How To

YouTube Try searching to get started Problem 100% working Solution

क्या आपके भी YouTube ऐप खोलते ही Try searching to get started प्रॉब्लम आ रहा है. तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि इस समस्या को ठीक कैसे करना है.

यूट्यूब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है. हमें कुछ सीखना हो, जानना हो, देखना हो या कुछ ढूंढना हो. तो हम यूट्यूब पर ही आते हैं. यहां सब कुछ समझना बहुत आसान होता है. क्योंकि यहां वीडियो के माध्यम से चीज़े बताई जाती हैं. लेकिन क्या हो कि जब आप अपना यूट्यूब खोलें और आपके होम फीड में जहां बहुत तरह के वीडियो आपको दिखाई देते हैं. वहां Try searching to get started दिखाई देने लगे. और कोई वीडियो दिखाई ही ना दे.

इसके बाद हो सकता है कि आप यूट्यूब को बार-बार रिफ्रेश करेंगे और तंग होकर app को बंद करके फिर से शुरू करेंगे. लेकिन आप जितनी बार यूट्यूब ऐप को बंद करके यह करेंगे. यह समस्या खत्म नहीं होने वाली है. आपके होम फीड में फिर भी वही दिखाई देगा.

Homepage में नहीं दिखाई देगा कोई वीडियो

इस मैसेज के साथ यूट्यूब के होम पेज पर यानी होम फीड पर आपको कोई भी वीडियो देखने को नहीं मिलेगा. यह यूट्यूब यूजर्स के लिए काफी परेशानी वाली बात हो सकती है. क्योंकि हमें एक तरह से आदत हो चुकी है कि हम जिस तरह के कंटेंट देखते हैं. हमारे होम पेज में ठीक उसी तरह के कंटेंट हमारे लिए उपलब्ध होते हैं. और जब भी हम अपना यूट्यूब खोलते हैं. तो उस तरह के कंटेंट को पाकर हम वीडियो देखने लगते हैं. लेकिन इस तरह से होम फीड में कोई वीडियो का ना होना. हमें परेशान कर सकता है.

क्यों आता है Try searching to get started का मैसेज और नहीं दिखता है कोई वीडियो

असल में यह किसी तरह की समस्या नहीं है. इस मैसेज के साथ यूट्यूब आपका इंटरेस्ट समझना चाहता है. जब आप यूट्यूब खोलते हैं और इस तरह से होम फीड को ब्लेंक पाते हैं और कोई वीडियो दिखाई नहीं देता है. इसका मतलब यूट्यूब आपका इंटरेस्ट नहीं समझ पा रहा है. यूट्यूब यह जानना चाहता है कि आप किस तरह के वीडियो को देखना पसंद करेंगे. तो इसे ठीक करने के लिए क्या करें. इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा.

Try searching to get started Problem

यह पोस्ट भी पढ़े: Top 10 YouTubers in Jharkhand, Jharkhand Top YouTuber List

एक मिनट में ऐसे करें इसे ठीक

आप अपने यूट्यूब पर ट्ट्राय सर्चिंग टू गेट स्टार्टेड का मैसेज देखकर थक चुके हैं. अपने रिफ्रेश कर के भी देख लिया और यूट्यूब ऐप को बंद करके फिर से शुरू करके भी देख लिया. लेकिन यह समस्या खत्म नहीं हो रही है. तो 1 मिनट में कैसे इसका सॉल्यूशन करना है. वह हम आपको बता दें. इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है. आपको यूट्यूब के सर्च ऑप्शन में जाना है. और अपने इंटरेस्ट का कोई टॉपिक लिखना है और सर्च करना है. जैसे अगर आप हिंदी में टेक रिलेटेड बेहतर अपडेट्स को जानना चाहते हैं तो आप सर्च बॉक्स में जाकर Sikhe all in Hindi सर्च कर सकते हैं.

इसके बाद आपको Sikhe all in Hindi यूट्यूब चैनल के कई सारे वीडियो दिखाई देंगे. इसके बाद आपको किसी भी वीडियो को प्ले कर लेना है. और उस वीडियो को लाइक कर देना है और यूट्यूब को और बेहतर समझ देने के लिए उस वीडियो पर कमेंट भी कर सकते हैं. अब इससे यूट्यूब को आपका इंटरेस्ट का पता चल जाएगा. यूट्यूब यह समझ पाएगा कि आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड लेटेस्ट अपडेट वाले वीडियो में इंटरेस्ट है. जिसके बाद यूट्यूब आपको इसी तरह के वीडियो आपके होम पेज पर सजेस्ट करने लगेगा.

इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है. उस वीडियो को देखने के बाद लाइक और कमेंट करने के बाद, आपको अपने होम पेज पर आना है. और एक बार रिफ्रेश कर देना है. जिसके बाद यूट्यूब के होम पेज पर आपको आपके इंटरेस्ट का वीडियो दिखने लगेगा. और इस तरह से आपको आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन मिल जाएगा.

दुबारा न हो ऐसी समस्या इसके लिए क्या करें

यह प्रॉब्लम उन यूजर्स को ज्यादा परेशान करने वाली है. जो अपने यूट्यूब के watch history को क्लियर रखना पसंद करते हैं. जब आप अपने वॉच हिस्ट्री को क्लियर करते हैं. तो यूट्यूब को आपका इंटरेस्ट नहीं समझ में आता है. क्योंकि यूट्यूब आपके होम पेज पर सजेशन तभी दिखा पाएगा. जब उसको आपके वीडियो का डाटा पता हो. लेकिन अगर आप सब कुछ क्लीन करके रखेंगे. हिस्ट्री में कोई भी वीडियो नहीं होगा.

तो यह यूट्यूब के लिए ठीक वैसे ही होगा. जैसे खाली ब्लैक बोर्ड होता है. जिस पर कुछ लिखा हुआ नहीं होता है. इससे यूट्यूब को आपका इंटरेस्ट का पता नहीं चलता है. तो अगर आप यह चाहते हैं कि Try searching to get started समस्या दोबारा ना हो. इसके लिए आपको अपने वॉच हिस्ट्री में से अगर जरूरत है तो सारे वीडियो को डिलीट करते हुए उन वीडियो को रहने दें जो आपके प्योर इंटरेस्ट का है. इससे यूट्यूब आपका इंटरेस्ट समझ पाएगा और उस तरह के वीडियो आपके होम पेज में दिखा पाएगा.

वीडियो देख कर करें ठीक

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button