Breaking NewsNews

Viksit Bharat Sampark WhatsApp Message Real or Fake जानें क्या मामला

हाल ही में लोगों को उनके व्हाट्सएप पर Viksit bharat sampark की ओर से एक WhatsApp Message आ रहा है. और लोग जानना चाहते है कि ये है क्या?

हाल ही में लोगों को उनके व्हाट्सएप पर Viksit bharat sampark की ओर से एक मैसेज आ रहा है. जिसके डीपी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है. और Viksit bharat sampark के बगल में ग्रीन टिक भी है जो कि यह बताता है कि यह अकाउंट या चैनल व्हाट्सएप के द्वारा वेरीफाइड है. लेकिन यह मैसेज देख हर कोई जानना चाहते है कि Viksit Bharat Sampark WhatsApp Message Real or Fake आइए बिस्तार में जाने इस मैसेज के बारे में.

Viksit Bharat Sampark WhatsApp Message क्या है?

यह मैसेज आप सभी को vikasit bharat sankalp yatra के अन्तर्गत जिन जिन को भारत सरकार के द्वारा सरकारी लाभ प्राप्त हुवा है, या जिन्होंने ayushman bharat card या उज्ज्वला योजना (LPG गैस कनेक्शन) का लाभ उठाए है, उनसे उस योजना का सर्वे लेने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है.

यह पोस्ट भी पढ़े: SSLC Roll Number Kya Hota Hai | SSLC Roll Number Kya Hai ?

इस मैसेज में लिखा होता है – “नमस्ते,
यह संदेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा भेजा गया है। कृपया अपनी भाषा चुने/ Please select your language.

इसके नीचे हिंदी, English और See all options के विकल्प दिखाई देते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि यह पूरा मैसेज आपको English में प्राप्त हुआ हो. तो आईए जानते हैं कि यह मैसेज किस बारे में है. आखिर यह मैसेज है क्या.

Viksit Bharat Sampark WhatsApp Message
Viksit Bharat Sampark WhatsApp Message

किनको मिल रहा है Viksit bharat sampark whatsapp message

अगर आप इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर यह मैसेज आपको क्यों मिला है. तो आपको बता दे कि यह मैसेज लगभग देश के हर नागरिक को मिल रहा है. भले ही वह मैसेज उनकी क्षेत्रीय भाषा में हो.

Viksit bharat sampark whatsapp message real or fake क्या है सच

हमने अपनी ओर से की गई जांच में यही पाया है कि यह मैसेज पूरी तरह से सही है. और यह भारत सरकार के द्वारा सर्वे का एक तरीका है. जिसके माध्यम से इस तरह का मैसेज भेजा जा रहा है. और इसमें भारत सरकार की प्रमुख योजनाएं मुख्य तौर पर उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड (ayushman bharat card) जैसी योजनाओं से संबंधित सर्वे की जा रही है.

इसमें सर्वे से संबंधित वही सवाल किए जाते हैं. जो योजनाएं भारत सरकार के द्वारा एक आम नागरिक के लिए शुरू किया गया है. इसलिए इसे Viksit bharat sampark नामक अभियान का नाम दिया गया है. आप यह समझ सकते हैं कि इस मैसेज के माध्यम से भारत सरकार भारत की विकास यात्रा को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. यह किसी भी तरीके से Fake whatsapp message नहीं है और ना ही यह कोई scam है. बशर्तें आप यह ध्यान में रखें कि भेजने वाले अकाउंट के बगल में वेरीफाइड ग्रीन टिक का निशान हो और डीपी में नरेंद्र मोदी जी की फोटो लगी हो. और उसके साथ ही जब आप Viksit bharat sampark नाम पर क्लिक करेंगे तो आपको डिटेल में यह भी दिख जाएगा कि यह भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा यह भेजा गया है.

अगर इस मैसेज का रिप्लाई नहीं देंगे तो क्या होगा?

जैसा कि हमने बताया कि यह एक तरह का सर्वे है, आपसे योजना के तरह ही कुछ सवाल किए जाएँगे की भारत सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसी मुख्य तौर पर उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना का. तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप इसे जवाब देंगे या नहीं, अगर रिप्लाई करके सर्वे पूरा करते है, तो सरकार की इस मुहिम कहाँ कहाँ तक पहुँच पायी है यह आकड़ा उनके तक पहुँच सकती है.

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.
Back to top button