How To

How to Upload full Pic on Instagram | Instagram Par Full Picture Upload kaise kare ?

कुछ यूजर्स अपने फोटो को पूरा अपलोड करने के लिए साइड मे व्हाइट पट्टी का सहारा लेते है. जोकी देखने मे कुछ खास अच्छा नहीं लगता है. इसलिए उनका फोटो वाइरल भी नहीं हो पाता है. तो अब आपको इंस्टाग्राम पर फुल पिक कैसे अपलोड करनी है उसके लिए हम आपको 3 तरीके बताने वाले है.

Introduction:-

Upload full Pic on Instagram:- Social Media से भरे इस दौर मे हर किसी का अपना एक सोशल मीडिया अकाउंट होता है. कोई यहाँ एनर्टैन करने के लिए अपना अकाउंट बनाता है तो कोई एनर्टैन होने के लिए, कोई पैसा कमाने के लिए अकाउंट बनाता है तो कोई टाइम पास करने के लिए, सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग अपने टेलेंट का भी पर्दसन करते है तो कई अपने दोस्तों के साथ कुछ अच्छे मोमेंट्स शेयर करने के लिए अपना अकाउंट बनाते है. Facebook, instagram आज के समय के सबसे ज्यादा इस्तेमाल कीये जाने वाले Apps जिन्हे लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है. अब यदि बात करे instagram को लेकर , तो यहाँ पर कुछ यूजर्स अपने फ़ोटोज़ को अपलोड करते है. जिसमे एक खास समस्या का सामना करना पड़ता है.

वह समस्या है आपके फोटो का आधा कटा हिस्सा अपलोड होना, या कहे की आपका फोटो फुल अपलोड नहीं हो पता है. कभी उसका नीचे का हिस्सा कट जाता है तो काभी ऊपर का सिर. ऐसे मे जो यूजर्स अपने फ़ोटोज़ को वाइरल होने के माध्यम से अपलोड करते है. उन्हे इंस्टाग्राम खुद ही किसी और को recommend नहीं करता है. क्यूंकी वह फोटो उसके फुल ratio के हिसाब से कट जाता है. तो यदि आप इस समय का समाधान चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

Instagram Par Full Picture Upload kaise kare

आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बार देखा होगा की कुछ फोटो या तो ऊपर से कटे होते है या नीचे से. वह फोटो पूरा अपलोड नहीं होता है. या फिर आपने खुद भी अपना फोटो अपलोड करके देखा होगा, जिसके बाद आपका फोटो पूरा अपलोड नहीं हो पता है. कुछ यूजर्स अपने फोटो को पूरा अपलोड करने के लिए साइड मे व्हाइट पट्टी का सहारा लेते है. जोकी देखने मे कुछ खास अच्छा नहीं लगता है. इसलिए उनका फोटो वाइरल भी नहीं हो पाता है. तो अब आपको इंस्टाग्राम पर फुल पिक कैसे अपलोड करनी है उसके लिए हम आपको 3 तरीके बताने वाले है. जिनसे आपको How to Upload full Pic on Instagram इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.

यह भी पढे:–

Kisi Ka Instagram Password Kaise Nikale | Kisi Dusre Ki ID Ka Password Kaise Pata Kare?

How to Upload full Pic on Instagram

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की इस लेख मे हम आपको 3 ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फोटो को फुल अपलोड कर सकते है. तो चलिए अब आगे बढ़ते है अपने पहले तरीके की ओर.

पहला तरीका-Upload full Pic on Instagram

वैसे तो पहला तरीका किसी ट्रिक के अंदर नहीं आता है यह एक सलाह है जो आप यदि मानते है तो आपका हर फोटो इंस्टाग्राम पर पूरा ही अपलोड होगा. इसके लिए आपको करना यह है की, जब कभी भी आप अपना कोई फोटो क्लिक करे तो उसे आप एक्स्ट्रा background को लेकर शूट करे. ताकि वह जब इंस्टाग्राम पर अपलोड हो तब वह 4:5 के ratio मे full बैठ सके. ऐसा करने से आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए अब आपको दूसरा तरीका बताते है.

