How to Remove Autopay From Phonepe | Phonepe se Autopay Remove kaise kare ?
Phonepe se Autopay Remove kaise kare जब आप Netflix, Prime video, Spotify जैसी Apps का Subscription Phonepe App की मदद से लेते है. तब वह महिना खत्म होने के बाद मे खुद ही रिनू हो जाता है. और आपके खाते से पैसे काट लिए जाते है.

Contents
Introduction:-
Remove Autopay From Phonepe:- क्या आपने भी कभी किसी App, Game , OTT या अन्य किसी सामग्री का Monthly या Weekly Subscription लिया है. और वह हर महीने खुद ही आपके खाते से फिर से चालू हो जाता है. जिसके बाद से आप उसे बंद करना चाहते है. मगर आपको नहीं पता “How to Remove Autopay From Phonepe” या “Phonepe se Autopay Remove kaise kare” तो आज हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे, चलिए अब शुरू करते है.
Phonepe se Autopay Remove kaise kare
जब आप Netflix, Prime video, Spotify जैसी Apps का Subscription Phonepe App की मदद से लेते है. तब वह महिना खत्म होने के बाद मे खुद ही रिनू हो जाता है. और आपके खाते से पैसे काट लिए जाते है. जबकि आपको वह subscription किसी खास महीने के लिए ही लेना था, मगर आपने phonepe से autopay सेटिंग को बंद नहीं किया जिसके कारण आपके खाते से subscription पूरा होने के बाद पैसे काट लिए गए. तो यदि आप इस समस्या का हल पाना चाहते है इस सेटिंग को बंद करना चाहते है. तो यह बड़ा ही सरल और आसान है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
यह भी सीखे:–
How to change UPI pin in Hindi, Change UPI PIN PhonePe, GPay, PayTM
How to Remove Autopay From Phonepe
1- इसके लिए सबसे पहले फोन मे Phonepe App को ओपन करे.
2- इसके बाद यहाँ अपने profile लोगों पर क्लिक करे.
3- अब आपको यहाँ थोड़ा नीचे आने पर Autopay setting मिलती है, क्लिक करे.

4- अब यहाँ पर आपके सामने उन सभी Apps की लिस्ट आती है जिनका आपने subscription लिया हुआ है. आप जिसे हटाना चाहते है, क्लिक करे.

5- इसके बाद आपको यहाँ पर Active और Pause के दो विकल्प मिलते है. जिसका मतलब आपको अच्छे समझना जरूरी है.

दिए गए Pause विकल्प का मतलब क्या है?
यह Pause का विकल्प आपको इस लिए दिया जाता है. की जिससे आप अपने द्वारा लिए गए Subscription की समय सीमा को निर्धारित कर सके. यदि आपका कोई subscription 10 तारिक को खत्म होना है. तो आप यहाँ पर 9 तारिक का समय सेट कर सकते है. वह समय आने पर आपका Subscription खुद ही रुक जाएगा. इसका एक फायदा यह होता है. यदि आप भविष्य मे कभी इस subscription को चालू करना चाहते है तो यही से ही कर सकते है. तो subscription को रोकने का यह भी तरीका अच्छा है. यदि आपको लिए गए subscription को बिल्कुल ही हटाना है. तो उसके लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करे.

6- इसके बाद आपको नीचे आने पर Remove Autopay का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

7- अब आपके सामने एक pop-up message आता है जिसमे आपको confirm पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपका यह subscription हमेशा-हमेशा के लिए remove हो जाएगा.
निष्कर्ष:-Remove Autopay From Phonepe
आज के इस लेख मे हमने आपको एक बहुत ही जरूरी जानकारी दी है जिससे आप अपने पैसों को बहुत हद्द तक बचा सकते है. यदि आपके द्वारा लिया गया कोई भी subscription जो आपने phonepe app की मदद से लिया है. वह खुद ही autopay हो जाता है. तो उसे रोकने के यही दो तरीके है जो हमने आपको इस पोस्ट मे बताए है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.