो इस सेटिंग के बदौलत आप काम ऐसा कर सकते हैं जी हां दोस्तों आप जिसे भी अपना व्हाट्सएप स्टेटस दिखाना चाहते हैं उसके नाम के आगे Green Tick लगा दीजिए और फिर जब भी आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगाएंगे तो सिर्फ वही दो बंदे आपका व्हाट्सएप स्टेटस देख पाएंगे और कोई भी आपके कांटेक्ट में आपका लगाया हुआ व्हाट्सएप स्टेटस नहीं देख पाएगा !

यह भी पढ़े – WhatsApp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare 2021

WhatsApp Read Receipts Kya Hai

Read Receipts – दोस्तों जब भी आप सभी किसी को मैसेज लिख कर भेजते हो तो अगर मैसेज पहुंच जाता है तो उस मैसेज में दो ग्रे टिक लग जाता है और अगर उसने मैसेज पढ़ लिया तो आपको ब्लू टिक दिख जाता है तो इस चीज को आप यहां Read Receipts से कंट्रोल कर सकते हो

अगर आप चाहते हो कि किसी का मैसेज आप पढ़ लो और उसे ब्लू टिक ना लगे तो आप Read Receipts सेटिंग को बंद कर दो और फिर उसके मैसेजेस को आप पढ़ो तो उसको ब्लू टिक नहीं लगेगा किसी का व्हाट्सएप स्टेटस देख लो तो उसको पता भी नहीं चलेगा की आपने उसका स्टेटस देख लिया है

एक और यहां पर इसका खास बात है कि आप भी किसी का ब्लू टिक नहीं देख सकते हो अगर आप ने लगाया स्टेटस और किसी ने देख लिया तो आपको भी पता नहीं चलेगा की किसने किसने आपका WhatsApp स्टेटस देखा

यह भी पढ़े – Offline Chat -no last seen, blue tick for WhatsApp

Disappearing Messages – Default message timer

यह सेटिंग अभी फिलहाल में ही आया है आपके व्हाट्सएप के अंदर इस सेटिंग से आप सभी बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे अगर आप इस सेटिंग को 24 घंटे के लिए सेट कर देते हो तो होगा क्या कि आप जो भी नए मैसेजेस या फिर नई चैटिंग करोगे तो वह सब 24 घंटे के बाद खुद-ब-खुद और या Automatically जिसे कहते हैं वह डिलीट हो जाएगा

इसी तरीके से और भी टाइमिंग दिए गए हैं उन टाइमिंग के बाद आपके जो भी चैटिंग होंगे वह सब डिलीट हो जाएंगे और यह सारे चैट पर लागू होते हैं अगर आप इसे मैनुअली किसी एक चैट में लागू करना चाहते हैं तो उस चैट के अंदर जाइए और डिसअपीयरिंग मैसेज इसका एक सेक्शन मिलेगा वहां पर आप टाइमिंग सेट कर सकते हैं फिर जो भी मैसेज डिलीट होगा वो सिर्फ उसी chat के अंदर का डिलीट होगा !

WhatsApp Groups Settings

दोस्तों इस सेटिंग से आप सभी यह चीज कंट्रोल कर सकते हो कि कौन आपको व्हाट्सएप के ग्रुप में ऐड करें और कौन ना करें यहां पर भी आपको तीन सेटिंग मिलते हैं और उन तीनों सेटिंग का अलग-अलग काम है

पहला Everyone है – अगर आप इस सेटिंग को अपने व्हाट्सएप के ग्रुप के अंदर Set रखते हो तो कोई भी आपको Unknown बंदा ग्रुप में ऐड कर सकता है

दूसरा Settings है My Contacts – इससे होगा क्या कि आपके कांटेक्ट वाले ही आपको ग्रुप में ऐड कर सकते हैं

तीसरा है My Contacts Expect – यानी कि जिसे आप Red Tick लगाओगे उसे छोड़कर आपके कांटेक्ट में जितने भी हैं वह सारे के सारे आपको ग्रुप में ऐड कर सकते हैं

Live Location In Privacy Settings

इस सेटिंग से आप पता कर सकते हैं कि अभी आप सभी का जो लाइव लोकेशन है वह कौन-कौन देख रहा है दोस्तों जब कोई आपका लाइव लोकेशन चुपके से शेयर कर लेता है और अपने चैट को आर्काइव चैट में डाल देता है तो आपको कहीं दिखता नहीं है कि कोई हमारा लाइव लोकेशन देख रहा है लेकिन अगर आप प्राइवेसी के लाइव लोकेशन सेटिंग के अंदर आकर देखोगे तो आपको पता चल जाएगा कि अभी आपका लाइव लोकेशन कौन देख रहा है !

Blocked Contacts

WhatsApp Blocked Contacts – यहां से आप पता कर सकते हैं कि आज तक आपने किसको-किसको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर के रखा है और यहां पर आपको नंबर भी दिखेगा कि कितने बंदे को आपने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर के रखा है और आप यहां से उन्हें अनब्लॉक भी कर सकते हो !

WhatsApp Fingerprint Lock

इस सेटिंग के माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हो वह भी फिंगरप्रिंट के साथ तो एंड्राइड के अंदर आपको फिंगरप्रिंट का ऑप्शन मिलता है और अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो वहां पर आपको फेस लॉक का ऑप्शन मिलता है और इस फिंगरप्रिंट लॉक को जब आप WhatsApp में On करते हो तो आपको एक और ऑप्शन मिलता है

Show Content in Notifications – अगर आप इसे Off कर दोगे तो सिर्फ आप सभी को 1 New मैसेज लिखा हुआ आएगा या 2 न्यू मैसेज लिखा हुआ आएगा लेकिन जो मैसेज के अंदर क्या चीज है वह नहीं दिखेगा !

तो आज आप सभी ने इस पोस्ट के अंदर WhatsApp Ki A to Z Privacy Settings और WhatsApp All Privacy Settings 2022 इन सभी के बारे में आपने इस पोस्ट में सिख लिया है और मैंने आप सभी को सारी चीजें इन डिटेल बताया है जिससे आपको किसी और पोस्ट को पढ़ने की जरूरत ना पड़े

और दोस्तों ऐसे ही मैं आप सभी के लिए और भी पोस्ट लिखते रहता हूं तो आप जरूर से हमारे इस वेबसाइट पर आएगा क्योंकि आपको यहां पर बहुत कुछ सीखने को Tech से WhatsApp से रिलेटेड मिलते रहता है

WhatsApp Ki A to Z Privacy Settings, WhatsApp All Privacy Settings 2022 Video

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button