Instagram Par Last Seen Kaise Hide Kare | Instagram Par Active off Kaise Kare
Instagram Par Last Seen Kaise Hide Kare – इंस्टाग्राम में लास्ट सीन हाईड करने के लिए इंस्टाग्राम App के अंदर फिर Settings and Privacy में Messages and story replies के अंदर आपको 'Activity Status' को Off करना होगा.
Instagram Par Last Seen Kaise Hide Kare – Instagram Activity Not Showing के लिए आपको अपने instagram में आकर 3 लाइन पर क्लिक करके settings and privacy पर क्लिक करना है. अब आपको massages and story replies वाले आप्शन पर जाकर इनेबल बटन को डिसएबल कर देना है. इसके बाद आपका Online Activity हाईड हो जायेगा.
आज का युग डिजिटल युग है और ऐसे में सभी लोग अपने आप को धीरे धीरे ऑफलाइन से ऑनलाइन की तरफ shift कर रहे है और ऐसे में Instagram पर सबसे ज्यादा पोपुलर हो रहा है, जिसके चलते लोग पूरा दिन Instagram पर ऑनलाइन रहते है, जिस कारन आप दुसरो को ऑनलाइन दिख जाते हो, लेकिन आप चाहते हो की आप ऑनलाइन होते हुए भी किसी को ऑनलाइन न दिखे तो ऐसे में आपको Instagram Offline Setting करनी होगी.
Contents
Instagram Par Active off Kaise Kare
इंस्टाग्राम App को ओपन करें. प्रोफाइल पर क्लिक करे, अब ऊपर तीन लाइन ऑप्शन पर टैप करें. इसके Settings and Privacy को ओपन करें. थोड़ा सा नीचे की ओर थोड़ा स्क्रॉल करें Messages and story replies इसके ऊपर टैप करें. यहां से Activity Status को ऑफ (Off) कर दें.
Instagram Par Last Seen Kaise Hide Kare
इंस्टाग्राम में लास्ट सीन हाईड करने के लिए इंस्टाग्राम App के अंदर फिर Settings and Privacy में Messages and story replies के अंदर आपको ‘Activity Status’ का ऑप्शन होगा. बस इसे ही Off करना है. फिर आपका Instagram last seen ऑफ हो जायेगा, और आपका लास्ट सीन हाइड हो जाएगा.
ऐसे में आपको नही पता है की Instagram Par Offline Chat Kaise Kare या फिर How To Hide Instagram Online Mark. जिस कारन आप गूगल पर Instagram Green Dot Not Showing In Hindi व् Instagram Pe Online Kaise Hide Kare या फिर Instagram Show Activity Status Option Not Showing को कैसे फिक्स करे आदि लिख कर सर्च कर रहे हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Active Status Insta Me Kaise Off Kare के बारे में बता सकेगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको Instagram Me Online Hide Kaise Kare New Update के बारे में बारीकी से बता सके.
Instagram Par Online Hide Kaise Kare ?
यदि आप भी Instagram Green Dot Turn Off करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Instagram Activity Kaise Hide Kare तो ऐसे में आप निचे दिए गये पॉइंट्स को step by step को फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से Instagram Show Activity Status Off कैसे करे के बारे में बता सके और आप खुद से ही अपने instagram online activity को हाईड कर सको.
- सबसे पहले आपको अपने instagram में आ जाना है और उसके बाद आपको profile वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद 3 लाइन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको settings and privacy पर क्लिक करना है.
Note – अभी हाल में ही instagram में अपडेट आया है, जिसके चलते Instagram Activity Status setting account center से हट कर massages and story replies के अंदर चली गयी है.
- इसके बाद आपको massages and story replies पर क्लिक करना है.
- अब आपको show activity status वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Read More: Gmail Mobile Number Kaise Change Kare | Gmail Account Me Mobile Number Kaise Change Kare ?
- इसके बाद आपको show activity status का बटन इनेबल दिखाई देगा. जिसको आपको डिसएबल कर देना है. इसके बाद आपका instagram online show होना बंद हो जायेगा.
निष्कर्ष:
Instagram Par Last Seen Kaise Hide Kare – इंस्टाग्राम में लास्ट सीन हाईड करने के लिए इंस्टाग्राम App के अंदर फिर Settings and Privacy में Messages and story replies के अंदर आपको ‘Activity Status’ को Off करना होगा. फिर आपका Instagram पर Last Seen Hide हो जाएगा.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Instagram Par Offline Kaise Dikhe या फिर Instagram Par Active Hide Kaise Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.