दूसरा तरीका- Upload full Pic on Instagram

इसके लिए आपको अपने फोटो को Expand करना होगा जिसके लिए आपको एक Website की जरूरत पड़ेगी , जिसका नाम है uncrop, आइए स्टेप्स के माध्यम से समझते है.

1- सबसे पहले आपको गूगल मे Uncrop लिख कर सर्च करना होगा यह डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करे- Click Here

2- इसके बाद आपको यहाँ पर अपना वह फोटो अपलोड करना होगा.

3- इसके बाद आपके उस फोटो मे कुछ extra background add हो जाएगा. जिसके बाद आपको उसे डाउनलोड कर लेना है.

How to Upload full Pic on Instagram
How to Upload full Pic on Instagram

4- फोटो को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाग्राम को ओपन करे, और नीचे दिए गए प्लस के बटन पर क्लिक करे.

5- इसके बाद यहाँ से अपना वह फोटो चुने.

6- फोटो चुन लेने के बाद आपको यहाँ पर साइड मे एक फोटो पिच करने का बटन मिलता है, इस पर क्लिक करके अपने फोटो को अच्छे से सेट करे.

how to upload pic on instagram
how to upload pic on instagram

7- इसके बाद आपका फोटो पूरा का पूरा ही अपलोड होगा आधा अधूरा नहीं होगा.

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने इंस्टाग्राम पर फुल पिक को अपलोड कर सकते है. आइए अब अपने तीसरे तरीके की ओर बढ़ते है.

तीसरा तरीका- Upload full Pic on Instagram

दोस्तों यह तरीका भी दूसरे तरीके से मेल खाता है. बस फर्क इतना है वहाँ काम एक वेबसाईट से हो रहा था और इसमे यह काम एक App की मदद से किया जाएगा. जी हाँ दोस्तों इसके लिए आपको आपके गूगल प्ले स्टोर से Snapseed एप को डाउनलोड करना होगा या आप इसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है.

इस App को डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले फोन मे इस App को डाउनलोड करके ओपन कर लीजिए.

2- अब आपको यहाँ पर एक Plus का बटन मिलता है, क्लिक करके फोन की gallery से अपने उस फोटो को चुने.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे दिए गए एक Tools के बटन पर क्लिक करना होगा.

4- अब यहाँ पर आपके समाने बहुत सारे विकल्प आते है यहाँ पर आपको एक Expand का बटन मिलता है, क्लिक करे.

How to Upload full Pic on Instagram
Upload full Pic on Instagram

5- अब आपको यहाँ पर धीरे धीरे से इस फोटो को बड़ा कर लेना है.

6- इससे यह होगा की इस फोटो का बैकग्राउंड बढ़ जाएगा और यह आसानी से पूरा अपलोड होगा.

7- ऐसा कर लेने के बाद इसे यहाँ से save करे.

8- फोटो को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाग्राम को ओपन करे, और नीचे दिए गए प्लस के बटन पर क्लिक करे.

9- इसके बाद यहाँ से अपना वह फोटो चुने.

10- फोटो चुन लेने के बाद आपको यहाँ पर साइड मे एक फोटो पिच करने का बटन मिलता है, इस पर क्लिक करके अपने फोटो को अच्छे से सेट करे.

11- इसके बाद आपका फोटो पूरा का पूरा ही अपलोड होगा आधा अधूरा नहीं होगा.

तो दोस्तों कुछ इस तरह से भी आप अपने फोटो को इंस्टाग्राम पर फुल अपलोड कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको इंस्टाग्राम की एक खास समस्या Upload full Pic on Instagram का हल बताया है जिसमे हमने आपको 3 तरीके बताए है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button