Breaking NewsEducation

इस वजह से हुआ postponed UPPSC PCS 2024 prelims exam, जाने फिर कब होगा UP PCS Exam 2024 Date

UPPSC PCS 2024 prelims exam postponed जी हाँ दोस्तों अभी अभी की सबसे बड़ी update यही है कि 17 मार्च वाली परीक्षा को स्थगि कर दिया गया है.

UPPSC PCS 2024 prelims exam postponed: उत्तर प्रदेश में पिछली दो मुख्य परीक्षाएं जिसमें लाखों छात्र परीक्षा में बैठे थे. वह क्वेश्चन आउट होने के आरोप के वजह से कैंसिल की जा चुकी है. जिसका फिर से एग्जाम होना है. इसके बाद आगामी होने वाली परीक्षा को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है. कि UPPSC PCS Pre 2024 परीक्षा को स्थगित (UPPSC PCS Pre 2024 Exam Postponed) कर दिया गया है. यानी अब जो 17 मार्च को होने वाली थी वह 17 मार्च को नहीं होगी.

यह पोस्ट भी पढ़े: UP RO ARO Exam Cancel हो गया आइए जाने कब है UP RO ARO Re Exam Date

इस वजह से हुआ UPPSC PCS 2024 prelims exam postponed

सभी परीक्षार्थी जानना चाहते है कि UPPSC PCS 2024 prelims exam को क्यों स्थगित किया गया है. बता दें कि इसको लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिस में सिर्फ इतना ही बताया गया है कि 17 मार्च को जो परीक्षा आयोजित होने वाली थी. वह किन्ही कारणों से नहीं हो पा रही है. अब यह परीक्षा संभवतः जुलाई महीने में आयोजित की जाएगी. यहां ध्यान देने वाली बात है कि आयोग ने अपने नोटिस में परीक्षा के नहीं होने का कारण और ‘अपरिहार्य कारण’ बताया है. जो स्पष्ट नहीं है.

UPPSC PCS 2024 prelims exam postponed

अब कब होगा UP PCS Exam 2024 Date

बात अगर इसके एग्जाम की की जाए तो उसे नोटिस में यह भी कहा गया है इस 17 मार्च को होने वाली एग्जाम को स्थगित किया गया है. और संभवतः अब यह परीक्षा जुलाई महीने में होगी. जिसकी सूचना समय रहते सभी परीक्षार्थियों को दे दी जाएगी.

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button