How ToYouTube

YouTube Par Video Kaise Upload Kare | YouTube Par Video Kaise Dale ?

YouTube Par Video Kaise Upload Kare – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की youtube par video kaise dale, ये तो आप सभी को पता ही होगा की आज के समय सभी लोग youtube की तरफ काफी आकर्षित होते जा रहे है ! जो अपना पूरा समय youtube पर ही video को देखकर ही बिता देते है ! जिसके चलते आज के समय इसी opportunity को देखते हुए बहुत से लोग इस youtube में अपना career बनाना चाहते है ! लेकिन सही से जानकारी न होने के कारन वो youtube video upload नही कर पाते है !

ऐसे में यदि आप भी youtuber बनना चाहते है लेकिन आपको नही पता की youtube me video kaise upload kiya jata hai, जिस कारन आपने video ही upload नही की और अपने career को शुरू होने से पहले ही आपने उसे बंद कर दिया ! ऐसे में यदि आप भी इसी समस्या का सामना कर रहे हो तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी समझा सके की youtube par video upload kaise kare without copyright.

Youtube par Video kaise Upload kare ?

यदि आप youtube video upload करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की youtube par video upload कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की youtube me video kaise upload kare.

  • सबसे पहले आपको google पर आ जाना है और उसके बाद आपको youtube लिख कर search करना है, search करते ही आपके सामने youtube की official website open हो जाएगी, आपको उसके उपर click करना है !
  • youtube website पर click करते ही आपके सामने youtube open हो जायेगा, जहाँ पर आपको right side में दिखाई दे रहे profile icon पर click करना होगा !
youtube pe video upload kaise kare
  • profile पर click करते ही आपके सामने कई सारे option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Your Channel पर click करना है !
  • Your Channel पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको top bar में right side दिखाई दे रहे Manage Videos वाले option पर click करना होगा !
  • Manage Videos पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको top में right side एक Creat का button यानि की option दिखाई देगा,  अब आपको उसके उपर click करना है और उसके बाद Upload Videos वाले option पर click कर देना है !
youtube me video kaise upload kiya jata hai
  • Upload Videos पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Select File पर click करना है !
  • Select File पर click करते ही आप अपने File Explorer में आ जाओगे, अब आपके जिस भी drive में video पड़ी है जिसको आप upload करना चाहते हो आपको उसको ढूंड कर उसके उपर click कर देना है !
youtube par video upload kaise kare without copyright
  • video पर click करते ही आपके youtube chennel में video upload हो जाएगी, अब आपको उस video के लिए SEO के अनुसार Keywords place करना है !
Youtube par Video kaise dale
  • इसके बाद आपको अपने Discription में भी Video से Related Keywords add करने होंगे ! इसके बाद आपको screen को थोडा निचे और scrawl करना होगा, जहाँ पर आपको video का Thumnail add करने का भी option मिलेगा !
  • अब आपको video के thumbnail को upload करने के लिए व् लगाने के लिए आपको simple Upload Thumbnail वाले option पर click करना होगा ! Upload Thumbnail पर click करते ही आप सीधे फिर से अपने File Explorer में आ जाओगे, जहाँ पर आप अपने Thumbnail को select कर सकते है ! Thumbnail select करते ही आपके video में लग जायेगा !
Youtube par Video kaise Upload kare
  • इसके बाद आपको थोडा और निचे आना है, जहाँपर आपको 2 option दिखाई देंगे, पहला Yes, it’s made for kids और दूसरा No, it’s not made for kids
No, it’s not made for kids
  • यदि आप छोटे बच्चो के लिए videos बना रहे हो तो आप Yes, it’s made for kids वाले option पर click करना है, या फिर आप इसको बिना select किये ऐसे ही छोड़ सकते है ! इसके बाद आपको Show More वाले option पर click करना है !
  • Show More पर click करते ही आपके सामने कुछ और extra option दिखाई देंगे ! जहाँ पर आपको थोडा निचे की तरफ crawl करने के बाद Tags का option दिखाई देगा !
  • याद रहे, यहाँ पर आपको अपनी videos से जुड़े tags को add करना होगा, tags add करने के बाद आपको next button पर click करना है !
Youtube par Video kaise Upload kare (2)

YouTube Par Video Kaise Dale ?

  • next button पर click करते ही आपके सामने एक new page आ जायेगा, जहाँ पर आपको फिर से bottom में right side दिखाई दे रहे next button पर click कर देना है !
  • next button पर click करते ही आपके सामने एक और new page open होगा, जहाँ पर आपको फिर से next button पर click कर देना है !
  • next button पर click करते ही आपके सामने एक और new page open होगा, जहाँ पर आपको कुछ option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Public option पर click कर देना है और उसके बाद आपको Publish button पर click कर देना है !
youtube me video kaise upload kiya jata hai (2)
  • Publish button पर click करते ही आपकी video Publish हो जाएगी !

Read More: Paytm Debit Card kaise banaye ?

Read More: Spam Call Block Kaise Karte Hain ?

FAQ in Hindi

Q.1. Youtube पर video upload कैसे करे ?

youtube पर video upload करने के लिए आपको सबसे पहले youtube में जाना होगा और उसके बाद creat button पर click करके upload पर click करना है और video को select कर लेना है और उसके बाद आप थंबनेल को भी select करके upload button पर click कर सकते है !

Q.2. youtube पर video upload करने का सही समय क्या है ?

youtube पर video upload करने का सही समय सुबह 9 से 11 और शाम को 6 से 9 बजे तक होता है, जिस बिच सबसे अधिक मात्रा में youtube पर user active होते है !

Q.3. youtube चेंनेल कितने दिनों में grow होता है ?

यदि आपके youtube चेंनेल मेंviews नही आ रहे है तो ऐसे में जब आप अपने चेंनेल पर 100 से 150 videos upload कर देते है तो youtube खुद आपके चेंनेल पर इम्प्रैशन भेजना शुरू कर देता है ! जिससे की आपका चेंनेल grow होने लगता है !

1 मिलियन views पर youtube कितना भुगतान करता है ?

ऐसा अभी तक कोई फिक्स नही हुआ की youtube 1 मिलियन का कोई fix amount देता हो !

मैं आशा करता हूँ,आप सभी को youtube me video kaise upload kare व् youtube pe video upload kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Back to top button